Advertisment

Kunickaa Sadanand Son Ayaan : कुनिका सदानंद और कुमार सानू के रिश्ते बेटे अयान लाल ने खोले पुराने राज़, बताया ‘टॉक्सिक’

रियलिटी शोज़ : टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों बिग बॉस 19 में अपनी मौजूदगी को लेकर खूब चर्चा में हैं. शो में आने से ठीक पहले उन्होंने अपने विवादित ...

New Update
Kunickaa Sadanand son Ayaan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kunickaa Sadanand’s son Ayaan  : टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद(Kunickaa Sadanand in bigg boss 19) इन दिनों बिग बॉस 19 में अपनी मौजूदगी को लेकर खूब चर्चा में हैं. शो में आने से ठीक पहले उन्होंने अपने विवादित अफेयर को लेकर बड़ा खुलासा किया था. दरअसल, उन्होंने बताया कि वह मशहूर सिंगर कुमार सानू (Kumar sanu relationship) के साथ छह साल तक रिलेशनशिप में रहीं, जबकि उस वक्त कुमार सानू (Kumar sanu wife) अपनी पहली पत्नी रीता भट्टाचार्य के साथ शादीशुदा थे. यह रिश्ता हमेशा चर्चा का विषय बना रहा. अब पहली बार उनके बेटे अयान लाल ने भी इस रिश्ते और अपनी मां की पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है.

बेटे अयान ने कहा – ‘मां तलाक के बाद अकेली हो गई थीं’

Kunickaa Sadanand's Son

अयान लाल ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी मां कुनिका सदानंद तलाक (Kunickaa Sadanand divorce) के बाद बेहद अकेली हो गई थीं. उस समय वह रिश्तों और साथ की बहुत ज्यादा भूखी थीं. अयान ने साफ कहा कि, “जब मेरे पास गर्लफ्रेंड्स थीं, तब मां के पास बॉयफ्रेंड्स थे.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कई अच्छे लोग उनकी मां की जिंदगी में आए और गए. कुछ बहुत अच्छे हसबैंड मटीरियल थे, तो कुछ अच्छे फादर मटीरियल, लेकिन अंत में किसी के साथ रिश्ता टिक नहीं पाया.

कुमार सानू के साथ रिश्ते को बताया ‘टॉक्सिक’

Who Is Kunickaa Sadanand?

अयान ने खुलासा किया कि उनकी मां का सिंगर कुमार सानू के साथ अफेयर भले ही कुछ साल चला हो, लेकिन यह रिश्ता बेहद ‘टॉक्सिक’ था. उन्होंने कहा कि मां कुमार सानू को आज भी एक गायक के तौर पर बहुत पसंद करती हैं और उनके गाने गुनगुनाती रहती हैं, लेकिन एक इंसान के तौर पर वह अब उन्हें पसंद नहीं करतीं. अयान ने बताया कि, “मां ने मुझे साफ कहा कि यह रिश्ता टॉक्सिक था, बहुत ही टॉक्सिक.”

‘लोगों ने गलत समझा रिश्ता 27 साल का चला’

Bigg Boss 19

अयान ने यह भी स्पष्ट किया कि लोग यह कह रहे हैं कि कुनिका सदानंद और कुमार सानू का रिश्ता (Kumar Sanu relationship with Kunickaa Sadanand) 27 साल तक चला, लेकिन हकीकत अलग है. असल में उनकी मां 27 साल की उम्र में इस रिश्ते में आई थीं. यह रिश्ता कुछ साल चला और जब वह 35 साल की थीं, तब उन्होंने अयान को जन्म दिया.अयान ने आगे कहा कि उनकी मां ने स्वीकार किया कि कुमार सानू कभी उनके लिए बहुत अहम शख्स थे. वह उन्हें अपना ‘सोलमेट’ मानती थीं. मां ने उनसे कहा कि हर किसी को जिंदगी में एक बार ऐसा प्यार जरूर महसूस करना चाहिए, जो दिल से गहराई तक जुड़ा हो. लेकिन उन्होंने साफ माना कि यह रिश्ता किसी भी लिहाज से हेल्दी नहीं था.

मां और बेटे के बीच खास बॉन्ड

Bigg Boss 19 contestant Kunickaa Sadanand

अयान ने बताया कि उन्होंने और उनकी मां ने अक्सर रिश्तों को लेकर बातें की हैं. उन्होंने कहा कि मां कभी भी ऑब्सेसिव नहीं रही हैं और हर रिश्ते को खुलेपन के साथ जिया है. अयान के मुताबिक, उनकी मां ने कई उतार-चढ़ाव झेले हैं, लेकिन हमेशा मजबूत रहीं.

FAQ

Q1. कुनिका सदानंद सदानंद कौन हैं?
कुनिका सदानंद सदानंद टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया है और हाल ही में बिग बॉस 19 में नज़र आईं.

Q2. क्या कुनिका सदानंद सदानंद और कुमार सानू का अफेयर था?
हाँ, खुद कुनिका सदानंद ने स्वीकार किया था कि वह करीब 6 साल तक मशहूर गायक कुमार सानू के साथ रिलेशनशिप में थीं, जबकि उस वक्त वह शादीशुदा थे.

Q3. कुनिका सदानंद सदानंद के बेटे अयान लाल ने क्या कहा?
अयान लाल ने खुलासा किया कि उनकी मां का रिश्ता कुमार सानू के साथ बहुत टॉक्सिक था. उन्होंने यह भी कहा कि मां तलाक के बाद अकेली थीं और साथ चाहती थीं.

Q4. क्या अयान लाल की मुलाकात कभी कुमार सानू से हुई है?
नहीं, अयान ने बताया कि उनकी कभी कुमार सानू से मुलाकात नहीं हुई. हालांकि, वह उनके बेटे जान कुमार सानू से मिले हैं.

Q5. क्या कुनिका सदानंद सदानंद ने कुमार सानू को अपना सोलमेट माना था?
जी हाँ, अयान के अनुसार, उनकी मां ने एक समय कुमार सानू को अपना सोलमेट माना था और कहा था कि हर इंसान को ऐसा प्यार ज़िंदगी में एक बार जरूर महसूस करना चाहिए.

Q6. लोग क्यों कहते हैं कि यह रिश्ता 27 साल चला?
अयान ने साफ किया कि यह गलतफहमी है. दरअसल, उनकी मां 27 साल की उम्र में कुमार सानू के साथ रिलेशनशिप में आई थीं. रिश्ता केवल कुछ साल चला.'

 Kunickaa Sadanand affair with Kumar Sanu | Salman Khan 

Read More

Sunita Ahuja on Govinda : गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का खुलासा "हर हीरोइन से......"

Shirya Saran Birthday : खूबसूरती, अदाकारी और डांस से सजी एक चमकदार जर्नी

Dhanashree Verma Rise and Fall Show: तलाक के बाद फिर विवादों में धनश्री वर्मा, रियलिटी शो में आहना कुमरा ने लगाया ‘विक्टिम कार्ड’ का आरोप

Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand dating history: कुनिका की डेटिंग हिस्ट्री कुमार सानू से सुनील सिकंद तक, जानें डिटेल्स

Advertisment
Latest Stories