Advertisment

Sunjay Kapur Estate Row: संजय कपूर की मां के आरोपों पर Priya Sachdev ने दिया जवाब

ताजा खबर: प्रिया सचदेव ने अपनी सास रानी कपूर के आरोपों का जवाब दिया. संजय कपूर की मां ने प्रिया पर आरोप लगाया था कि उन्होंने संजय की संपत्ति की असली जानकारी छिपाई है.

New Update
Sunjay Kapur Estate Row
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sunjay Kapur Property Case: दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) के निधन के बाद उनके परिवार में वसीयत और संपत्ति को लेकर मतभेद लगातार बढ़ते जा रहे है. हाल ही में संजय कपूर की मां रानी कपूर (Rani Kapur) ने अपनी बहू प्रिया कपूर (Priya Sachdev) पर आरोप लगाया था कि उन्होंने संजय की संपत्ति (Sunjay Kapur property case) की असली जानकारी छिपाई है. (Sanjay Sachdev mother accuses Priya of hiding assets)   वहीं अब प्रिया सचदेव ने अपनी सास रानी कपूर के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कोर्ट में बताया कि रानी अभी भी अपने निजी खर्चों के लिए कंपनी से 21 लाख रुपये से अधिक निकाल रही हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे वह संजय के जीवन में करती थीं.

Advertisment

Sunjay Kapur Property Controversy : ₹30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद गहराया, करिश्मा कपूर के वकील ने प्रिया सचदेव को किया बेनकाब

प्रिया सचदेव ने रानी कपूर पर किया पलटवार (Priya Sachdev hits back at Rani Kapur)

Priya Sachdev

आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई की, (Sunjay Kapur estate row) जिसमें संजय कपूर की पिछली शादी से हुए बच्चों करिश्मा कपूर के बच्चों के दावे शामिल हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि प्रिया ने उनके पिता की वसीयत में जालसाजी की है. सुनवाई के दौरान, प्रिया के लीगल काउंसल ने रानी के इस आरोप का जवाब दिया कि उन्होंने उनकी प्रॉपर्टी की असली जानकारी छिपाई है. इस हफ्ते की शुरुआत में, रानी के वकील ने दावा किया था कि प्रिया ने कोर्ट से ज़रूरी फाइनेंशियल डिटेल्स छिपाईं और कहा था कि ऐसा शक है कि फंड विदेश ट्रांसफर किए गए होंगे.

Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल

प्रिया सचदेव के वकील ने की रानी कपूर के आरोपों की आलोचना

Priya Sachdev

वहीं प्रिया के वकील राजीव नायर ने रानी कपूर के आरोपों की आलोचना करते हुए कहा, “मैंने एसेट्स की एक डिटेल्ड लिस्ट फाइल की है और हर ट्रांज़ैक्शन एसेट्स की लिस्ट में है. कोई पैसा विदेश नहीं ले जाया गया है”.वकील ने  इस आरोप को “बेबुनियाद और लापरवाही भरा” बताया.

Karisma Kapoor: Sunjay Kapur की 30,000 करोड़ की संपत्ति पर शुरु हुआ विवाद, बच्चों संग दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची करिश्मा कपूर

रानी कपूर हर महीने लेती हैं 21.5 लाख (Rani Kapur earns Rs 21.5 lakh per month)

Sunjay Kapur

इसके साथ- साथ प्रिया सचदेव की लीगल टीम ने रानी कपूर के इस आरोप के बारे में भी बात की कि संजय को 60 करोड़ की सैलरी मिल रही थी. वकील ने दावा किया, “मिस्टर कपूर साल 2023-24 में AIPL0 में डायरेक्टर थे, जब उन्हें उस फाइनेंशियल ईयर के लिए 10 करोड़ की सैलरी मिली थी. उस फाइनेंशियल ईयर के लिए, उन्हें 50 करोड़ का एक बार का बोनस भी मिला था. उसमें से 23.5 करोड़ का TDS काटा गया और उन्हें 36.5 करोड़ हाथ में मिले. उसमें से 28.5 करोड़ लंदन में अचल संपत्ति, प्रॉपर्टी खरीदने पर खर्च किए गए”. लीगल टीम ने दावा किया कि रानी कपूर भी उनकी कंपनी, सोना कॉमस्टार की होल्डिंग फर्म AIPL से पैसे निकालती रहती हैं. रानी कपूर खुद AIPL से हर महीने 21.5 लाख लेती हैं, “और उनके पर्सनल खर्चे ठीक वैसे ही दिए जा रहे हैं जैसे संजय के ज़िंदा रहने पर दिए जाते थे. सौतेली बेटी जैसा बर्ताव तो बहुत हुआ”.

Karisma Kapoor की बेटी समायरा की बात सुन कोर्ट ने लगाई फटकार

संजय कपूर की संपत्ति को लेकर काफी समय से हो रहा हैं झगड़ा (Sunjay Kapur property controversy)

Sunjay Kapur

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का गुरुवार, 12 जून 2025 को लंदन में निधन (Sunjay Kapur Death) हो गया था. संजय कपूर के निधन के बाद, 30,000 करोड़ रुपये के उत्तराधिकार विवाद को लेकर नए घटनाक्रम सामने आए हैं. 

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. प्रिया सचदेव और रानी कपूर का मामला क्या है? (What is the dispute between Priya Sachdev and Rani Kapur about?)

संजय कपूर के निधन के बाद वसीयत और संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद चल रहा है. इसी विवाद के दौरान रानी कपूर ने प्रिया पर कई आरोप लगाए थे, जिनका अब प्रिया ने कोर्ट में जवाब दिया है.

2. प्रिया सचदेव ने कोर्ट में क्या जवाब दिया? (What did Priya Sachdev say in court?)

प्रिया ने दावा किया कि रानी कपूर कंपनी से अब भी 21 लाख रुपये से अधिक अपने निजी खर्चों के लिए निकाल रही हैं, जैसा वह संजय कपूर के जीवनकाल में भी करती थीं.

3. रानी कपूर ने प्रिया पर क्या आरोप लगाए थे? (What allegations did Rani Kapur make earlier?)

रानी कपूर ने संपत्ति और कंपनी के पैसों के गलत इस्तेमाल को लेकर प्रिया पर आरोप लगाए थे.

4. क्या यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है? (Is the matter still under court proceedings?)

हाँ, संपत्ति और वसीयत को लेकर परिवार के बीच कानूनी विवाद अभी जारी है.

5. संजय कपूर कौन थे? (Who was Sanjay Kapur?)

संजय कपूर एक दिवंगत बिजनेसमैन थे, जिनकी मृत्यु के बाद परिवार में संपत्ति को लेकर मतभेद बढ़ गए.

Tags : Priya Sachdev | Sunjay Kapur Death | sunjay kapur family | Sunjay Kapur property fued | Sunjay Kapur Property Dispute 

संजय मिश्रा-महिमा चौधरी की 'Durlabh Prasad Ki Doosri Shadi' का ट्रेलर आउट

Advertisment
Latest Stories