/mayapuri/media/media_files/2025/10/16/sunny-sanskari-ki-tulsi-kumari-2025-10-16-17-42-05.png)
ताजा खबर: वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं. भले ही यह फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन बेहद कमजोर साबित हो रहा है. वहीं, इसी दिन रिलीज हुई रिषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने धमाकेदार कमाई कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
Read More : कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ में खलनायक बने गुलशन देवैया बोले – “मुझे कहा गया लग्जरी कार लो, इमेज बनेगी"
ओपनिंग ठीक, लेकिन रफ्तार थमी
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BODJhNjliODEtZmI0Yy00MzIwLTk3NjUtYzg4OGU2N2ExN2JmXkEyXkFqcGc@._V1_-943253.jpg)
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे लगा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस की घोड़ी साबित होगी. पहले हफ्ते के अंत तक फिल्म ने कुल 41.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया.दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई लगातार घटती चली गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13वें दिन इसका कलेक्शन 1.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि 14वें दिन बुधवार को फिल्म केवल 66 लाख रुपये ही जुटा पाई.
बजट से अब भी दूर
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2025/10/Sunny-Sanskari-Ki-Tulsi-Kumari-Worldwide-Collection-2-1-203231.jpg)
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. लेकिन 14 दिनों के बाद इसका कुल कारोबार मात्र 53.76 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है.यानी कि फिल्म अब भी अपने बजट से करीब 6 करोड़ रुपये दूर है. अगर आने वाले दिनों में कलेक्शन नहीं बढ़ा, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप मानी जा सकती है.
Read More :गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी, सुनीता संग तलाक की खबरों पर बोले – “उसे बच्ची की तरह समझना पड़ता है”
कहानी और निर्देशन बने कमजोरी
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2025/10/Sunny-Sanskari-Ki-Tulsi-Kumari-Box-Office-Day-8-712091.jpg)
फिल्म की सबसे बड़ी समस्या इसकी कहानी और निर्देशन बताई जा रही है.हालांकि वरुण धवन और जान्हवी कपूर की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने पसंद किया है, लेकिन फिल्म का कंटेंट ‘पुराने बॉलीवुड फॉर्मूले’ पर आधारित होने के कारण दर्शकों को नया कुछ नहीं मिला.क्रिटिक्स ने भी फिल्म को मिश्रित समीक्षा (mixed reviews) दी है — कुछ ने इसकी भावनात्मक कहानी की तारीफ की, तो कुछ ने कहा कि फिल्म में “फ्रेशनेस” की कमी है.
Read More :बिग बॉस 19 में फूटा अमाल मलिक का गुस्सा, फरहाना पर फेंकी थाली
‘कांतारा’ ने छीनी चमक
/mayapuri/media/post_attachments/hi/img/2025/09/kaantara-1758984042-658149.jpg)
इस फिल्म के लिए सबसे बड़ी चुनौती रही ‘कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’.रिषभ शेट्टी की इस फिल्म ने महज दो हफ्तों में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है.‘कांतारा’ की लहर के बीच ‘सनी संस्कारी...’ दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में नाकाम रही.‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण और जान्हवी के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं.फिल्म को अभी एक हफ्ते का समय है खुद को संभालने के लिए, क्योंकि दिवाली के बाद कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं — जिनमें सबसे चर्चित है ‘थामा’.
FAQ
Q1. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज डेट क्या है?
यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Q2. फिल्म में मुख्य कलाकार कौन-कौन हैं?
फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Q3. फिल्म का कुल बजट कितना है?
इस फिल्म का बजट लगभग ₹60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
Q4. 14वें दिन ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई कितनी रही?
रिपोर्ट्स के अनुसार, 14वें दिन (बुधवार) फिल्म ने सिर्फ ₹66 लाख रुपये की कमाई की है.
Q5. अब तक ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ है?
14 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग ₹53.76 करोड़ रुपये रहा है.
Read More :प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी देना चाहते हैं एजाज खान ?
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari| Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari cast | Kantara 2 | kantara 2 budget
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)