Advertisment

Sushmita Sen Boyfriend: सुष्मिता सेन को पसंद है 22 कैरेट का हीरा, Rohman Shawl बोले 'एक दिन .......'

ताजा खबर: रोहमन शॉल, जो कभी अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में थे, ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की बात साझा की. उन्होंने स्वीकार किया

New Update
Sushmita Sen Boyfriend
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: रोहमन शॉल, जो कभी अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में थे, ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की बात साझा की. उन्होंने स्वीकार किया कि वह आज भी सुष्मिता सेन के पसंदीदा हीरे को खरीदने में सक्षम नहीं हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में रोहमन ने हीरों के प्रति अपने लगाव और सुष्मिता की पसंद के बारे में खुलकर बात की.

Sushmita SenBoyfriend Rohman Shawl

जब रोहमन से पूछा गया कि क्या उन्होंने या सुष्मिता ने एक-दूसरे को कभी हीरे गिफ्ट किए हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “जिस हिसाब के उनको डायमंड पसंद हैं, अभी मेरी औकात नहीं इतना बड़ा खरीदने की. तो जिस दिन उस लायक बनूंगा, इंशाल्लाह ज़रूर खरीदूंगा.” उन्होंने आगे कहा कि सुष्मिता का पसंदीदा डायमंड 22 कैरेट का है, जो बहुत ही महंगा है और उसे कमाने के लिए अभी वक्त लगेगा.

रोहमन की ईमानदारी और सादगी (Sushmita Sen boyfriend)

Sushmita Sen

इस बातचीत से साफ झलकता है कि रोहमन शॉल कितने जमीन से जुड़े और ईमानदार इंसान हैं. उन्होंने न सिर्फ अपनी सीमाओं को स्वीकार किया बल्कि यह भी जताया कि अगर कभी उन्हें मौका मिले और वे उस स्तर पर पहुंचें, तो वह जरूर सुष्मिता को वह हीरा गिफ्ट करना चाहेंगे. यह उनके दिल में अब भी सुष्मिता के लिए इज्जत और स्नेह को दर्शाता है.

सुष्मिता और रोहमन का रिश्ता (Sushmita Sen And Rohman Shawal Relationship)

Sushmita Sen

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने कई वर्षों तक एक-दूसरे को डेट किया. हालांकि, दिसंबर 2021 में सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके ब्रेकअप की घोषणा की थी. उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “हम दोस्त बनकर शुरू हुए थे, दोस्त रहेंगे!!! रिश्ता काफी पहले खत्म हो गया था… प्यार बना हुआ है!!!” इस पोस्ट से यह साफ जाहिर हुआ कि दोनों ने अपने ब्रेकअप को बेहद परिपक्वता और सम्मान के साथ स्वीकार किया. यही वजह है कि ब्रेकअप के बाद भी दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है, चाहे वह कोई फैमिली फंक्शन हो या मीडिया इवेंट.

सुष्मिता सेन का करियर (Sushmita sen movies)

Sushmita Sen

सुष्मिता सेन ने हाल ही में वेब सीरीज़ “ताली: बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी” में शानदार अभिनय किया था. इस बायोपिक ड्रामा में उन्होंने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभाई थी. इस रोल के लिए उनकी खूब सराहना हुई और यह उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बन गया.

mother Sushmita Sen | Sushmita Sen affair | Sushmita Sen Boyfriend | sushmita sen news | sushmita sen movies | Rohman Shawl Sushmita sen

Read More

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Video: रणबीर और आलिया की लंदन वेकेशन की झलक ने जीता फैंस का दिल, वायरल हुआ 'ट्विर्ल गर्ल' वीडियो

Drishyam 3 Update :‘दृश्यम 3’ को लेकर बढ़ा विवाद, मलयालम डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने Ajay Devgn की टीम को दी कानूनी चेतावनी

Farah Khan Cook: फराह खान और उनके कुक दिलीप की जोड़ी बनी इंटरनेट सेंसेशन, दिलीप की कहानी ने जीते लोगों के दिल

Ajay Devgn Viral Photo:अजय देवगन पर टूटा ट्रोलर्स का कहर, Shahid Afridi संग तस्वीर वायरल होने पर उठे सवाल

Advertisment
Latest Stories