/mayapuri/media/media_files/W6oEpDUp1Hu6JxuZKayi.png)
ताजा खबर : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन एक फेमस हैं. उन्होंने न सिर्फ अपने शुरुआती दिनों में दिलों पर राज किया बल्कि आज भी बड़े और ओटीटी स्क्रीन पर कमाल कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी आगामी वेब श्रृंखला, हॉटस्टार स्पेशल्स कर्मा कॉलिंग की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिलहाल वह इस सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं और इसी बीच एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
रवीना टंडन ने रिजेक्ट कर दी थी 'आर्या'
इस बातचीत के दौरान रवीना ने खुद को लालची एक्ट्रेस का टैग भी दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने पास आने वाले हर प्रोजेक्ट को करना चाहती हैं लेकिन वह आर्या नहीं कर पाईं. रवीना ने आगे बताया कि वह राम और निखिल के साथ काम करना चाहती हैं. अभिनेता ने कहा, "मैं वास्तव में राम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. खैर, मैंने राम को आर्या न करने का कारण समझाया था और वह समझ गए."
कर्म कॉलिंग पर रवीना टंडन
इस इंटरव्यू में रवीना ने अपनी आने वाली वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह दो असफल प्रयासों के बाद रुचि के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने रुचि के पहले दो शो न करने को भी याद किया और कहा कि वह इससे पहले भी रुचि का शो हंड्रेड नहीं कर पाई थीं.
सुष्मिता सेन
Read More:
Ankita Lokhande ने Vicky Jain पर Ayesha Khan को दिया धक्का *
विक्रम भट्ट ने सुष्मिता सेन संग अफेयर की बात कबूली
नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' को मिले कुंभकरण और कैकेयी
रजनीकांत की फैन फॉलोइंग से खीजे पड़ोसी,जानिए आखिर क्या है पूरा मामला