/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/suspense-thriller-movies-on-ott-2025-07-19-11-14-02.jpg)
ताजा खबर: मनोरंजन की दुनिया में सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों का एक अलग ही क्रेज होता है. दर्शक उन फिल्मों को खास पसंद करते हैं, जिनमें कहानी के हर मोड़ पर एक नया रहस्य हो और अंत तक सस्पेंस बना रहे. अगर आप भी इस वीकएंड पर अपने घर में आराम से बैठकर कुछ थ्रिलिंग और रोमांचक देखना चाहते हैं, तो बॉलीवुड की ये चुनिंदा थ्रिलर फिल्में आपकी सूची में जरूर होनी चाहिए. आइए जानते हैं ऐसी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में, जिन्हें आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.
1. A Wednesday – Netflix पर
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी. इसमें नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, जिमी शेरगिल और पराग त्यागी जैसे दमदार कलाकार हैं. यह फिल्म एक आम आदमी की असाधारण कहानी को दिखाती है, जो सिस्टम को झकझोर देता है. फिल्म का हर दृश्य दर्शकों को कुर्सी से बांधकर रखता है. इसकी कहानी, संवाद और निर्देशन सभी प्रशंसा के पात्र हैं.
2. Special 26 – Netflix पर
2013 में आई इस फिल्म का निर्देशन भी नीरज पांडे ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, जिमी शेरगिल और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म 1987 में हुई ओपेरा हाउस डकैती से प्रेरित है, जिसमें कुछ लोग नकली सीआईडी अधिकारी बनकर व्यापारियों और राजनेताओं से नकली छापेमारी कर लूट करते हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट, अभिनय और सस्पेंस इसे खास बनाते हैं.
3. Drishyam and Drishyam 2 – Disney+ Hotstar पर
अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू अभिनीत यह फिल्म एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है, जो एक अप्रत्याशित घटना के बाद मुश्किलों में फंस जाता है. 2015 में आई यह फिल्म थ्रिलर और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण है. इसका सीक्वल ‘दृश्यम 2’ 2022 में रिलीज हुआ और वह भी दर्शकों को खूब पसंद आया. दोनों फिल्मों में रहस्य और थ्रिल अंत तक बरकरार रहता है.
4. Chup revenge of the artist – ZEE5 पर
आर. बाल्की द्वारा निर्देशित 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म कुछ अलग ही विषय पर आधारित है. इसमें दुलकर सलमान, सनी देओल, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट नजर आते हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फिल्म समीक्षकों को उनका गलत आकलन करने पर निशाना बनाता है. यह एक अनोखा प्लॉट है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है.
5. Mili – Netflix पर
जान्हवी कपूर की यह फिल्म एक थ्रिलिंग अनुभव देती है. यह 2022 में रिलीज हुई और मथुकुट्टी जावियर द्वारा निर्देशित है. यह मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो एक कोल्ड स्टोरेज में फंस जाती है और वहां से निकलने की उसकी जद्दोजहद को दिखाया गया है. जान्हवी के अभिनय की खूब सराहना हुई थी.
6. forensic – ZEE5 पर
विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे स्टारर यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है, जो 2022 में रिलीज हुई थी. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म फोरेंसिक साइंस के जरिए एक सीरियल किलर की पहचान और पकड़ की कहानी पर आधारित है. फिल्म की गति और रहस्य दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं.
Suspense thriller bollywood movies, suspense thriller bollywood films, a wednesday, drishyam, forensic, chup revenge of the artist, mili, special 26|Suspense-Thriller Movies On OTT