Advertisment

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Nidhi Bhanushali:‘सोनू’ फेम निधि का खुलासा तारक मेहता छोड़ने का नहीं है कोई पछतावा, बोलीं " रिश्ता और...."

ताजा खबर: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से घर-घर में मशहूर हुईं निधि भानुशाली ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपने शो छोड़ने के फैसले को लेकर खुलकर बात की

New Update
Nidhi Bhanushali
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से घर-घर में मशहूर हुईं निधि भानुशाली ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपने शो छोड़ने के फैसले को लेकर खुलकर बात की. निधि ने बताया कि उन्होंने 'सोनू' के किरदार से शो में एक लंबा वक्त बिताया और वह अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा. शो छोड़ना उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि वह भावनात्मक रूप से उससे जुड़ी हुई थीं. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला पूरी तरह से व्यक्तिगत और क्रिएटिव कारणों से लिया था, ना कि किसी आर्थिक या विवादास्पद वजह से.

TMKOC's Nidhi Bhanushali

चिंता जरूर थी

nidhi bhanushali

निधि ने कहा कि जब उन्होंने शो छोड़ा, तब थोड़ी चिंता जरूर थी कि इतने लंबे समय तक किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा रहने के बाद अलग होना मुश्किल हो सकता है, लेकिन सब कुछ बहुत सहज रहा और जो कुछ भी हुआ, वह अब याद रखने लायक भी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए सबसे जरूरी था शो से मिली सीख, रिश्ते और वह अनुभव, जिसे वह अपने जीवन में आगे भी साथ लेकर चलेंगी. निधि ने इस दौरान यह भी बताया कि शो में काम करने के दौरान उन्होंने कई अच्छे दोस्त बनाए और उन सभी के साथ आज भी उनका अच्छा रिश्ता है.

फैसले पर कोई अफसोस नहीं है

nidhi bhanushali

इस इंटरव्यू में उन्होंने यह साफ तौर पर कहा कि उन्हें अपने फैसले पर कोई अफसोस नहीं है और वह आज भी हर दिन को ईश्वर का आशीर्वाद मानती हैं. उनके अनुसार, जीवन में आगे बढ़ने के लिए बदलाव जरूरी होते हैं और उन्होंने जो फैसला लिया, वह उनके आत्मविकास और रचनात्मक संतुष्टि के लिए सही था. निधि भानुशाली की ये बातें साफ दर्शाती हैं कि वह एक परिपक्व सोच रखने वाली कलाकार हैं, जो अपने फैसलों के साथ पूरी तरह संतुष्ट हैं.

Nidhi Bhanushali | Nidhi Bhanushali as sonu | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah | taarak mehta ka ooltah chashmah cast | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Controversy | taarak mehta ka ooltah chashmah crew | Dilip Joshi | Disha Vakani

Read More

Ravi Dubey In Ramayana: लक्ष्मण बने रवि दुबे ने शेयर की सेट की झलक, Ranbir Kapoor के साथ दिखी 'राम-लक्ष्मण' की केमिस्ट्री

Kangana Ranaut and R Madhavan Movie: कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी 10 साल बाद लौटेगी बड़े पर्दे पर?

Priyanka Chopra Birthday:रंगभेद, रिजेक्शन और राइजिंग स्टारडम, प्रियंका ने इस तरह संभाली अपने करियर की गाडी, जाने यहाँ

Bhumi Pednekar Weight Loss: 30 किलो वजन घटाकर भूमि पेडनेकर बनीं फिटनेस आइकन, जानिए उनकी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी

Advertisment
Latest Stories