/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/kangana-ranaut-and-r-madhavan-movie-2025-07-18-15-54-51.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की बहुचर्चित और फैन्स की फेवरेट जोड़ियों में से एक कंगना रनौत और आर माधवन (Kangana Ranaut and R Madhavan) की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली है. इन दोनों कलाकारों ने ‘तनु वेड्स मनु’ (Tanu Weds Manu) और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ (Tanu Weds Manu Returns) जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा था और अब पूरे 10 साल बाद एक बार फिर ये जोड़ी दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.
नई फिल्म ‘सर्कल’ में साथ आएंगे नज़र
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना रनौत और आर माधवन (Kangana Ranaut and R Madhavan Film) एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘सर्कल’ (Film Circle) में साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट किया जा रहा है. फिल्म का निर्माण टाइडेंट आर्ट के बैनर तले किया जा रहा है और निर्माता रवींद्रन हैं.
सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर होगी कहानी
‘सर्कल’ को एक बेहद अनोखा और पहले से अलग तरह का साइकोलॉजिकल थ्रिलर बताया जा रहा है. प्रोड्यूसर रवींद्रन ने फिल्म की पुष्टि करते हुए बताया कि यह फिल्म थ्रिलर कैटेगरी में एक बिल्कुल नई अनुभव देने वाली फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को चौंकाने वाले ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे.फिल्म की कहानी, किरदार और मूड को रहस्य और मनोवैज्ञानिक उलझनों से भरा बताया जा रहा है. कंगना और माधवन जैसे संजीदा कलाकार इस फिल्म को और भी रोमांचक बना देते हैं. दोनों ही कलाकार अपने-अपने रोल्स में गहराई और सच्चाई लाने के लिए जाने जाते हैं.
शूटिंग लोकेशन
फिल्म ‘सर्कल’ की शूटिंग भारत की कई खूबसूरत और विविध लोकेशनों पर की गई है. इनमें ऊटी, जयपुर, चेन्नई और हैदराबाद शामिल हैं. हाल ही में फिल्म के अंतिम दृश्य हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक क्लब ‘इल्यूजन’ में शूट किए गए. निर्माता के अनुसार फिल्म अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और जल्द ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा की जा सकती है.
कंगना और माधवन की वापसी को लेकर उत्साह
कंगना रनौत और आर माधवन के प्रशंसकों के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है. 10 साल के लंबे अंतराल के बाद इन दोनों की जोड़ी एक अलग जॉनर की फिल्म में वापसी कर रही है. ‘तनु वेड्स मनु’ की कॉमेडी और रोमांस के बाद अब दर्शकों को इस जोड़ी की थ्रिलर अंदाज में झलक देखने को मिलेगी.जहां कंगना अपने बिंदास और इंटेंस अभिनय के लिए जानी जाती हैं, वहीं आर माधवन का सौम्य और सधा हुआ परफॉर्मेंस उन्हें हर रोल में यादगार बना देता है. ऐसे में ‘सर्कल’ के लिए दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.
kangana ranaut news | Kangana Ranaut upcoming film | r madhavan films | r madhavan images | r madhavan instagram | r madhavan latest news
Read More
KBC 17: क्या वाकई एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये ले रहे हैं Amitabh Bachchan? जानिए सच