/mayapuri/media/media_files/2025/07/31/bigg-boss-19-teaser-2025-07-31-22-34-42.png)
ताजा खबर: टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन जल्द ही छोटे पर्दे पर धमाल मचाने वाला है. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दर्शकों का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच रहा है. शो का पहला प्रोमो और टीजर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें सलमान खान एक बार फिर दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बार की थीम और फॉर्मेट कुछ अलग और नया है, जो दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आ रहा है.
सलमान खान की सरकार – क्या होगा नया ट्विस्ट?
शो के टीजर में सलमान खान एक नेता की वेशभूषा में नजर आते हैं, जो दर्शकों को संबोधित करते हैं और कहते हैं – "दोस्तों और दुश्मनों, हो जाओ तैयार क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार. बहुत मज़ा होने वाला है यार." इस लाइन से यह साफ है कि इस बार शो की कमान घरवालों के हाथ में दी जाएगी. इसका अर्थ है कि ‘बिग बॉस’ हाउस में कोई एक कप्तान या सुपर पावर नहीं होगी, बल्कि सभी घरवाले मिलकर निर्णय लेंगे.यह फॉर्मेट दर्शकों के लिए पूरी तरह नया होगा क्योंकि अब तक बिग बॉस का घर या तो खुद शो कंट्रोल करता था या एक कप्तान के जरिए आदेश चलता था. लेकिन इस बार सामूहिक निर्णय प्रक्रिया और राजनीति जैसे टर्न्स शो को और दिलचस्प बना देंगे.
कब से शुरू हो रहा है बिग बॉस 19?
प्रोमो में सलमान खान का लुक, संवाद और अंदाज देख दर्शक बेहद उत्साहित हैं. प्रोमो में राजनीति का माहौल, झंडे, पोस्टर और तकरार की झलक देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सीजन विवाद, मनोरंजन और चालाकी का जबरदस्त मिक्स होने वाला है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 19' 24 अगस्त 2025 से ऑनएयर होगा. हर साल शो सितंबर-अक्टूबर में शुरू होता था, लेकिन इस बार यह जल्दी आ रहा है. खास बात ये है कि यह सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन हो सकता है, क्योंकि यह लगभग 6 महीने यानी जनवरी 2026 तक चलने की उम्मीद है.
कौन होंगे कंटेस्टेंट?
हालांकि मेकर्स ने कंटेस्टेंट की ऑफिशियल लिस्ट अभी तक जारी नहीं की है, लेकिन कुछ नाम जो चर्चाओं में हैं, वे हैं:
मीरा देओस्थले (टीवी एक्ट्रेस)
लता सबरवाल
अपूर्वा मुखीजा (सोशल मीडिया पर्सनालिटी)
पूरव झा (यूट्यूबर)
नील मोटवानी
अरहान अंसारी
शशांक व्यास
खुशी दुबे (चाइल्ड एक्ट्रेस से ट्रांसफॉर्म हुईं)
शरद मल्होत्रा
मून बनर्जी
गौरव तनेजा उर्फ 'फ्लाइंग बीस्ट'
राम कपूर और गौतमी कपूर जैसे पावर कपल को भी अप्रोच किया गया है
इन नामों से साफ है कि इस बार शो में टीवी से लेकर सोशल मीडिया के चर्चित चेहरों तक की मौजूदगी रहेगी.
दर्शकों को क्या मिलेगा?
इस बार शो में दर्शकों को मिलेगा:
राजनीति के रंग
सामूहिक निर्णय
नए-नए टास्क
रिश्तों की बदलती परछाइयाँ
और सलमान खान का चटपटा तड़का
टीजर से यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार ड्रामा, इमोशन, स्ट्रैटेजी और एंटरटेनमेंट चार गुना ज्यादा होने वाला है.
'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Grand Premiere Date | Bigg Boss 19 Full Details | bigg boss 19 date | Bigg Boss 19 contestants list 2025 | Bigg Boss 19 New Promo | Bigg Boss 19 Premier Date
Read More
Bollywood Couples Turned Film Producers: ये बॉलीवुड कपल्स अब फिल्म निर्माता के रूप में मचा रहे धमाल
Kiara Advani Birthday:कभी बनना चाहती थीं पत्रकार, आज हैं बॉलीवुड की टॉप स्टार