वेतन समानता के बारे में पूछे गए सवाल पर Tabu ने दिया रिएक्शन

ताजा खबर: तब्बू की 2 अगस्त 2024 को फिल्म और मैं कहां दम था रिलीज हुई. इस बीच तब्बू से फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों से समान वेतन को लेकर सवाल किया गया.

Tabu
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

तब्बू (Tabu) बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं.  वहीं तब्बू की 2 अगस्त 2024 को फिल्म और मैं कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) रिलीज हुई. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आए. इस बीच तब्बू से फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों से समान वेतन को लेकर सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि यही सवाल उन लोगों से भी पूछा जाना चाहिए जो पुरुष कलाकारों को अधिक भुगतान कर रहे हैं.

समान वेतन को लेकर तब्बू ने शेयर किए अपने विचार

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने समान वेतन के बारे में बात करते हुए कहा, “हर मीडियाकर्मी महिला से वेतन समानता के बारे में पूछेगा. हर पत्रकार सिर्फ महिला से पूछेगा, ‘आप जानते हैं कि एक पुरुष को ज्यादा भुगतान किया जाता है, आपको कम भुगतान किया जाता है. तो आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं? आप उस व्यक्ति से क्यों नहीं पूछते जो उन्हें ज्यादा भुगतान कर रहा है? मैं इस सवाल का जवाब कैसे दे सकती हूं?’ जब तक कि आप सिर्फ यह कहकर उद्धरण को सनसनीखेज नहीं बनाना चाहते, ‘मुझे इससे नफरत है कि मुझे कम भुगतान किया जा रहा है,’ बस इतना ही. मैं या तो यह कह सकती हूं  मुझे जो भुगतान किया जा रहा है, उससे मैं संतुष्ट हूं.’ आप पुरुष एक्टर से क्यों नहीं पूछते कि आपको ज्यादा भुगतान क्यों किया जा रहा है?”

तब्बू ने कही ये बात

Tabu Celebrates Singlehood and Personal Growth at 52 - The Statesman

वहीं तब्बू ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे  कहा, “यह एक दिलचस्प दृष्टिकोण होगा. यह पूरा सौंदर्य दृष्टिकोण, मुझे लगता है कि तब ज्यादा दिलचस्प होता है जब इसके लिए कोई बाहरी लेंस होता है. सुंदरता या शारीरिकता हमेशा उस लेंस के संदर्भ में होती है जिस पर वह होती है.”

2 अगस्त को रिलीज हुई औरों में कहां दम था

फिल्म 'औरों में कहां दम था' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध

औरों में कहां दम था का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है और यह अजय देवगन और तब्बू की 10वीं फिल्म है.  फ़िल्म में जिमी शेरगिल, सयाजी शिंदे, शांतनु माहेश्वरी, सई मांजरेकर भी हैं. फ्राइडे फिल्मवर्क्स प्रोडक्शन, औरों में कहां दम था का निर्माण नरेंद्र हीरावत, कुमार मंगत पाठक (पैनोरमा स्टूडियोज), संगीता अहीर और शीतल भाटिया द्वारा किया गया है. फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.

'औरों में कहां दम था' की कहानी

Auron Mein Kahan Dum Tha Review: आज से 30 साल पहले बनानी चाहिए थी ये फिल्म,  अजय देवगन की पिक्चर में कितना दम? | Auron Mein Kahan Dum Tha full review in

'औरों में कहां दम था' कृष्ण (अजय देवगन) और वसुधा (तब्बू) की परिपक्व प्रेम कहानी है. शांतनु माहेश्वरी ने अजय देवगन का किरदार निभाया है और सई मांजरेकर ने तब्बू के बचपन का किरदार निभाया है. इस फिल्म में दो बिछड़े प्रेमियों का दर्द दिखाया गया है. कहानी एक मधुर मेलोडी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. प्रेमी युगल की भूमिका में शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर की जोड़ी को भी पसंद किया गया.

Read More:

Bigg Boss OTT 3 जीतने पर सना मकबूल ने दिया रिएक्शन, कहा, 'मैं जीतने..'

कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan ने मुंडवाया सिर, दिखाया बालों का झड़ना

इस एक्शन-थ्रिलर से अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं समर्थ जुरेल

Bigg Boss OTT 3: टॉप 5 में बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनेगी कृतिका

#Tabu #Ajay Devgn and Tabu #ajay devgn tabu films
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe