/mayapuri/media/media_files/2025/04/30/rz1QxNAMLhTVZW4zONky.jpg)
Tamannaa Bhatia Joins Vvan-Force of the Forest: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी बैक टू बैक फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर इन दिनों जान्हवी कपूर के साथ परम सुंदरी की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास लोक थ्रिलर, वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट (Sidharth Malhotra Film Vvan-Force of the Forest) भी हैं जिसका एलान हाल ही में किया गया था. वहीं अब फिल्म वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट की फीमेल एक्ट्रेस (Vvan-Force of the Forest Actress) के नाम की भी घोषणा हो चुकी हैं. बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'वीवन' (Vvan) यानी वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट में तमन्ना भाटिया की एंट्री हो चुकी हैं.
लाल साड़ी में नंगे पैर जंगल की ओर भागती दिखी तमन्ना भाटिया (Tamannaa Bhatia Joins Sidharth Malhotra film Vvan)
आपको बता दें मेकर्स ने आज, 30 अप्रैल को वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट का मोशन वीडियो शेयर किया हैं जिसमें उन्होंने तमन्ना भाटिया की घोषणा की हैं. वीडियो क्लिप में तमन्ना भाटिया का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था. हालांकि, वह लाल साड़ी में नंगे पैर जंगल की ओर भागती हुई दिखाई दे रही थीं. वह वीडियो में एक दीया भी जलाती हैं और एक बोर्ड पर आती हैं, जिस पर लिखा है, "चेतावनी: सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है". इस मोशन वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "भारतीय पौराणिक कथाओं और रहस्यवाद में निहित, वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट इतिहास और लोककथाओं के पन्नों से सीधे एक कहानी को सामने लाता है. इस शक्तिशाली कथा में @tamannaahspeaks का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हुई - अपने आप में एक शक्ति, जो पहले कभी नहीं देखी गई स्क्रीन पर कमान संभालने के लिए तैयार है".
जंगल में दौड़ते दिखे थे सिद्धार्थ मल्होत्रा
वहीं कुछ हफ्तों पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लोक थ्रिलर वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट का पोस्टर शेयर किया था जिसमें हम धोती पहने एक आदमी को जंगल में दौड़ते हुए देख सकते हैं. वह अपने हाथ में एक फायर स्टैंड पकड़े हुए है. “@arunabhkumar और @deepakmishra18 द्वारा निर्देशित, एक पावरहाउस टीम के साथ इस लोक थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. 2025 में बड़े पर्दे पर आप सभी को ‘VVAN – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ का अनुभव कराने का बेसब्री से इंतजार है".
साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म 'वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' (Vvan-Force of the Forest release on 2026)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में तमन्ना भाटिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म एक लोक थ्रिलर है, जिसका सह-निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा करेंगे, जो पंचायत के निर्देशक भी हैं और टीवीएफ के संस्थापक अरुणाभ कुमार हैं. फिल्म इस साल जून में फ्लोर पर आने की उम्मीद है और 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Sidharth Malhotra Upcoming Projects)
इस बीच अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा अगली बार निर्देशक तुषार जलोटा की रोमांटिक कॉमेडी, परम सुंदरी में दिखाई देंगे. यह फिल्म जान्हवी कपूर के साथ अभिनेता का पहला सहयोग है. यह 25 जुलाई, 2025 को एक नाटकीय रिलीज़ के लिए तैयार है. इसके अलावा एक्टर को रमेश तौरानी की रेस 4 के लिए माना जा रहा है. वह सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे. एक्टर राज शांडिल्य की अगले प्रोजेक्ट का भी हिस्सा हैं. दूसरी ओर तमन्ना भाटिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में रेंजर, राकेश मारिया की बायोपिक और बहुप्रतीक्षित सीक्वल नो एंट्री 2 शामिल हैं.
Tags : Vvan-Force of the Forest film | Vvan-Force of the Forest release date | Tamannaah Bhatia | tamannaah bhatia news | actor sidharth malhotra movies | Sidharth Malhotra news | sidharth malhotra new movie | Kiara Advani Sidharth Malhotra news
Read More:
Housefull 5 Teaser Out: कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर Housefull 5 के टीजर आउट