Advertisment

Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur ने Gaurav Khanna के सपोर्ट ना करने पर जताई नाराजगी

रियलिटी शोज़: बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद अशनूर कौर ने गौरव खन्ना के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हे गौरव से सपोर्ट की उम्मीद थी लेकिन उन्हें वह कभी नहीं मिला.

New Update
Bigg Boss 19
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) से बाहर हो चुकी हैं. शो के बाहर आने के बाद वह मीडिया से बातचीत कर रही हैं.  एक्ट्रेस अपने इंटरव्यू में शो के साथी कंटेस्टेंट्स पर अपने विचार शेयर कर रही हैं. वहीं घर से बाहर निकलने के बाद अशनूर कौर ने माना कि उन्हें गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) से सपोर्ट की उम्मीद थी लेकिन उन्हें वह कभी नहीं मिला क्योंकि एक्टर ने आखिर में गेम खेलना चुना.

Advertisment

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: घर से बेघर हुई Ashnoor Kaur, Tanya Mittal को टास्क में मारने की मिली सजा

बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद बोली अशनूर कौर (Ashnoor Kaur spoke after being eliminated from Bigg Boss 19)

Ashnoor Kaur and Gaurav Khanna

आपको बता दें कि अशनूर कौर ने बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं ऐसी इंसान नहीं हूं जो किसी से नाराज रहती हो. अगर कोई कमज़ोर या दुखी होता है, तो मैं अपने आप जाकर उनका हालचाल पूछती हूं".

Bigg Boss 19: Salman Khan ने Gaurav Khanna के गेमप्ले पर उठाए सवाल

गौरव खन्ना ने पहुंचा अशनूर कौर को दुख (Ashnoor Kaur reacts to Gaurav Khanna not supporting her)

Ashnoor Kaur and Gaurav Khannaअपनी बात को जारी रखते हुए अशनूर कौर ने कहा कि, “तान्या के साथ हुई घटना के दौरान, मुझे सच में नहीं पता था कि मैंने उसे दुख पहुंचाया है, यहां तक ​​कि जब मैं बिग बॉस 19 का घर छोड़ रही थी, तब भी मैंने तान्या से माफी मांगी थी, लेकिन गौरव खन्ना ने उस समय और उससे पहले मुद्दा उठाया, जिससे मुझे बहुत दुख पहुंचा”.

Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: टिकट टू फिनाले टास्क में गौरव खन्ना बने विनर

गौरव खन्ना ने नहीं किया एक्ट्रेस का सपोर्ट (Gaurav Khanna did not support the actress)

Ashnoor Kaur

इसके सााथ- साथ अशनूर ने  बताया कि गौरव खन्ना अक्सर दावा करते थे कि वह पब्लिक में भी उसी तरह बातें मानेंगे जैसे वह प्राइवेट में मानते थे, लेकिन उन्होंने एक बार भी उनके लिए खड़े नहीं हुए. एक्ट्रेस ने कहा, “एक भी बार मेरे नजरिए की तरफ इशारा नहीं किया गया या मेरा बचाव नहीं किया गया. जब कोई आपको दोस्त कहता है, तो थोड़े सपोर्ट की उम्मीद की जाती है.”

इस वजह से घर से बाहर हुई अशनूर कौर (Ashnoor Kaur was evicted from Bigg Boss 19 due to this reason)

शो के पहले फाइनलिस्ट को चुनने के टास्क में अशनूर, गौरव, प्रणीत और फरहाना कंटेस्टेंट थे. बाकी लोगों को उन्हें हराने की कोशिश करनी थी. इसका मतलब था लकड़ी की छड़ी के दोनों तरफ रखे कटोरों से लाल और हरा पानी गिराना. जब तान्या ने अशनूर के कटोरे गिरा दिए, तो अशनूर ने गुस्से में लकड़ी की छड़ी घुमाई, जिससे तान्या घायल हो गईं. हालांकि तान्या ने इस पर कोई हंगामा नहीं किया, लेकिन सलमान खान ने वीकेंड का वार पर अशनूर को डांटा और एक ज़रूरी नियम तोड़ने के लिए उन्हें बिग बॉस के घर से निकाल दिया.

कब होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले? (When will the grand finale of Bigg Boss 19 take place?)

Bigg Boss 19

यह बिग बॉस 19 का आखिरी वीकेंड का वार होगा क्योंकि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. यह शो JioHotstar पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे स्ट्रीम होगा. 

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. अशनूर कौर ने गौरव खन्ना के बारे में क्या कहा? (What did Ashnoor Kaur say about Gaurav Khanna?)

अशनूर कौर ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि गौरव खन्ना उनका सपोर्ट करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

2. अशनूर को उनसे सपोर्ट की उम्मीद क्यों थी? (Why did Ashnoor expect support from Gaurav Khanna?)

उनके बीच प्रोफेशनल बॉन्ड और आपसी समझ को देखते हुए अशनूर को लगता था कि गौरव उनका समर्थन करेंगे.

3. क्या अशनूर ने गौरव खन्ना पर सीधा आरोप लगाया? (Did Ashnoor criticise Gaurav Khanna directly?)

नहीं, उन्होंने सीधा आरोप नहीं लगाया, लेकिन अपनी निराशा ज़रूर जताई.

4. क्या यह बात बिग बॉस 19 से जुड़ी है? (Was this related to her Bigg Boss 19 journey?)

हाँ, बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद ही अशनूर ने यह प्रतिक्रिया दी.

5. फैंस की क्या प्रतिक्रिया है? (How have fans reacted?)

फैंस की राय बंटी हुई है—कुछ अशनूर के साथ हैं, जबकि कुछ को यह मुद्दा छोटा लगता है।

Tags : Gaurav Khanna Net Worth | Gaurav Khanna On Bigg Boss 19 | Gaurav Khanna wife | anupamaa Actor Gaurav Khanna | Ashnoor Kaur Exclusive Interview | Ashnoor Kaur in bigg boss | Actor Ashnoor Kaur | 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 BIG TWIST

Advertisment
Latest Stories