/mayapuri/media/media_files/2025/12/29/thalapathy-vijay-2025-12-29-12-45-11.jpg)
Thalapathy Vijay: साउथ के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रेसिडेंट थलापति विजय (Thalapathy Vijay)की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग एक बार फिर देखने को मिली. अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त विजय रविवार रात चेन्नई लौट रहे थे, तभी एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के बीच अचानक धक्का-मुक्की जैसी स्थिति बन गई, जिससे कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गई और इसी दौरान थलापति विजय संतुलन खोकर लड़खड़ा गए. हालांकि तुरंत मौजूद सिक्योरिटी ने हालात संभाले और एक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसके बाद फैंस ने भी राहत की सांस ली.
एयरपोर्ट पर लड़खड़ाकर गिरे थलपति विजय (Thalapathy Vijay mobbed by fans on Chennai airport)
VIDEO | TVK chief Vijay stumbled and fell while trying to get into his car at the Chennai airport.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2025
A large crowd of fans gathered to welcome him as he returned from Malaysia.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/x42Kpd0AsW
आपको बता दें थलपति विजय मलेशिया में जन नायकन ऑडियो रिलीज इवेंट में शामिल होने के बाद रविवार, 28 नवंबर को चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे थे. जैसे ही वह बाहर निकलने की तरफ बढ़े, फैंस का एक बड़ा ग्रुप उनकी एक झलक पाने के लिए आगे बढ़ा, जिससे उनकी गाड़ी के पास थोड़ी देर के लिए हंगामा हो गया. भीड़ के बीच थलपति विजय का पैर फिसल गया और वह अपनी कार तक पहुंचने से कुछ ही पल पहले गिर गए. सिक्योरिटी वाले तुरंत वहां पहुंचे, उन्हें जल्दी से उठाया और सुरक्षित गाड़ी तक पहुंचाया. एक्टर को कोई खास चोट नहीं आई, और कुछ ही सेकंड में स्थिति काबू में आ गई.
Punjab 95: जस्टिस रंजीत सिंह ने 'पंजाब 95' के लिए CBFC से की ये अपील
ऑडियो लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे थलपति विजय
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/29/thalapathy-vijay-2025-12-29-12-40-27.jpg)
थलपति विजय अपनी पिछली फिल्म 'जाना नायकन' (Jana Nayagan) के ऑडियो लॉन्च के लिए मलेशिया में थे. जननायकन ऑडियो लॉन्च के लिए लगभग 100,000 लोग इकट्ठा हुए थे. इस इवेंट को देश में किसी ऑडियो लॉन्च के लिए सबसे ज़्यादा ऑडियंस रिकॉर्ड करने के लिए मलेशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पहचान मिली. फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट कल मलेशिया में हुआ, जहां उन्होंने कन्फर्म किया कि इस फिल्म के बाद वह एक्टिंग से रिटायर हो जाएंगे.
Kiran Rao Health Update: किरण राव ने अपेंडिक्स की सर्जरी के बाद शेयर किया हेल्थ अपडेट
थलपति विजय ने एक्टिंग की दुनिया को कहा अलविदा (Vijay Speaks About Stepping Away from Cinema)
थलपति विजय ने मलेशिया में हज़ारों फैंस के सामने बहुत इमोशनल स्पीच दी. उन्होंने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं, अपने फैंस की वजह से हैं. एक बहुत सुंदर उदाहरण देते हुए विजय ने कहा, "जब मैंने सिनेमा में कदम रखा था, तो मुझे लगता था कि मैं यहाँ सिर्फ़ रेत का एक छोटा सा घर बना पाऊँगा. लेकिन आप सभी के प्यार ने मेरे लिए एक शानदार महल बना दिया है. आप लोगों ने मेरे लिए एक 'कोट्टई' (किला) बना दिया है जिसे कोई हिला नहीं सकता. जिन फैंस ने मेरे लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया, उनके लिए मैं सिनेमा छोड़ रहा हूं. अब मैं उनकी सेवा करना चाहता हूं".
Border 2: अहान शेट्टी ने 'बॉर्डर 2' को लेकर शेयर किए अपने विचार
थलपति विजय की आखिरी फिल्म होगी 'जन नायकन'
'जन नायकन'को एच. विनोथ ने डायरेक्ट किया है. विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, प्रकाश राज और गौतम मेनन जैसे शानदार कलाकार होंगे. फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट 4 जनवरी, 2026 को ज़ी तमिल पर एयर होगा. थलपति विजय की आखिरी फिल्म 9 जनवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज़ होगी, जो पोंगल के साथ ही है.
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी की छवि से छेड़छाड़ पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया सख्त आदेश
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. थलापति विजय कौन हैं? (Who is Thalapathy Vijay?)
थलापति विजय साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार हैं, जो मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में काम करते हैं. वे अपनी दमदार एक्टिंग, डांस और सोशल इमेज के लिए जाने जाते हैं.
Q2. थलापति विजय को “थलापति” क्यों कहा जाता है? (Why is Vijay called “Thalapathy”?)
“थलापति” तमिल शब्द है, जिसका मतलब होता है “कमांडर” या “लीडर”. फैंस ने उनके प्रभाव और लीडरशिप इमेज के कारण यह टाइटल दिया है.
Q3. हाल ही में थलापति विजय चर्चा में क्यों हैं? (Why was Thalapathy Vijay in the news recently?)
हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ के कारण हुई अफरा-तफरी में विजय लड़खड़ा गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
Q4. क्या थलापति विजय सुरक्षित हैं? (Is Thalapathy Vijay safe after the airport incident?)
हाँ, वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. सिक्योरिटी टीम ने तुरंत स्थिति संभाल ली और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया.
Q5. थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म कौन-सी है? (What are Thalapathy Vijay’s upcoming projects?)
थलापति विजय की आने वाली फिल्मों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि मेकर्स की तरफ से कुछ प्रोजेक्ट्स की डिटेल्स अभी ऑफिशियली सामने आनी बाकी हैं.
Tags : Thalapathy Vijay movie | Vijay Thalapathy | vijay thalapathy instagram | Vijay Thalapathy Enter In Politics
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)