/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/india-women-cricket-team-win-2025-11-05-21-44-36.jpg)
BCCI Prize Money: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 (Women's World Cup 2025) का समापन एक ऐतिहासिक जीत के साथ हुआ, जब टीम इंडिया (India Women Cricket Team)) ने अपनी धरती पर विश्वचैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. पूरे 52 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की. इस यादगार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बड़े नकद इनाम की घोषणा (Cash Prize For India Women Cricket Team) की, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया.
Women's Cricket World Cup 2025: वर्ल्ड कप में चमकी भारत की बेटियां, किन शहरों से हैं खिलाड़ी
BCCI टीम को देगी 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार (BCCI to give India women INR 51 crore cash prize)
आपको बता दे कि क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि जैसे 1983 में कपिल देव की टीम ने भारतीय क्रिकेट का नया दौर शुरू किया था, वैसे ही कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम ने आज(BCCI Prize Money) पूरे देश का दिल जीत लिया है. उन्होंने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह के नेतृत्व में महिला क्रिकेट में कई अहम बदलाव किए गए हैं जिनमें वेतन समानता (Pay Parity) की नीति लागू करना और महिला विश्व कप की इनामी राशि में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी शामिल है, जिससे यह अब 14 मिलियन डॉलर हो गई है. सैकिया ने आगे कहा कि इस साल आईसीसी महिला विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया एक करोड़ का नकद पुरस्कार देने के एलान (The Chief Minister of Madhya Pradesh announced a cash prize of one crore rupees)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छतरपुर की बेटी और भारतीय टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को शानदार प्रदर्शन के लिए 1 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि क्रांति ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से देश का मान बढ़ाया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री (Cash Prize For India Women Cricket Team) सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को भी 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की.
सूरत के उद्योगपति देंगे बेहद खास तोहफा
सूरत के उद्योगपति और राज्यसभा सदस्य गोविंद ढोलकिया ने विमिस वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय विमिंस टीम की सदस्यो के लिए डायमंड ज्वेलरी और सोलर पैनल देने की घोषणा की है. गोविंद ढोलकिया श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और मानद अध्यक्ष है. उन्होंने फाइनल मैच से पहले BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को एक पत्र लिखकर अपनी यह पेशकश रखी.
ICC Women's World Cup 2025: अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की. स्मृति मंधाना (45 रन, 58 गेंदों में, आठ चौके) और शैफाली वर्मा (87 रन, 78 गेंदों में, सात चौके और दो छक्के) के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने टीम को मजबूत आधार दिया. इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज (24 रन, 37 गेंदों में) के साथ शैफाली ने 62 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे भारत ने 166/2 का स्कोर खड़ा किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर (20 रन, 29 गेंदों में) और दीप्ति शर्मा (58 रन, 58 गेंदों में) ने मिलकर 52 रन जोड़े, जबकि अंत में ऋचा घोष (34 रन, 24 गेंदों में) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने टीम को 50 ओवरों में 298/7 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. बीसीसीआई भारतीय महिला टीम को 51 करोड़ रुपये का इनाम क्यों दे रहा है?(Why is BCCI giving a ₹51 crore cash prize to the Indian women’s
cricket team)
उत्तर 1. बीसीसीआई ने टीम इंडिया को अपनी सरजमीं पर आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर 51 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.
प्रश्न 2. इस इनाम की घोषणा किसने की? (Who confirmed the cash prize announcement?)
उत्तर 2. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस नकद इनाम की पुष्टि की और कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम की सराहना की.
प्रश्न 3. जय शाह के नेतृत्व में बीसीसीआई ने कौन-कौन से बदलाव किए हैं?(What changes has BCCI made under Jay Shah’s leadership?)
उत्तर 3. जय शाह के नेतृत्व में बीसीसीआई ने पुरुष और महिला खिलाड़ियों के बीच वेतन समानता (Pay Parity) लागू की और महिला विश्व कप की इनामी राशि में 300% की बढ़ोतरी की, जिससे यह अब 14 मिलियन डॉलर हो गई है.
प्रश्न 4. इस जीत की तुलना किस ऐतिहासिक पल से की जा रही है?(How is this victory being compared to past achievements?)
उत्तर 4. देवजीत सैकिया ने इस जीत की तुलना 1983 में कपिल देव की कप्तानी में मिली पुरुष विश्व कप जीत से की है, जिसे भारतीय महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत बताया गया है.
Tags : BCCI to give India women INR 51 crore cash prize | BCCI | BCCI President Nitin Dosa | World Cup Final | Bollywood Wishes Indian Team for World Cup Final | India Vs Australia World Cup Final | Womens Cricket World Cup 2025 | ICC Womens World Cup 2025
Naagzilla: कार्तिक आर्यन ने नारियल फोड़कर किया ‘नागजिला’ शुभारंभ
Ishan Shukla: ईशान शुक्ला ने पेश किया ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीजर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)