/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/women-cricket-world-cup-2025-2025-11-05-14-59-59.jpg)
Women's Cricket World Cup 2025: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 (2025 Women's Cricket World Cup) जीतकर नया इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड कप के 47 सालों में पहली बार भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/icc-womens-world-cup-2025-11-05-15-01-35.webp)
ICC Women's World Cup 2025: अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पंजाब के मोगा जिले की रहने वाली हैं. वह देश की सबसे भरोसेमंद और अनुभवी ऑलराउंडर्स में से एक मानी जाती हैं. अपने आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज़, शानदार कप्तानी और बड़े मौकों पर जिम्मेदार प्रदर्शन के चलते हरमनप्रीत भारतीय महिला क्रिकेट का प्रतीक बन चुकी हैं. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीता.
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)
टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना महाराष्ट्र के सांगली जिले से ताल्लुक रखती हैं. वह एक शानदार लेफ्ट-हैंड ओपनर हैं, जो अपनी बेहतरीन तकनीक और आकर्षक शॉट्स के लिए मशहूर हैं. मंधाना के खेल में आक्रामकता और शालीनता का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है. वर्ल्ड कप के दौरान उनकी प्रभावशाली पारियों ने टीम इंडिया की सफल शुरुआत और जीत की नींव रखी.
प्रतिका रावल (Pratika Rawal)
प्रतिका रावल दिल्ली और हरियाणा इलाके की रहने वाली हैं. वह एक टैलेंटेड युवा बैटर और ऑलराउंडर हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें नेशनल टीम में जगह मिली.
हरलीन देओल (Harleen Deol)
हरलीन देओल चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और उन्हें भारतीय महिला टीम की सबसे फुर्तीली फील्डर्स में से एक माना जाता है. वह एक भरोसेमंद मिडिल-ऑर्डर बैटर हैं जो तेज़ी से रन बनाने और मुश्किल हालात में टीम को बचाने की काबिलियत रखती हैं. उनकी फील्डिंग ने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को फायदा पहुंचाया है.
दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma)
दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं और टीम इंडिया की सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में से एक हैं. वह अपने बैलेंस्ड गेम, सटीक बॉलिंग और ज़िम्मेदार बैटिंग के लिए जानी जाती हैं. ICC महिला वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए 58 रन बनाए औरå 5 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला.
जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues)
जेमिमा रोड्रिग्स महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की रहने वाली हैं और भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे होनहार युवा åबल्लेबाजों में से एक हैं. जेमिमा का आत्मविश्वास और लगातार स्ट्राइक रोटेट करने का हुनर ​​टीम को मज़बूत बनाता है. उन्होंने अहम वर्ल्ड कप मैचों में महत्वपूर्ण पार्टनरशिप बनाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया है.
रेणुका सिंह (Renuka Singh)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/renuka-2025-11-05-14-46-24.jpg)
रेणुका सिंह हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और भारतीय महिला टीम की सबसे असरदार तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. वह नई गेंद से विपक्षी टीम को शुरुआती झटके देने में माहिर हैं. उनकी स्विंग और सटीक लाइन और लेंथ ने अक्सर टीम को मज़बूत शुरुआत दी है.
अरुंधति रेड्डी (Arundhati Reddy)
अरुंधति रेड्डी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की रहने वाली हैं और उन्हें टीम इंडिया की भरोसेमंद मीडियम-पेस गेंदबाजों में से एक माना जाता है. अरुंधति ने वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई है, रन रोकने और ज़रूरी समय पर विकेट लेकर टीम को फायदा पहुंचाया है.
ऋचा घोष (Richa Ghosh)
ऋचा घोष पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली हैं और टीम इंडिया की सबसे आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक हैं. वह अपनी पावर हिटिंग और हाई स्ट्राइक रेट के लिए जानी जाती हैं। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए, ऋचा ने अक्सर टीम को मज़बूत फिनिश दिया है.
क्रांति गौड़ (Kranti Goud)
क्रांति गौर मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले की रहने वाली हैं और भारतीय महिला क्रिकेट में उभरती हुई तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं.उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट्स में अपने शानदार प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को लगातार इम्प्रेस किया है, और अपनी तेज़ गति और सटीक कंट्रोल की वजह से पहली बार वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई है.
Salman Khan Pan Masala Ad: पान मसाला ऐड विवाद में फंसे सलमान खान, कोर्ट ने जारी किया नोटिस
अमनजोत कौर (Amanjot Kaur)
अमनजोत कौर पंजाब की रहने वाली हैं और टीम इंडिया के लिए एक भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं. वह मिडिल ऑर्डर में टीम को स्टेबिलिटी देती हैं और डेथ ओवर्स में तेज़ी से रन बनाने की भी काबिलियत रखती हैं. उन्होंने अहम वर्ल्ड कप मैचों में बैट और बॉल दोनों से अहम योगदान दिया है.
राधा यादव (Radha Yadav)
राधा यादव महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की रहने वाली हैं और टीम इंडिया की एक अहम लेफ्ट-आर्म स्पिनर हैं. वह अपनी सटीक लाइन और कंट्रोल्ड बॉलिंग के लिए जानी जाती हैं. राधा बीच के ओवरों में विपक्षी टीम के स्कोरिंग रेट को रोकने में माहिर हैं.
यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatia)
यास्तिका भाटिया गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं और टीम इंडिया के लिए एक टैलेंटेड विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. वह अपनी टेक्निकली अच्छी बैटिंग और प्रेशर में अच्छा खेलने की काबिलियत के लिए जानी जाती हैं.
स्नेह राणा (Sneh Rana)
स्नेह राणा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रहने वाली हैं और इंडियन टीम में एक अनुभवी ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर हैं. वह अपने बैलेंस्ड गेम और प्रेशर वाली सिचुएशन को संभालने की काबिलियत के लिए जानी जाती हैं. उनकी सटीक बॉलिंग और समझदारी भरी बैटिंग ने भारत की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई.
Tags : Womens Cricket World Cup 2025 | ICC Womens World Cup 2025
Naagzilla: कार्तिक आर्यन ने नारियल फोड़कर किया ‘नागजिला’ शुभारंभ
Ishan Shukla: ईशान शुक्ला ने पेश किया ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीजर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)