Advertisment

The Great Indian Kapil Show Season 3: Parineeti पर लगा Raghav को काम न करने देने का आरोप, कपिल शर्मा ने बातों ही बातों में कह दी ये बड़ी बात

ताजा खबर: The Great Indian Kapil Show के मेकर्स ने अपकमिंग शो का प्रोमो शेयर किया हैं जिसमें इस बार Raghav Chadha और Parineeti Chopra से सेट की शोभा बढ़ाएंगे.

New Update
The Great Indian Kapil Show Season 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

The Great Indian Kapil Show Season 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 भारत के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी टॉक शो में से एक है. कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) के नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किए गए इस नए सीजन में सलमान खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख, जैक्सन वांग, अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और अन्य कई हस्तियां शामिल हुईं. वहीं अब मेकर्स ने अपकमिंग शो का प्रोमो शेयर किया हैं जिसमें इस बार राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) से सेट की शोभा बढ़ाएंगे.

सेट पर चोरी हुए राघव चड्ढा के जूतें 

आपको बता दें मेकर्स द्ववारा शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में परिणीति चोपड़ा के साथ राघव चड्ढा बिना जूतों के सेट पर आते हैं और मजाकिया अंदाज़ में दावा करते हैं कि उनके जूते बैकस्टेज ले जाए गए थे. जिसके बाद कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा स्टेज पर राघव के चुराए हुए जूते दिखाते हुए आते हैं और प्यार से उसे "जीजू" कहते हैं. वे मजाकिया अंदाज में जूतों के बदले पैसे मांगते हैं. जिसके बाद राघव जवाब देते हैं, "आप पैसे एक राजनेता से माँग रहे हो?" जिससे सब हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं.

कपिल शर्मा ने राघव चड्ढा से पूछा ये सवाल 

Raghav

इसके बाद कपिल मजाकिया अंदाज में राघव चड्ढा से पूछते हैं कि क्या ज़्यादा मुश्किल है. चुनाव जीतना या किसी महिला का दिल जीतना. राघव के जवाब देने से पहले ही परिणीति बीच में बोल पड़ती हैं और कहती हैं कि असली चुनौती राघव का ध्यान उसके काम से हटाना है. कपिल बिना कोई कसर छोड़े मजाक करते हैं कि राजनेता काम करना तो चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नियां उन्हें ऐसा करने नहीं देतीं. वहीं मस्ती तब जारी रहती है जब कपिल शर्मा राघव चड्ढा की शादी और राजनीति दोनों को संभालने के लिए तारीफ करते हैं. वह परिणीति को उनके वायरल डायलॉग "मेरी बॉडी में सेंसेशन होते हैं जैसे..." से चिढ़ाते हैं, जिससे कॉमेडी का तड़का और भी बढ़ जाता है.

2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा ये एपिसोड़

Parineeti Chopra and Raghav Chadha

सुनील ग्रोवर अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. जब कपिल उनकी शादी में न बुलाए जाने की मज़ाकिया शिकायत करते हैं, तो परिणीति पलटवार करती हैं, "आपने हमें बुलाया था?" हमेशा की तरह कॉमेडियन कपिल कहते हैं कि वह उन्हें अपनी दूसरी शादी में बुलाएगे. द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 का एपिसोड़ 2 अगस्त को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा.

Tags : The Great Indian Kapil Show Season 3 Episode | The Great Indian Kapil Show Season 3 On LOcation | the great indian kapil show season 3 Upcoming Episode | The Great Indian Kapil Show: Season 3 New Promo | The Great Indian Kapil Show 3 | the great indian kapil show cast interview

Read More

War 2 Song Aavan Jaavan Out: ऋतिक रोशन संग रोमांस करती दिखी कियारा आडवाणी, फिल्म वॉर 2 का पहला सॉन्ग 'आवन-जावन' आउट

Rasha Thadani ने Ibrahim Ali Khan के साथ हाथों में हाथ डाले किया रैंप वॉक, नेटिजन्स ने कहा-'सारा और जान्हवी से बेहतर'

Salman Khan की 'Sikandar' फ्लॉप होने पर डायरेक्टर AR Murugadoss ने दिया रिएक्शन, बोले- 'मैंने पूरी कोशिश के साथ...'

Vijay Sethupathi ने 'गंदे' कास्टिंग काउच के आरोपों से किया इनकार, कहा- 'मेरा परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं'

Advertisment
Latest Stories