Advertisment

कलीरे की रस्म में दिखा बहनों का प्यार, Nupur Sanon-Kriti की तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. नूपुर ने हाल ही में मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी रचाई...

New Update
1000082633
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon sister wedding) की बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon wedding)इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. नूपुर ने हाल ही में मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी रचाई है. शादी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिन पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisment

Read More: बेटी आदिरा से ‘डरती’ हैं Rani Mukerji , बोलीं—"वो जेन अल्फा है, बहुत..."

इंस्टाग्राम पर शेयर कीं शादी की रस्मों की तस्वीरें (Nupur Sanon Stebin Ben marriage)

नूपुर ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो शादी से पहले की रस्मों को निभाती हुई नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में कृति और नूपुर दोनों हाथ जोड़कर पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो अपने पेरेंट्स के साथ शेयर की है. ( Credit : nupursanon )

नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी से पहले की रस्मों की कई झलकियां साझा की हैं. इन तस्वीरों में पूजा-पाठ, पारिवारिक पल और शादी की पारंपरिक रस्में देखने को मिल रही हैं. एक तस्वीर में कृति और नूपुर दोनों हाथ जोड़कर पूजा करती नजर आ रही हैं, जो उनके परिवार की धार्मिक आस्था और संस्कारों को दर्शाती है.

Read More: Neha Kakkar ने लिया काम से ब्रेक, डिलीटेड पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल

माता-पिता के साथ भावुक पल (Kriti Sanon Nupur Sanon photos)

शादी के खास मौके पर नूपुर ने अपने माता-पिता के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में परिवार की खुशी और भावनाएं साफ झलकती हैं. फैंस को यह पारिवारिक बॉन्ड बेहद पसंद आ रहा है और लोग इन पलों को “दिल छू लेने वाला” बता रहे हैं.

बहनों का खास बॉन्ड (Nupur Sanon wedding pictures)

इन दोनों फोटोज में कृति और नूपुर एक साथ बैठे और एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं. दोनों बहनों के बीच का प्यार फोटो में झलक रहा है. इसके साथ ही दोनों का एथनिक लुक बहुत बेहतरीन लग रहा है. फैंस के साथ ही बॉलीवुड के सितारों भी उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं.

कृति और नूपुर की साथ में तस्वीरें सोशल मीडिया पर खास चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दोनों बहनें एक-दूसरे को गले लगाती और साथ बैठी नजर आ रही हैं. इन फोटोज में उनका प्यार और अपनापन साफ दिखाई देता है. एथनिक आउटफिट में दोनों का लुक बेहद शानदार लग रहा है, जिसकी तारीफ फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कर रहे हैं.

Read More: ‘Dhurandhar’ की सफलता के बाद ‘Race 4’ से बाहर अक्षय खन्ना, तेलुगु सिनेमा में करेंगे दमदार डेब्यू?

चूड़ा और कलीरे की रस्म (Nupur Sanon bridal look)

नूपुर

शादी की रस्मों में चूड़ा और कलीरे की रस्म की तस्वीरें भी सामने आई हैं. नूपुर हाथों में चूड़ियां और कलीरे पहनकर कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं कृति अपनी बहन को चूड़ी पहनाती दिख रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप दोनों बहुत सुंदर लग रही हैं, मेरी पसंदीदा बहनें सेनन.”

एक फोटो में नूपुर अपनी बहन कृति के साथ कलीरे की रस्म करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में कृति अपनी बहन को चूड़ी पहना रही हैं. एक यूजर ने कमेंट में दोनों बहनों की तारीफ करते हुए लिखा "आप दोनों बहुत सुंदर लग रही हों. मेरी पसंदीदा बहनें सेनन."

गणेश पूजा और ट्रेडिशनल डेकोर

शादी की रस्मों में उन्होंने भगवान गणेश की मूर्ति की तस्वीर भी शेयर की हैं. जिसमें चारों तरफ चावल से स्वास्तिक बना हुआ है और बीच में बप्पा की मूर्ति रखी है. वहीं दूसरी तस्वीर में सिल्वर कलर के कलीरे रखे नजर आ रहे हैं, जिसका डिजाइन सिंपल और सुंदर लग रहा है.

नूपुर ने शादी की रस्मों के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति की तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में चारों तरफ चावल से स्वास्तिक बना हुआ है और बीच में बप्पा विराजमान हैं. इसके अलावा सिल्वर रंग के सिंपल लेकिन एलिगेंट कलीरे और चूड़े की क्लोज-अप तस्वीरें भी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

ब्लैक एंड व्हाइट एंट्री फोटो ने जीता दिल

नूपुर

नूपुर की एंट्री की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो ने पूरे वेडिंग एल्बम को एक क्लासिक और रॉयल टच दे दिया है. इस तस्वीर में उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास साफ नजर आता है.

FAQ

Q1. नूपुर सेनन ने किससे शादी की है?

उत्तर: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी की है.

Q2. नूपुर सेनन की शादी की तस्वीरें कहां शेयर की गई हैं?

उत्तर: नूपुर सेनन ने अपनी शादी से जुड़ी कई खूबसूरत तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Q3. शादी की तस्वीरों में कृति सेनन क्यों चर्चा में हैं?

उत्तर: शादी की तस्वीरों में कृति सेनन अपनी बहन नूपुर के साथ बेहद भावुक और प्यार भरे अंदाज़ में नजर आ रही हैं. बहनों का बॉन्ड देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए.

Q4. नूपुर सेनन की शादी में कौन-कौन सी रस्में देखने को मिलीं?

उत्तर: तस्वीरों में पूजा-पाठ, चूड़ा और कलीरे की रस्म, गणेश पूजा, पारिवारिक पल और दुल्हन की एंट्री जैसी कई पारंपरिक रस्में देखने को मिलीं.

Q5. नूपुर सेनन का ब्राइडल लुक कैसा रहा?

उत्तर: नूपुर सेनन ट्रेडिशनल एथनिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनके सिल्वर कलीरे, लाल चूड़ा और मेहंदी वाला लुक फैंस को काफी पसंद आया.

Read More: गेम ऑफ थ्रोन्स यूनिवर्स में नया मोड़, बिना सिंहासन के कहानी कहेगी नई सीरीज़

Nupur Sanon | Actress Nupur Sanon | nupur sanon movies | Nupur Sanon Marriage video | Nupur Sanon kriti sanon | Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding | nupur sanon stebin ben wedding reception

Advertisment
Latest Stories