Advertisment

The Kerala Story: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड पर छिड़ा विवाद, ‘द केरल स्टोरी’ को सम्मान मिलने पर भड़के केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

ताजा खबर: 1 अगस्त 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, जहां बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को ‘जवान’ और अभिनेता विक्रांत मैसी को ‘12th फेल’ के लिए.....

New Update
The Kerala Story

ताजा खबर: 1 अगस्त 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, जहां बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को ‘जवान’ और अभिनेता विक्रांत मैसी को ‘12th फेल’ के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. यह शाहरुख खान के 35 साल लंबे करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड था, जिसे उनके फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री ने ऐतिहासिक पल बताया. वहीं, विक्रांत मैसी के अभिनय को भी सराहा गया.लेकिन अवॉर्ड्स की घोषणा के बाद एक फिल्म को लेकर सियासत गर्मा गई है. हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की, जिसे बेस्ट डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इसी फैसले ने केरल की राजनीति में हलचल मचा दी है.

मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने फिल्म को विभाजनकारी और सांप्रदायिक एजेंडे को बढ़ावा देने वाला बताया. विजयन ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा,"‘द केरल स्टोरी’ एक ऐसी फिल्म है जो पूरी तरह से गलत सूचना फैलाती है और केरल की छवि को धूमिल करने की कोशिश करती है. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड देना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह सांप्रदायिक विवाद को और हवा देने का जरिया बनता है."

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

उन्होंने आगे लिखा,
"इस तरह की फिल्म को सम्मानित करना संघ परिवार की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें सिनेमा को हथियार बनाकर सांप्रदायिक एजेंडे को फैलाया जाता है. हर मलयाली और देश के लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले नागरिकों को इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए."

विपक्ष ने भी किया विरोध

the kerala story

केरल में सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने भी इस फिल्म को अवॉर्ड मिलने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह फैसला सिनेमा को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का संकेत है. उन्होंने इसे भड़काऊ और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला कदम बताया.

पहले से ही विवादों में रही है फिल्म

‘द केरल स्टोरी’ 2023 में रिलीज़ हुई थी और तभी से यह विवादों में घिरी रही है. फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे केरल की कुछ महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरण कराकर आतंकवादी संगठनों जैसे ISIS में शामिल कराया गया. हालांकि इस फिल्म के दावे को कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने खारिज कर दिया और इसे तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाला बताया.फिल्म के निर्माताओं ने इसे एक ‘सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म’ बताया था, लेकिन कोर्ट में इसके खिलाफ याचिकाएं भी दायर हुईं और कई जगह इसका विरोध प्रदर्शन भी हुआ.

Adah Sharma film The Kerala Story | Adah Sharma film 'The Kerala Story' controversy | film The Kerala Story | bollywood news | Entertainment News

Read More

Avika Gor and Milind Chandwani wedding: अविका गौर और मिलिंद चंदवानी जल्द करने वाले हैं शादी? जानिए पूरी डिटेल्स

Shahrukh Khan National Award:SRK को 'Jawan' के लिए मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, फैंस बोले 'Swades' और 'Chak De India' को क्यों किया नजरअंदाज?

Jannat Zubair Photo:जन्नत जुबैर की लेटेस्ट तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल, समंदर किनारे दिखा बेहद खूबसूरत अंदाज़

71st National Film Awards: Shahrukh Khan को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, जानिए किसे मिला कौन सा सम्मान

#bollywood news #Entertainment News #National Award #The Kerala Story #Adah Sharma film 'The Kerala Story' controversy #Adah Sharma film The Kerala Story #film The Kerala Story
Advertisment
Latest Stories