/mayapuri/media/media_files/2025/08/02/the-kerala-story-2025-08-02-13-13-21.jpg)
ताजा खबर: 1 अगस्त 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, जहां बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को ‘जवान’ और अभिनेता विक्रांत मैसी को ‘12th फेल’ के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. यह शाहरुख खान के 35 साल लंबे करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड था, जिसे उनके फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री ने ऐतिहासिक पल बताया. वहीं, विक्रांत मैसी के अभिनय को भी सराहा गया.लेकिन अवॉर्ड्स की घोषणा के बाद एक फिल्म को लेकर सियासत गर्मा गई है. हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की, जिसे बेस्ट डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इसी फैसले ने केरल की राजनीति में हलचल मचा दी है.
मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी
By honouring a film that spreads blatant misinformation with the clear intent of tarnishing Kerala’s image and sowing seeds of communal hatred, the jury of the #NationalFilmAwards has lent legitimacy to a narrative rooted in the divisive ideology of the Sangh Parivar. Kerala, a…
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) August 1, 2025
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने फिल्म को विभाजनकारी और सांप्रदायिक एजेंडे को बढ़ावा देने वाला बताया. विजयन ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा,"‘द केरल स्टोरी’ एक ऐसी फिल्म है जो पूरी तरह से गलत सूचना फैलाती है और केरल की छवि को धूमिल करने की कोशिश करती है. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड देना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह सांप्रदायिक विवाद को और हवा देने का जरिया बनता है."
उन्होंने आगे लिखा,
"इस तरह की फिल्म को सम्मानित करना संघ परिवार की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें सिनेमा को हथियार बनाकर सांप्रदायिक एजेंडे को फैलाया जाता है. हर मलयाली और देश के लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले नागरिकों को इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए."
विपक्ष ने भी किया विरोध
केरल में सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने भी इस फिल्म को अवॉर्ड मिलने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह फैसला सिनेमा को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का संकेत है. उन्होंने इसे भड़काऊ और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला कदम बताया.
पहले से ही विवादों में रही है फिल्म
‘द केरल स्टोरी’ 2023 में रिलीज़ हुई थी और तभी से यह विवादों में घिरी रही है. फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे केरल की कुछ महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरण कराकर आतंकवादी संगठनों जैसे ISIS में शामिल कराया गया. हालांकि इस फिल्म के दावे को कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने खारिज कर दिया और इसे तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाला बताया.फिल्म के निर्माताओं ने इसे एक ‘सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म’ बताया था, लेकिन कोर्ट में इसके खिलाफ याचिकाएं भी दायर हुईं और कई जगह इसका विरोध प्रदर्शन भी हुआ.
Adah Sharma film The Kerala Story | Adah Sharma film 'The Kerala Story' controversy | film The Kerala Story | bollywood news | Entertainment News
Read More
71st National Film Awards: Shahrukh Khan को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, जानिए किसे मिला कौन सा सम्मान