जब-जब दोस्ती का नाम आता है तब-तब साल 1981 में आई फिल्म ‘याराना’ के गाने ‘तेरे जैसा यार कहाँ’ का नाम ज़रूर आता है. यह गाना राजेश रोशन ने दिया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अमज़द ख़ान, कादर ख़ान, नीतू सिंह और तनुजा थे. यह फिल्म उन फिल्मों में से एक है जिसमें अमज़द ख़ान ने पोजिटिव रोल निभाया था.
बात करे इस फिल्म की तो इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा है. दरअसल राजेश रोशन ने इस फिल्म के गाने ‘तेरे जैसा यार कहाँ’ के लिए दो धुनें बनाई थीं, लेकिन वह यह नहीं समझ पा रहे थे कि इनमें से कौन- सी धुन रिकॉर्ड करनी चाहिए. फिर उनका आठ साल का भतीजा इन दोनों धुनों को सुनता है और कहता है, “यह वाली धुन अच्छी है.” इसके बाद वही धुन फाइनल कर दी जाती है और फिल्म में इसी धुन पर बना गाना इस्तेमाल किया जाता है. गाने को किशोर दा से गवाया जाता है और वे इसे इतना बेहतरीन गाते है कि गाना अमर हो जाता है. यही वजह है कि यह गाना आज भी लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है.
आपको जानकार हैरानी होगी कि वह आठ साल का लड़का, जिसने इस गाने की धुन को चुना था और कोई नहीं, बल्कि आज के जमाने का बॉलीवुड का हैंडसम मैन और डांसिंग स्टार एक्टर ऋतिक रोशन है. दरअसल राजेश रोशन ऋतिक के पिता के भाई है. इस रिश्ते से ऋतिक राजेश रोशन के भतीजे हुए.
ऋतिक का पसंदीदा गाना है
यह गाना ऋतिक रोशन के पसंदीदा गानों में से एक है. इसका खुलासा ऋतिक ने खुद एक पोस्ट के जरिये किया था. उन्होंने साल 2022 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह इस गाने (तेरे जैसा यार कहां) को गाते हुए पियानो बजा रहे थे.
वर्कफ्रंट
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह फिलहाल ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी है. वहीँ खबर है कि वह साल 2025 की गर्मियों में कृष 4 की शूटिंग शुरू करेंगे.
By- Priyanka Yadav
Read More
Yash ने अपने बर्थडे के लिए फैंस से की ये खास अपील
Shah Rukh Khan समेत इन स्टार्स ने की PM Modi की तारीफ, जानें वजह
मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार की टक्कर से हुई मजदूर की मौत
Vedang Raina ने जिगरा को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया पर की बात