Advertisment

‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर विदेश मंत्रालय की सफाई, Salman Khan की फिल्म पर उठे सवालों का जवाब

ताजा खबर: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. शुक्रवार को इस फिल्म को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से एक ....

New Update
battle of galwan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. शुक्रवार को इस फिल्म को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से एक अहम बयान सामने आया, जिसमें मंत्रालय ने साफ कर दिया कि इस प्रोजेक्ट से उसका कोई लेना-देना नहीं है. यह बयान उस समय आया जब फिल्म को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चाएं और विवाद तेज़ हो गए थे.

Advertisment

Read More: Sidharth Malhotra का 41वां बर्थडे बना खास: Kiara Advani की पोस्ट में दिखा बेटी साराया से प्यारा कनेक्शन

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंत्रालय का ऐसे किसी भी फिल्म प्रोजेक्ट में कोई रोल नहीं होता. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा,“हमें जानकारी मिली है कि इस तरह की एक फिल्म बनाने की योजना है, लेकिन भारत में फिल्मों से जुड़े मामलों को संबंधित अधिकारी देखते हैं. जहां तक विदेश मंत्रालय की बात है, हमारी इस या किसी भी ऐसे प्रोजेक्ट में कोई भूमिका नहीं है.”

क्यों देनी पड़ी विदेश मंत्रालय को सफाई?

दरअसल, सलमान खान की इस फिल्म का टीजर 27 दिसंबर 2025 को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था. टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई. विवाद तब और बढ़ गया, जब चीन के सरकारी मीडिया आउटलेट ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने इस फिल्म की आलोचना की. उन्होंने दावा किया कि फिल्म तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है और इसका मकसद एकतरफा नैरेटिव दिखाना है.इसी अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया के बाद यह सवाल उठने लगे कि क्या इस फिल्म के निर्माण में भारत सरकार या विदेश मंत्रालय की कोई भूमिका है. इसी कड़ी में विदेश मंत्रालय को सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी.

गलवान घाटी की घटना पर आधारित है फिल्म

फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में भारत-चीन सीमा पर स्थित गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प पर आधारित बताई जा रही है. यह वही घटना है, जिसने दोनों देशों के रिश्तों में काफी तनाव पैदा कर दिया था. ऐसे संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म होने के कारण यह पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है.इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जो इससे पहले भी एक्शन और थ्रिलर जॉनर में अपनी पहचान बना चुके हैं. माना जा रहा है कि फिल्म देशभक्ति के भाव और सैनिकों की बहादुरी को केंद्र में रखकर बनाई जा रही है.

Read More: श्रद्धा कपूर संग ऐड में छाईं अमृता राव, फैंस बोले—उम्र थम सी गई है

सलमान खान निभाएंगे आर्मी ऑफिसर का किरदार

फिल्म में सलमान खान एक भारतीय सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. टीजर में उन्हें चीनी सैनिकों से आमने-सामने भिड़ते हुए दिखाया गया है, जो दर्शकों के बीच पहले ही उत्सुकता पैदा कर चुका है.सलमान खान के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका निभा रही हैं. यह पहली बार होगा जब दोनों कलाकार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

कब रिलीज होगी ‘बैटल ऑफ गलवान’?

मेकर्स के मुताबिक, ‘बैटल ऑफ गलवान’ को 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में फिल्म के रिलीज से पहले ही यह साफ हो गया है कि इसे लेकर चर्चाएं सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि इसका असर राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर भी देखने को मिल सकता है.

Read More: पागलपन की भी होती है समझदारी—‘थलाइवर थम्बी थलैमैयिल’ का मज़ेदार रिव्यू

FAQ 

Q1. ‘बैटल ऑफ गलवान’ किस विषय पर आधारित फिल्म है?

उत्तर: यह फिल्म 2020 में भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प पर आधारित है.

Q2. विदेश मंत्रालय ने इस फिल्म को लेकर क्या कहा है?

उत्तर: विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि इस फिल्म या ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट में उसकी कोई भूमिका नहीं है.

Q3. विदेश मंत्रालय को सफाई देने की जरूरत क्यों पड़ी?

उत्तर: क्योंकि फिल्म के टीजर पर चीन के सरकारी मीडिया ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यह सवाल उठा कि क्या सरकार इस प्रोजेक्ट से जुड़ी है.

Q4. फिल्म के टीजर पर चीन की ओर से क्या प्रतिक्रिया आई थी?

उत्तर: चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया कि फिल्म तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है.

Q5. ‘बैटल ऑफ गलवान’ के निर्देशक कौन हैं?

उत्तर: इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं.

Read More: कबीर बेदी—वो नाम जो भारत से लेकर इटली तक गूंजा

 Salman Khan News | salman khan upcoming film | Battle Of Galwan | Battle of Galwan release date | Battle Of Galwan - Teaser 

Advertisment
Latest Stories