/mayapuri/media/media_files/2025/04/25/oR2TRombnlMrtTWtLSwS.jpg)
22 अप्रैल, 2025 यह तारीख इतिहास के पन्नों पर एक गहरे ज़ख्म की तरह दर्ज हो चुकी है. पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ आतंकी हमला न सिर्फ भारत के दिल को चीर गया, बल्कि पूरी दुनिया की अंतरात्मा को झकझोर गया. यह हमला उन निर्दोष और मासूम पर्यटकों पर हुआ था, जो पहलगाम की वादियों में सुकून की एक सांस लेने आए थे. लेकिन लौटे तो साथ था केवल सन्नाटा, नम आंखें और अपनों के खोने का असीम दुःख!
इस कठिन समय में, हम सबसे पहले उन मासूमों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं, जो अब तक अपने प्रियजनों की यादों में डूबे हैं.
लेकिन इन आंसुओं के बीच, हमें उस चिंगारी को भी देखना होगा जो आज भी इस देश की आत्मा में जल रही है—एकता, साहस और मानवता की चिंगारी.
यह हमला आतंकवाद की उस कायर सोच को दर्शाता है जो डर और नफरत के ज़रिए समाज को तोड़ना चाहती है. पर भारत ने हमेशा यह साबित किया है कि हमारी असली ताकत हमारी विविधता में है, हमारे मेल-जोल में है. जिस तरह देश भर से लोगों ने एक आवाज़ में आतंक के खिलाफ आवाज़ उठाई, पीड़ितों के लिए संवेदना जताई और हर संभव मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए, वह हमारी उस एकजुटता की मिसाल है जिसे कोई ताकत हिला नहीं सकती.
इस हमले में कई ऐसे क्षण सामने आए जो हमेशा के लिए हमारे दिलों में बस जाएंगे—जैसे सैयद हुसैन शाह जैसे स्थानीय नायक, जिन्होंने पर्यटकों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी. या फिर पहलगाम के टैक्सी ड्राइवरों द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च, जिसमें उन्होंने यह जताया कि आतंक चाहे जितना भी क्रूर हो, इंसानियत की लौ कभी नहीं बुझ सकती.
"मिनी स्विट्ज़रलैंड" कहे जाने वाले पहलगाम पर हुए इस आतंकवादी हमले के बाद पूरा देश, पूरी दुनिया रोष से भर गयी है. हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी ने पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने का संकल्प लिया है. मधुबनी (बिहार) यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि “आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूँ. भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पीछा करेगा और उन्हें दंडित करेगा. आतंकवाद को दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जाएगा.” वाकई, प्रधानमंत्री का यह उद्गार देश की वर्तमान भावना के अनुरूप है. पहलगाम हिंसा के प्रति देश में जो गुस्सा है, उसे प्रधानमंत्री ने आवाज दी है.
प्रधानमंत्री के दृढ़ संदेश के साथ-साथ सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षा बलों की तत्परता ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब केवल शब्दों से नहीं, बल्कि निर्णायक कदमों से जवाब देने को तैयार है. आतंकवाद के खिलाफ भारत का यह संकल्प अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं, बल्कि वैश्विक हो चुका है. अमेरिका, यूएई, नेपाल और अन्य मित्र देशों का समर्थन इस बात का प्रमाण है कि दुनिया अब भारत के साथ खड़ी है.
हमारी सेना, हमारी खुफिया एजेंसियां, और हमारी जनता—तीनों मिलकर इस घिनौनी सोच को जड़ से मिटाने के लिए एकजुट हैं. यही समय है जब हमें अपने समाज को और अधिक प्रेम, सहयोग और विश्वास से भरना होगा.
नमन उन सभी 26 निर्दोष लोगों को, जो हमारे बीच नहीं रहे. वे चले गए, लेकिन हमें एकजुट होकर जीने की प्रेरणा दे गए. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंक हमें डरा सकता है, मगर हरा नहीं सकता, क्योंकि हमारा भारत डर से नहीं, आशा से बना है. हमारी एकता, हमारी मानवता और हमारा प्रेम ही इस देश की असली ताकत है और यही ताकत हर आतंकी सोच को परास्त करेगी.
श्रद्धांजलि, पहलगाम!
श्रद्धांजलि, मानवता!
श्रद्धांजलि, भारत!
by PRIYANKA YADAV
Read More
Tags : Celebs ANGRY REACTION On Pahalgam Terror Attack | Bollywood Reaction on Pahalgam | Pahalgam terror attack | Pahalgam Terrorist Attack | Sunil Shetty SHOCKING Statement on Pahalgam Terror Attack | Narendra Modi | minister Mr.Narendra Modi | Narendra Modi Appeal | Narendra Modi government | narendra modi latest news | Narendra Modi Live | narendra modi news