Advertisment

Hera Pheri 3: Paresh rawal की वापसी से हैरान हुए Priyadarshan, कहा- "ऐसा नहीं....."

ताजा खबर: हेरा फेरी सीरीज के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद आखिरकार परेश रावल ने हेरा फेरी 3 में अपनी वापसी की पुष्टि

New Update
Hera Pheri 3: Priyadarshan was surprised by the return of Paresh Rawal said It is not like
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: हेरा फेरी सीरीज (Hera Pheri) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद आखिरकार परेश रावल (Paresh Rawal) ने हेरा फेरी 3 में अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है. इस खबर से जहां दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है, वहीं फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन भी परेश रावल की वापसी से हैरान रह गए.

"मैं हैरान रह गया"

Priyadarshan

 एक इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने खुलासा किया कि उन्हें खुद नहीं पता था कि परेश रावल फिल्म (Paresh Rawal Film) में वापस आएंगे. उन्होंने कहा, "अक्षय और परेश (Akshay Kumar And Paresh Rawal) दोनों ने मुझे कॉल किया और बताया कि अब सब ठीक हो गया है. मैं हैरान रह गया जब परेश ने कहा, 'सर, मैं ये फिल्म कर रहा हूं. मैंने हमेशा आपके लिए सम्मान रखा है. मैंने आपके साथ 26 फिल्में की हैं और मुझे माफ कीजिए कि मैं बीच में चला गया था. कुछ व्यक्तिगत कारण थे.' फिर उन्होंने बताया कि वह, अक्षय और सुनील शेट्टी आपस में मिले और सब कुछ सुलझा लिया."

'Hera Pheri 3'

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ऐसी खबरें आई थीं कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 छोड़ दी है, जिससे फैंस काफी निराश हुए थे. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फैसले की आलोचना की और फिल्म के भविष्य पर सवाल उठाए. खासकर जब यह बात सामने आई कि बाबूराव, राजू और श्याम की तिकड़ी इस फिल्म में नजर नहीं आएगी, तो फैंस ने जमकर नाराजगी जाहिर की थी.

मामला कानूनी पचड़े तक पहुंच गया था

Priyadarshan

हालात इतने बिगड़ गए थे कि मामला कानूनी पचड़े तक पहुंच गया था और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस को भी इसमें दखल देना पड़ा. लेकिन अब जब परेश रावल ने खुद वापसी का ऐलान कर दिया है, तो दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.प्रियदर्शन ने यह भी बताया कि दर्शकों का इस फ्रेंचाइज़ी से गहरा भावनात्मक जुड़ाव है. उन्होंने कहा, "चाहे मैं कुछ भी बना लूं, हेरा फेरी जैसी लोकप्रियता नहीं मिल सकती. दूसरा भाग अच्छा नहीं था, वो एक हॉलीवुड फिल्म की कॉपी थी. लेकिन हेरा फेरी तीनों किरदारों के बिना हो ही नहीं सकती. एक बार एक डायमंड व्यापारी ने फ्लाइट में मुझसे कहा था, ‘प्लीज बाबूराव को वापस लाओ, वरना हम फिल्म नहीं देखेंगे.’"

Paresh Rawal

यह बयान दर्शाता है कि बाबूराव यानी परेश रावल, राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) की तिकड़ी हेरा फेरी की जान है. अब जब पूरी टीम एक बार फिर से साथ आ रही है, तो हेरा फेरी 3 से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है, लेकिन एक बात तय है हास्य और मनोरंजन का तगड़ा तड़का एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगा.

Akshay Kumar on Hera Pheri 3 | hera pheri 3 shooting starts | Hera Pheri 3 update | Film Hera Pheri 3 | big update on Hera Pheri 3

Read More

Baba Ramdev on Shefali jariwala death:शेफाली की मौत पर बाबा रामदेव ने दिया विवादित बयान "हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टवेयर फॉल्टी था"

Twinkle Khanna-Kajol:ट्विंकल खन्ना और काजोल पहली बार बनेंगी चैट शो की होस्ट, जल्द शुरू होगा धमाकेदार सेलेब्रिटी टॉक शो

Deepika Padukone:दीपिका पादुकोण बनीं हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में जगह बनाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री, रचा इतिहास

Ramayana Teaser:Ranbir Kapoor की 'रामायण' की पहली झलक आई सामने, फैन्स बोले – 'जय श्री राम' की गूंज से हिलेगा बॉक्स ऑफिस

Advertisment
Latest Stories