/mayapuri/media/media_files/2025/07/09/maalik-aankhon-ki-gustaakhiyan-2025-07-09-16-33-28.jpg)
आने वाला शुक्रवार फिल्म प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है. आने वाली 11 जुलाई को सिनेमाघरों में चार अलग-अलग जॉनर की बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं—एक्शन, रोमांस, सुपरहीरो और रियल क्राइम पर बेस्ड इन फिल्मों में दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास ज़रूर है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाने को तैयार हैं.
मालिक (Maalik)
हिंदी सिनेमा जगत के प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) एक बार फिर दमदार भूमिका में लौट रहे हैं, इस बार एक गैंगस्टर के रूप में! 'मालिक' (Maalik) में उन्हें एक ऐसे किरदार में देखा जाएगा, जो अब तक की उनकी छवि से बिल्कुल अलग है. उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म सत्ता, अपराध और बदले की कहानी कहती है. पुलकित (Pulkit)के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार में हैं.
आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan)
'12th फेल से सिनेना जगत की वाहवाही लूटने वाले विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और फिल्म एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां' भी इस शुक्रवार 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से शनाया कपूर बड़े पर्दे पर कदम रख रही हैं. यह फिल्म मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी 'The Eyes Have It' से प्रेरित है. ट्रेलर और गानों को जो रिस्पॉन्स मिला है, उससे उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म रोमांटिक जॉनर के दर्शकों को ज़रूर पसंद आएगी.
‘सुपरमैन' (Superman) – बच्चों से लेकर बड़ों तक की फेवरेट
विश्वप्रसिद्ध सुपरहीरो ‘सुपरमैन’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहा है और इस बार भारतीय दर्शकों के लिए खास. क्लार्क केंट (Clark Kent) की यह नई कहानी और उसका नया रूप सुपरहीरो फैंस के लिए बड़ा आकर्षण होगा. लंबे समय से इंतज़ार की जा रही इस फिल्म से ट्रेड पंडितों को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कलेक्शन की उम्मीद है. खासकर युवाओं और बच्चों के बीच इसकी लोकप्रियता देखते हुए यह वीकेंड सुपरमैन के नाम रहने की पूरी संभावना है.
उदयपुर फाइल्स (Udaipur Files)– एक सच्चाई जो झकझोर देगी
2022 में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या ने पूरे देश को हिला दिया था. उसी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' (Udaipur Files) इस हफ्ते 11 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में विजय राज (Vijay Raaz), रजनीश दुग्गल (Rajniesh Duggal) और प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) जैसे अनुभवी कलाकार नज़र आएंगे. यह फिल्म न सिर्फ अपराध की भयावहता को दिखाती है, बल्कि समाज में कट्टरता और असहिष्णुता जैसे मुद्दों पर भी सवाल उठाती है.
एक ओर जहां 'मालिक' अपने एक्शन और गंभीर कहानी से दर्शकों को बांधेगी, वहीं 'आंखों की गुस्ताखियां' दिलों को छू लेने वाली रोमांटिक कहानी पेश करेगी. दूसरी ओर, 'सुपरमैन' पूरी फैमिली के लिए एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है, और 'उदयपुर फाइल्स' हमें समाज का कड़वा सच दिखाने वाली एक गंभीर प्रस्तुति है. अब देखना ये है कि दर्शकों का दिल कौन सी फिल्म जीत पाती है.
Read More
रूमर्ड बॉयफ्रेंड Raj Nidimoru के साथ घूमती दिखीं Samantha Ruth Prabhu, फैंस बोले- 'ऑफिशियल कर दिया'
Tags : film Maalik | film Maalik release date | Maalik - Official Trailer | Maalik Teaser | Maalik - Trailer | maalik trailer launch full event | maalik trailer launch press conference | rajkummar rao new movie Maalik | THE TRAILER LAUNCH OF MAALIK | malik | Aankhon Ki Gustaakhiyan movie | Aankhon Ki Gustaakhiyan Official Trailer | Aankhon Ki Gustaakhiyan official trailer launch | aankhon ki gustaakhiyan release date | Aankhon Ki Gustaakhiyan Teaser | Aankhon Ki Gustaakhiyan Trailer | Aankhon Ki Gustaakhiyan Trailer Review