/mayapuri/media/media_files/2024/12/26/SuQZepvU8LoixAwwWOeM.jpg)
साल 2024 खत्म होने के साथ-साथ शादियों का सीजन भी खत्म हो रहा है. इस साल कई सेलेब्रिटी कपल्स ने शादियां की हैं. इसमें सबसे बड़ी शादी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की है. साल 2024 में कौन-कौन से सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे हैं, आइए जानते हैं.
अनंत अंबानी और राधिका
/mayapuri/media/post_attachments/33c8d30f-a8a.jpg)
इस साल, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधे है. 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई इस शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्स शामिल हुए थे.
रकुल प्रीत सिंह और में जैकी भगनानी
/mayapuri/media/post_attachments/0e78937a-eba.jpg)
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी के साथ 22 फरवरी 2024 को गोवा में धूमधाम से शादी की. इस शादी में इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी शामिल हुए थे.
कृति खरबंदा- पुलकित सम्राट
/mayapuri/media/post_attachments/5b41a83b-941.jpg)
15 मार्च 2024 को हरियाणा के मानेसरर में ITC ग्रैंड भारत में एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने फुकरे फेम एक्टर पुलकित सम्राट से शादी कर ली. इस शादी में उनके परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. कपल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
सोनाक्षी सिन्हा- बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202406/667849028f2b6-zaheer-iqbal--sonakshi-sinha-231041411-16x9.jpg?size=1200:675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली. शादी के बाद इन्होंने एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन भी किया, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
अदिति राव हैदरी- सिद्धार्थ
/mayapuri/media/post_attachments/d0f17b69-eb7.jpg)
16 सितंबर को तेलंगाना के वानापर्थी के 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने परिवार के सदस्यों के बीच शादी कर ली. वे लम्बे समय से डेट कर रहे थे.
कीर्ति सुरेश-एंटनी थाटिल
/mayapuri/media/post_attachments/public/entertainment/movies/6ro9gs/article68976710.ece/alternates/LANDSCAPE_1200/Keerthy%20Suresh%20Antony%20Thattil.jpg)
कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने 12 दिसंबर को पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी रचा ली. वे लंबे समय से एक- दूसरे को जानते थे. अब 15 सालों बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य
/mayapuri/media/post_attachments/4907607b-2de.jpg)
नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को तेलुगू ब्राह्मण परंपरा के अनुसार विवाह कर लिया.
तापसी पन्नू- मथियास
/mayapuri/media/post_attachments/thumb/msid-109007294,width-1280,height-720,resizemode-75/109007294.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने मार्च 2024 में उदयपुर में एक इंटीमेट सेरेमनी में अपने बॉयफ्रेंड मथियास बो के साथ शादी कर ली. इससे पहले दिसंबर 2023 में उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी.
इरा खान- नुपुर शिखरे
/mayapuri/media/post_attachments/photo/msid-106717114/106717114.jpg)
आमिर खान की बेटी इरा खान ने इस साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से 3 जनवरी को मुंबई में शादी कर ली. वहीं 8 से 10 जनवरी के बीच उदयपुर में उनकी ग्रैंड वेडिंग हुई. 
हिमांश कोहली- विनी कोहली
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/15112024/15_11_2024-himansh_1_23831792.jpg)
एक्टर हिमांश कोहली और विनी कोहली ने 12 नवंबर को शादी की थी. इस शादी में दोनों परिवार के करीबी लोग और दोस्त शामिल हुए थे.
सुरभि चंदना- करण शर्मा
/mayapuri/media/post_attachments/2024/3/5/surbhi-chandna_large_1833_21.jpeg)
टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस सुरभि चंदना और करण शर्मा ने 15 मार्च को जयपुर में शादी कर ली. सुरभि और करण कई सालों से एक- दूसरे को डेट कर रहे थे.
आलिया कश्यप
/mayapuri/media/post_attachments/photo/msid-116245658/116245658.jpg?quality=100)
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने भी इस साल अपने लॉन्ग ट्रूम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ 12 दिसंबर को शादी कर ली. इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए थे.
आरती सिंह
गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी इस साल 25 अप्रैल को बिज़नेसमैन दीपक चौहान से शादी कर कर ली.
दिव्या अग्रवाल
/mayapuri/media/post_attachments/wordpress/uploads/2024/04/422648973_18430056562054109_1054093312570026871_n-819x1024.jpg)
एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर इस साल 20 फरवरी को सात फेरे लेकर हमेशा- हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.
पीवी सिंधु
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/pv_1_1735052791847_1735052843988_11zon.webp)
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता 24 दिसंबर को उदयपुर में पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए. इस वेडिंग में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए.
By- Priyanka yadav
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)