फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने लव मैरिज की लेकिन कई साल साथ रहने के बाद उन्होंने साल 2024 में अपने रास्ते अलग कर लिए. किसी ने आपसी सहमती से अपना रिश्ता खत्म किया, तो किसी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण अपना बसा- बसाया घर तोड़ दिया. साल 2024 में किन सेलिब्रिटी कपल्स तलाक लिए आइए जानते हैं. सानिया मिर्जा-शोएब मलिक पॉपुलर फीमेल टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने इस साल की शुरुआत (जनवरी) में अपने तलाक की खबर दी थी. सानिया और शोएब बीते 2 सालों से अलग रह रहे थे. तलाक के कुछ वक्त बाद ही शोएब ने तीसरी शादी कर ली. दलजीत कौर-निखिल पटेल टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल ने भी इस साल तलाक ले लिया. कपल ने मार्च, 2023 में शादी की थी. यह शादी महज दस महीने चली. दलजीत ने निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए तलाक का फैसला लिया था. ईशा देओल-भरत तख्तानी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल शादी के लगभग 12 साल बाद अपने बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से इस साल फरवरी में अलग हो गई. कपल ने साल 2012 में शादी की थी, दोनों की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने लव मैरिज की थी. लेकिन इस साल जुलाई में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है. उर्मिला मातोंडकर- मोहसिन अख्तर खूबसूरत अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने शादी के करीब आठ साल बाद सितंबर, 2024 में तलाक लेकर अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. जयम रवि-आरती साउथ एक्टर जयम रवि और आरती ने साल 2009 में शादी की थी. लेकिन शादी के लगभग 15 सालों के बाद दोनों ने इस साल सितंबर में तलाक ले लिया. धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष ने लव मैरिज की थी. इसके बाद 2022 में दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया था. इस साल नवंबर में कोर्ट की तरफ से दोनों के तलाक को मंजूरी मिल गई और वे अलग हो गए. एआर रहमान-सायरा बानो म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद इस साल नवंबर में तलाक ले लिया. रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की थी. उनके तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. अक्षय खोराडिया-दिव्या पुनेठा पंड्या स्टोर में नजर आने वाले एक्टर अक्षय खरोड़िया और दिव्या पुनेठा ने भी इस साल तलाक ले लिया. उनकी दो साल की बेटी भी है, जिसका नाम रूही है. पंकित ठक्कर-प्राची ठक्कर पंकित ठक्कर और प्राची ठक्कर का भी इस साल दिसंबर में तलाक हो गया. कपल 2015 से अलग रह रहा था. पंकित और प्राची की यह शादी 24 साल चली. मलाइका अरोड़ा- अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने 6 साल तक एक हैप्पी डेटिंग लाइफ एन्जॉय करने के बाद इस साल अपने रिश्ते को खत्म कर लिया. अनन्या पांडे- आदित्य रॉय कपूर बी-टाउन के चर्चित कपल्स में शामिल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने दो साल डेट करने के बाद इस साल मार्च में अपनी राहें जुदा कर ली. By- Priyanka Yadav Read More रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर फिर हुआ पोस्टपोन, इस समय होगा रिलीज Salman Khan Birthday: 75 रुपये से की थी सलमान ने करियर की शुरुआत Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी