Advertisment

एआर रहमान सहित साल 2024 इन सितारों ने अलग की अपनी राहें

ताजा खबर: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने लव मैरिज की लेकिन कई साल साथ रहने के बाद उन्होंने साल 2024 में अपने रास्ते अलग कर लिए.

New Update
a-r-rehman
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने लव मैरिज की लेकिन कई साल साथ रहने के बाद उन्होंने साल 2024 में अपने रास्ते अलग कर लिए. किसी ने आपसी सहमती से अपना रिश्ता खत्म किया, तो किसी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण अपना बसा- बसाया घर तोड़ दिया. साल 2024  में किन सेलिब्रिटी कपल्स तलाक लिए आइए जानते हैं. 

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक

झकझोर दिया और तोड़ दिया है', शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद छलका सानिया  मिर्ज़ा का दर्द - Crictoday Hindi
पॉपुलर फीमेल टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने इस साल की शुरुआत (जनवरी) में अपने तलाक की खबर दी थी. सानिया और शोएब बीते 2 सालों से अलग रह रहे थे. तलाक के कुछ वक्त बाद ही शोएब ने तीसरी शादी कर ली. 

दलजीत कौर-निखिल पटेल

Dalljiet Kaur Husband Nikhil Patel Deleted Photos With Her Amid Divorce  Rumours | तलाक की खबरों के बीच Dalljiet Kaur के पति Nikhil Patel ने उठाया  ये सख्त कदम
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल ने भी इस साल तलाक ले लिया. कपल ने मार्च, 2023 में शादी की थी. यह शादी महज दस महीने चली. दलजीत ने निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए तलाक का फैसला लिया था.

ईशा देओल-भरत तख्तानी

Esha Deol Separation: 12 साल बाद टूटी एशा देओल और भरत तख्तानी की शादी, जारी  किया स्टेटमेंट - Esha Deol Bharat Takhtani Part ways after 12 years of  Marriage, Issues Joint Statement
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल शादी के लगभग 12 साल बाद अपने बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से इस साल फरवरी में अलग हो गई. कपल ने साल 2012  में शादी की थी,  दोनों की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं. 

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक

Natasha Stankovic got irritated on the question of divorce with Hardik  Pandya | तलाक के सवाल पर चिढ़ गईं नताशा स्टेनकोविच: रिपोर्टर से कहा-'थैंक  यू वैरी मच'; कुछ दिनों पहले ...
 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने लव मैरिज की थी. लेकिन इस साल  जुलाई में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है.

उर्मिला मातोंडकर- मोहसिन अख्तर

शादी के 8 साल बाद पति से अलग हो रहीं उर्मिला मातोंडकर? अफवाहों पर साधी  चुप्पी - Urmila Matondkar files for divorce from husband Mohsin Akhtar Mir  after 8 years marriage report tmovp - AajTak
खूबसूरत अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने शादी के करीब आठ साल बाद सितंबर, 2024 में तलाक लेकर अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. 

जयम रवि-आरती

Jayam Ravi said – I was feeling suffocated in the marriage | जयम रवि बोले-  शादी में घुटन होने लगी थी: पत्नी के आरोपों को बेबुनियाद बताया, कहा- तलाक का  फैसला एकतरफा
साउथ एक्टर जयम रवि और आरती ने साल 2009 में शादी की थी. लेकिन शादी के लगभग 15 सालों के बाद दोनों ने इस साल सितंबर में तलाक ले लिया. 

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत

Dhanush Aishwarya Rajinikanth Officially Divorced: ऑफिशियल तौर पर एक दूसरे  से अलग हुए धनुष और ऐश्वर्या, चेन्नई फैमिली कोर्ट ने दी मंजूरी
2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष ने लव मैरिज की थी. इसके बाद 2022 में दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया था. इस साल नवंबर में कोर्ट की तरफ से दोनों के तलाक को मंजूरी मिल गई और वे अलग हो गए.

एआर रहमान-सायरा बानो

AR Rahman: सिंगर एआर रहमान की जिंदगी में भूचाल, पत्नी सायरा बानो से लेने जा  रहे तलाक, 29 साल बाद टूटा रिश्ता - News18 हिंदी

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद इस साल नवंबर में तलाक ले लिया. रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की थी. उनके तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं.

अक्षय खोराडिया-दिव्या पुनेठा

Pandya Store Fame Actor Akshay Kharodia Announced Separation From Wife Divya  Punetha - Entertainment News: Amar Ujala - Akshay Kharodia:पत्नी से अलग हुए  'पांड्या स्टोर' फेम अभिनेता अक्षय खरोड़िया ...

पंड्या स्टोर में नजर आने वाले एक्टर अक्षय खरोड़िया और दिव्या पुनेठा ने भी इस साल तलाक ले लिया. उनकी दो साल की बेटी भी है, जिसका नाम रूही है. 

पंकित ठक्कर-प्राची ठक्कर

दिल मिल गए एक्टर पंकित ठक्कर और प्राची ठक्कर अब आधिकारिक रूप से तलाकशुदा:  रिपोर्ट | टाइम्स नाउ

पंकित ठक्कर और प्राची ठक्कर का भी इस साल दिसंबर में तलाक हो गया. कपल 2015 से अलग रह रहा था. पंकित और प्राची की यह शादी 24 साल चली. 

मलाइका अरोड़ा- अर्जुन कपूर 

Malaika has no regrets about her breakup with Arjun! | अर्जुन से ब्रेकअप का  मलाइका को पछतावा नहीं!: एक्ट्रेस बोलीं- पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में जो  हुआ, उसका मलाल ...

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने 6 साल तक एक हैप्पी डेटिंग लाइफ एन्जॉय करने के बाद इस साल अपने रिश्ते को खत्म कर लिया. 

अनन्या पांडे- आदित्य रॉय कपूर 

बेकार की बातों में...अनन्या पांडे से ब्रेकअप पर आदित्य रॉय कपूर ने तोड़ी  चुप्पी | Aditya Roy Kapoor Break Silence on Breakup with Ananya Panday
बी-टाउन के चर्चित कपल्स में शामिल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने दो साल डेट करने के बाद इस साल मार्च में अपनी राहें जुदा कर ली. 

By- Priyanka Yadav

Read More

रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर फिर हुआ पोस्टपोन, इस समय होगा रिलीज

Salman Khan Birthday: 75 रुपये से की थी सलमान ने करियर की शुरुआत

Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories