/mayapuri/media/media_files/2025/11/22/tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-teaser-2025-11-22-17-05-04.jpg)
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Teaser: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) 22 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन (Kartik Aaryan Birthday) मना रहे हैं. इस खास दिन पर उन्होंने अपने फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज पेश किया.कार्तिक ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’(Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) का टीज़र रिलीज कर दिया, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) नजर आ रही हैं.टीजर में दोनों सितारों की रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक देखने को मिलती है, जिसे फैन्स ने तुरंत पसंद करना शुरू कर दिया.
टीजर में दिखी कार्तिक और अनन्या पांडे की रोमांटिक केमिस्ट्री
आपको बता दें 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मेरी' का 1 मिनट 34 सेकंड का टीजर कार्तिक आर्यन के इस कहने से शुरू होता है, "मलाइका से लेकर मलाला तक, उर्फी से लेकर कमला तक, किसी को भी इस मम्माज बॉय को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए". टीजर में कार्तिक फिर अपने सिक्स-पैक एब्स दिखाते हैं.फिर अनन्या पांडे एंट्री करती हैं और कहती हैं, "मुझे 2025 के हुक-अप कल्चर में 90 के दशक की लव स्टोरी चाहिए". ये दो अलग-अलग लोग एक साथ आकर रोमांटिक केमिस्ट्री और एक इमोशनल लव स्टोरी बनाते हैं.
फैंस ने जाहिर की प्रतिक्रिया (Fans Reaction)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/22/tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-2025-11-22-16-58-53.jpg)
वहीं लोग "तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" का टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक ने लिखा, "अगर टीज़र इतना दिलचस्प है, तो फ़िल्म कितनी बेहतर होगी?" दूसरे ने लिखा, "मैं इस फ़िल्म का इंतज़ार नहीं कर सकता".
Naagzilla: Kartik Aaryan ने शुरू की 'नागजिला' की शूटिंग, पहली झलक पर फिदा हुए फैंस
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज डेट (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/22/tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-2025-11-22-17-00-00.jpg)
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली है. धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स द्वारा प्रेजेंटेड, और करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तिवारी द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म विज़ुअली रिच कैनवस पर बनी है.समीर संजय विदवान्स के डायरेक्शन में बनी, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में जैकी श्रॉफ भी एक अहम रोल में हैं. सत्यप्रेम की कथा के बाद यह समीर और कार्तिक की साथ में दूसरी फिल्म होगी. पति पत्नी और वो के बाद कार्तिक और अनन्या की भी दूसरी फिल्म होगी. तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी सोलो रिलीज नहीं होगी. फिल्म अगस्त्य नंदा स्टारर इक्कीस से क्लैश करेगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ क्या है? (What is ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’?)
यह कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की आने वाली रोमांटिक फिल्म है, जिसका टीज़र हाल ही में रिलीज किया गया है.
2. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएँ कौन निभा रहा है? (Who are the lead actors in the film?)
फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं.
3. फिल्म का जॉनर क्या है? (What genre does the film belong to?)
यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें भावनाओं, रिश्तों और केमिस्ट्री पर फोकस किया गया है.
4. फिल्म का टीज़र कब रिलीज हुआ? (When was the teaser released?)
टीज़र 22 नवंबर को कार्तिक आर्यन के 35वें बर्थडे पर रिलीज किया गया.
5. टीज़र में क्या खास है? (What’s special about the teaser?)
टीज़र में कार्तिक और अनन्या की रोमांटिक केमिस्ट्री और कुछ खूबसूरत विज़ुअल झलकियाँ दिखाई गई हैं.
Tags : Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri film | Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Teaser | kartik aaryan | Kartik Aaryan birthday | ananya panday
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)