Advertisment

Priyanka Chopra Movie Heads Of state:प्रियंका चोपड़ा और Panchayat के प्रधान जी का मजेदार वीडियो वायरल, लौकी की फरमाइश से फैंस हुए लोटपोट!

ताजा खबर: ओटीटी की दुनिया में तहलका मचाने वाला शो 'पंचायत' आज हर भारतीय दर्शक का पसंदीदा बन चुका है. अब तक इसके चार सीजन रिलीज हो चुके हैं और हर सीजन में दर्शकों को

New Update
Priyanka Chopra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: ओटीटी की दुनिया में तहलका मचाने वाला शो 'पंचायत' आज हर भारतीय दर्शक का पसंदीदा बन चुका है. अब तक इसके चार सीजन रिलीज हो चुके हैं और हर सीजन में दर्शकों को देसी अंदाज़, गजब की कॉमेडी और शानदार एक्टिंग का तड़का देखने को मिला है. इसी बीच, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और 'पंचायत' के फेमस किरदार पूर्व प्रधान जी यानी ब्रिज भूषण दूबे (राघवेंद्र राजावत) एक-दूसरे से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने किया प्रधान जी को कॉल

इस मजेदार वीडियो में दिखाया गया है कि प्रधान जी अपने ऑफिस में बैठे हुए प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म Heads of State देख रहे होते हैं. फिल्म में प्रियंका के एक्शन सीन को देखकर वह सचिव जी से कहते हैं, “देखिए जरा प्रियंका बिटिया ने क्या धमाल मचाया है.” तभी अचानक प्रियंका चोपड़ा का वीडियो कॉल आ जाता है.प्रधान जी बड़े उत्साहित होकर कॉल उठाते हैं और कहते हैं, “हम आपको प्रियंका बिटिया बुलाएं या एजेंट नॉवेल सिंक?” इसपर प्रियंका हंसते हुए जवाब देती हैं, “प्रियंका बिटिया ही ठीक रहेगा.” दोनों के बीच इस मजेदार बातचीत ने फैंस को खूब हंसाया है.

प्रियंका ने की लौकी की डिमांड

कॉल के दौरान प्रियंका चोपड़ा प्रधान जी से कहती हैं, “फुलेरा की सब्जियों की तो बात ही अलग है. न्यूयॉर्क में लौकी नहीं मिल रही, जरा भेज दीजिए.” इस पर प्रधान जी तपाक से जवाब देते हैं, “आपका पता भेजिए, लौकी क्या, पूरा टोकरा भेज देंगे.”प्रियंका भी मजेदार अंदाज में पंचायत का मशहूर डायलॉग बोलती हैं, “देख रहा है बिनोद, हमारे लिए फुलेरा से लौकी आ रही है.” इतना सुनते ही दोनों की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती.

भैंस की आवाज और प्रधान जी का तंज

Hero Image

बातचीत के बीच भैंस की आवाज सुनाई देती है. इस पर प्रधान जी अपने खास अंदाज में कहते हैं, “आई ससुर... देख रहा है हम किससे बात कर रहे हैं, तुमको का मालूम, तुम तो भैंस हो.” इस पर प्रियंका खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं और कहती हैं, “प्रधान जी, मैंने इलेक्शन देखें हैं, मेरे फेवरेट आप ही हैं.”

फैंस का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स\

Panchayat's \

इस वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन भी देखने लायक है. एक यूजर ने कमेंट किया, “प्रधान जी तो जैसे अपने किरदार में ही जीते हैं.” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “देसी गर्ल और फुलेरा के प्रधान का ये मेल देखकर मजा आ गया.” कई यूजर्स को लग रहा है कि प्रियंका का हिस्सा AI से तैयार किया गया है, जबकि प्रधान जी असली एक्टिंग करते दिख रहे हैं.दरअसल, यह वीडियो प्रियंका चोपड़ा की फिल्म Heads of State और अमेजन प्राइम के पंचायत 4 का एक मजेदार प्रमोशनल कोलाब्रेशन है, जिसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है.इस तरह के अनोखे और देसी प्रमोशन के जरिए जहां ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की फिल्म को भारत में पब्लिसिटी मिल रही है, वहीं पंचायत जैसे लोकल शो की पहुंच भी इंटरनेशनल लेवल पर बन रही है.

Priyanka Chopra News | Priyanka Chopra Upcoming Movie | Panchayat 5 | Raghubir Yadav | Panchayat Season 4 | bollywood news 

Read More

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: Smriti Irani और Amar Upadhyay फिर साथ, क्या शो के होंगे सिर्फ 20 एपिसोड?

Sunny Deol First Look From Border 2:सनी देओल का 'बॉर्डर 2' से पहला लुक आया सामने, शूटिंग खत्म कर कही ये बात

Kapil Sharma Net Worth: कपिल की नेट वर्थ है 300 करोड़ के पार, कॉमेडी से कारोबार तक, 'Caps Cafe' फायरिंग के बाद सुर्खियों में आए कॉमेडियन

Kumar Gaurav Birthday: चॉकलेटी हीरो से लेकर एक शांत अभिनेता तक का सफर

Advertisment
Latest Stories