/mayapuri/media/media_files/2025/07/11/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-update-2025-07-11-18-03-15.jpg)
ताजा खबर: भारतीय टेलीविजन इतिहास का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi ) एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है. शो की निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इस नई सीजन की घोषणा कर दी है और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. शो का नया प्रोमो भी जारी हो चुका है, जिसमें OG यानी ओरिजिनल स्टारकास्ट स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय (amar Upadhyay) की वापसी हुई है.
क्या सिर्फ 20 एपिसोड में खत्म हो जाएगा शो?
हाल ही में टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट ने इस शो के फॉर्मेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पहले यह खबर थी कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन 150 एपिसोड्स तक चलेगा. लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक, शो को एक सीमित यानी फिनाइट फॉर्मेट में लाया जा रहा है, जिसमें सिर्फ 10 से 20 एपिसोड ही होंगे.बताया जा रहा है कि इस सीमित फॉर्मेट का उद्देश्य शो को एक "संतोषजनक अंत" देना है. क्योंकि साल 2008 में जब इसका पहला सीजन खत्म हुआ था, तब दर्शकों को क्लोजर नहीं मिला था. ऐसे में अब यह एक भावनात्मक वापसी है, जिसमें दर्शकों को पुराने किरदारों और कहानियों से दोबारा जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
तुलसी की वापसी से फिर जगी यादें
8 जुलाई को जारी हुए प्रोमो में तुलसी यानी स्मृति ईरानी अपने आइकॉनिक अंदाज में नजर आती हैं. प्रोमो में वह तुलसी के पौधे को जल अर्पित करती हैं और कहती हैं, “25 साल बाद, एक बार फिर से कहानी वही है, लेकिन समय नया है.”प्रोमो में वही पुराना सस्पेंस और फैमिली ड्रामा का माहौल है, जिसने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को घर-घर में मशहूर बना दिया था. सोशल मीडिया पर यह प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं.
शो का टेलीकास्ट कब और कहां होगा?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date) 29 जुलाई, मंगलवार से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा. उम्मीद है कि यह शो अन्य स्टार प्लस सीरियल्स की तरह सप्ताह में सातों दिन प्रसारित होगा.यह शो पहली बार 3 जुलाई 2000 को प्रसारित हुआ था और 6 नवंबर 2008 तक चला. शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के अलावा मंदीरा बेदी, अपरा मेहता, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं.इस नई वापसी के साथ दर्शक न सिर्फ अपनी पुरानी यादों को ताजा करेंगे, बल्कि ये भी देखेंगे कि अब 'तुलसी' और 'मिहिर' की जिंदगी में क्या नया मोड़ आने वाला है. चाहे 20 एपिसोड हों या 200, शो की वापसी ने पहले ही दर्शकों के दिल जीत लिए हैं.
"Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" Promo | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 First Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date
Read More
Kumar Gaurav Birthday: चॉकलेटी हीरो से लेकर एक शांत अभिनेता तक का सफर
Kangana Ranaut:MP बनने के बाद बोलीं कंगना ‘सांसद की सैलरी से नहीं चलता घर’