Advertisment

Uorfi Javed: उर्फी जावेद का बड़ा खुलासा "Selena Gomez और Justin Bieber से है दोस्ती", 'द ट्रेटर्स' की विनर ने इंटरव्यू में किया दावा

ताजा खबर: उर्फी जावेद एक ऐसा नाम बन चुकी हैं, जो आए दिन अपने फैशन और बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में वह करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए

New Update
Uorfi Javed
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: उर्फी जावेद (Uorfi Javed) एक ऐसा नाम बन चुकी हैं, जो आए दिन अपने फैशन और बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में वह करण जौहर (Karan johar) द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ की विनर (The Traitors Winner) बनी हैं. इस जीत के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जिनमें सबसे बड़ा यह था कि वे इंटरनेशनल पॉप सिंगर्स जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज़ की दोस्त हैं.

इंटरव्यू में हुआ बड़ा खुलासा

Urfi Javed Sushmita Sen

मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने बताया कि वे बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन से भी काफी अच्छी दोस्ती रखती हैं. उन्होंने एक रेस्टोरेंट में सुष्मिता से हुई पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, “मैंने खुद को इंट्रोड्यूस किया, लेकिन सुष्मिता ने कहा, 'मैं तुम्हें जानती हूं.'” इसपर उर्फी ने बताया कि सुष्मिता सेन ने उन्हें पहचान लिया था और वे दोनों अब दोस्त बन गई हैं.

"मैं जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज़ की दोस्त हूं"

Justin Bieber, Selena Gomez

इसी बातचीत में उर्फी ने चौंकाते हुए कहा, "Honestly, मैं जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज़ की भी दोस्त हूं." यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उर्फी ने आगे खुलासा किया कि वह मैक्सिकन पॉप स्टार करोल जी के साथ इंस्टाग्राम पर जुड़ी हुई हैं. उर्फी ने बताया, “करोल जी ने मुझे फॉलो किया, मैंने उन्हें वापस फॉलो किया और हम कभी-कभी इंस्टाग्राम पर बात करते हैं. वह सेलेना गोमेज़ की दोस्त हैं, तो फिर मैं भी सेलेना की दोस्त हुई.”

"फिर अगर सेलेना गोमेज़ से दोस्ती है, तो जस्टिन बीबर से भी..."

Justin Bieber And Selena Gomez': Urfi Javed

उर्फी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “फिर अगर सेलेना गोमेज़ से दोस्ती है, तो जस्टिन बीबर से भी...” हालांकि यह बयान मज़ाक में था या सच, इस पर लोग अब तक असमंजस में हैं. लेकिन उर्फी की बातों का यही अंदाज़ उन्हें बाकी से अलग बनाता है.इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने नाम में ‘O’ क्यों जोड़ा. पहले उनका नाम Urfi था, लेकिन बाद में एक न्यूमरोलॉजिस्ट की सलाह पर उन्होंने इसे Uorfi कर लिया. उन्होंने कहा कि नाम बदलने के बाद उनके करियर में सकारात्मक बदलाव आए हैं.

पर्सनल लाइफ और ब्यूटी रिवील

Urfi Javed

उर्फी हाल ही में अपने लिप फिलर्स को लेकर भी चर्चा में थीं. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले लिप फिलर्स करवाए थे लेकिन वह ठीक से सेट नहीं हो पाए, इसलिए उन्होंने एक छोटा सा प्रोसीजर करवा कर उन्हें हटवा दिया.‘द ट्रेटर्स’ जीतने के बाद उर्फी की लोकप्रियता और बढ़ गई है. शो में उनकी अपूर्वा मुखीजा के साथ जबरदस्त टकराव देखने को मिला था. इसके बावजूद, उर्फी ने अपनी रणनीति और स्मार्टनेस से इस शो में बाज़ी मार ली. उन्होंने निकिता लूथर के साथ ट्रॉफी साझा की.

Uorfi Javed | Uorfi Javed Age | Uorfi Javed bold | Uorfi Javed Instagram | Uorfi Javed interview

Read More

Hrithik Roshan Son: ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान का वीडियो वायरल, पैपराजी के रवैये से नाराज हुए फैंस, कहा 'ये हैरेसमेंट है...'

Yo Yo Honey Singh And Karan Aujla: हनी सिंह और करण औजला की बढ़ीं मुश्किलें: महिला आयोग के रडार पर दो विवादित गाने, कार्रवाई की मांग तेज

Shahrukh Khan: नेशनल अवॉर्ड के बाद Lilliput का शाहरुख पर हमला "Kamal Haasan के चरणों की धूल भी नहीं हैं, सिर्फ कॉपी ....."

Pati Patni Aur Woh 2: Ayushmann Khurrana की नई फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' में रोमांस का तड़का लगाने आ रही हैं तीन हीरोइनें!

Advertisment
Latest Stories