/mayapuri/media/media_files/2025/08/07/shahrukh-khan-2025-08-07-11-58-49.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 2018 में आई फिल्म 'ज़ीरो' को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है, लेकिन इस बार वजह कोई नई फिल्म या सफलता नहीं, बल्कि एक तीखी आलोचना है. अभिनेता और लेखक लिलिपुट (Lilliput) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रेड एफएम पॉडकास्ट्स पर शाहरुख की फिल्म ज़ीरो में की गई एक्टिंग की कड़ी आलोचना की है और उन्हें कमल हासन (Kamal Haasan) की नकल करने वाला तक कह डाला.
शाहरुख की एक्टिंग पर उठे सवाल
ज़ीरो में शाहरुख ने मेरठ के एक बौने युवक बऊआ सिंह का किरदार निभाया था. यह किरदार VFX के ज़रिए छोटा दिखाया गया था, लेकिन लिलिपुट का मानना है कि केवल शरीर को छोटा दिखाना ही काफी नहीं होता. उन्होंने कहा, "एक देख सकने वाला इंसान अंधे का रोल कर सकता है, लेकिन एक सामान्य कद का व्यक्ति एक बौने का किरदार सच्चाई से नहीं निभा सकता."
लिलिपुट ने समझाया कि बौने भी आम इंसानों की तरह ही सोचते, महसूस करते और व्यवहार करते हैं उनके हावभाव, इमोशन्स, और व्यवहार सामान्य होते हैं. सिर्फ शरीर की बनावट में अंतर होता है. उन्होंने कहा कि “जब आप एक हीरो को सिर्फ VFX से छोटा बना देते हैं, तब दर्शक असली किरदार से नहीं जुड़ पाते. वे एक मशहूर चेहरा देखते हैं जिसे कंप्यूटर से छोटा दिखाया गया है — न कि एक असली बौना.”
"कमल हासन की नकल की गई"
लिलिपुट ने शाहरुख पर कमल हासन की 1989 की फिल्म 'अप्पू राजा' (Appu Raja) की नकल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "कमल हासन ने उस किरदार में जिस बारीकी और सच्चाई से बौने की बॉडी लैंग्वेज पकड़ी, वो लाजवाब थी. उनके उंगलियों की मोटाई, चेहरे की संरचना, चाल-ढाल — हर चीज़ में बौनेपन की वास्तविकता झलकती थी." इसके उलट, लिलिपुट के अनुसार शाहरुख का अभिनय “प्रभाव नहीं छोड़ पाया”.उन्होंने तीखे शब्दों में कहा – "कमल जी की आप कॉपी कर रहे हो. उनके अभिनय की चरणों की धूल भी नहीं हो आप."
'ज़ीरो' की असफलता और आलोचना
आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी फिल्म ज़ीरो में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में थीं. फिल्म एक बौने की प्रेम और आत्म-खोज की यात्रा को दिखाती है, जहां वह एक सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित वैज्ञानिक (अनुष्का) और एक टूट चुकी फिल्मी सुपरस्टार (कैटरीना) के बीच फंसा होता है.हालांकि, 200 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से बनी यह फिल्म महज 178 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इस असफलता के बाद शाहरुख ने करीब 4 साल तक अभिनय से दूरी बना ली थी.
कमल हासन की 'अप्पू राजा' की तुलना
कमल हासन की फिल्म 'अप्पू राजा' तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इसमें उन्होंने बौने का किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया था कि दर्शकों ने उन्हें सिर आंखों पर बैठा लिया. यह फिल्म 200 दिनों तक सिनेमाघरों में चली थी और उस दौर की सबसे बड़ी तमिल हिट बनी थी.
Shahrukh Khan | shahrukh khan news | shahrukh khan movies | Shah Rukh Khan National Award | Kamal Haasan news | kamal haasan movies
Read More
Aditya Narayan Birthday:संगीत के सुरों में पला-बढ़ा एक सितारा