/mayapuri/media/media_files/2025/02/21/vuXjyurOAK0xfEG6bGrb.jpg)
Daaku Maharaaj:एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हाल ही में साउथ की फिल्म 'डाकू महाराज' (Daaku Maharaaj) में नजर आई. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म डाकू महाराज के सॉन्ग 'दबीडी दिबीडी' (Dabidi Dibidi) में उर्वशी रौतेला और नंदामुरी बालकृष्ण के डांस मूव्स को भी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना मिली. आलोचना के बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में एक्ट्रेस का केवल 3 मिनट का रोल है जिसके लिए उन्होंने भारी फीस चार्ज (Urvashi Rautela Fees film Daaku Maharaaj) की थी. तो चलिए जानते हैं कि उर्वशी रौतेला को फिल्म के लिए कितनी फीस दी गई.
उर्वशी रौतेला को सॉन्ग के लिए मिली इतनी फीस
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी रौतेला ने सॉन्ग 'दबीडी दिबीडी' में अपनी परफॉरमेंस के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक मिनट की परफॉरमेंस के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. इसके मुताबिक कहा जा रहा है कि उर्वशी ने 3 मिनट के गाने 'दबीडी दिबीडी' के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. हालांकि मेकर्स और एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. यही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ (Urvashi Rautela Net worth)236 करोड़ रुपये हैं.
उर्वशी और नंदामुरी के डांस मूव्स को लेकर हुई काफी आलोचना (Urvashi and Nandamuri's dance moves were criticized a lot)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म डाकू महाराज के सॉन्ग 'दबीडी दिबीडी' (Dabidi Dibidi) में उर्वशी रौतेला और नंदामुरी बालकृष्ण के डांस मूव्स को भी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना मिली. नेटिज़ेंस ने शेखर मास्टर की कोरियोग्राफी की आलोचना की. वहीं सॉन्ग के डांस मूव्स को 'बेहूदा' और 'अश्लील' बताया. उर्वशी ने डांस मूव्स को लेकर आलोचना को संबोधित करते हुए कहा कि टीम ने इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि इसे सकारात्मक रूप से लिया जाएगा. उर्वशी रौतेला ने कहा कि यह गाना नंदामुरी बालकृष्ण के प्रशंसकों के लिए बनाया गया है और हर गीत उनकी मानसिकता के अनुसार तैयार किया गया है.
12 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म (Daaku Maharaaj Release Date)
बता दें, फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों रिलीज हुई थी. डाकू महाराज को आलोचकों और दर्शकों दोनों से ही ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली. फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल और दुलकर सलमान नजर आए थे. बॉबी कोली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में थमन द्वारा संगीत और बैकग्राउंड स्कोर, विजय कार्तिक कन्नन द्वारा छायांकन और रूबेन और निरंजन देवरामने द्वारा संपादन शामिल है. इस फिल्म का गाना 'दबीडी दिबीडी' रिलीज होते ही गाने की कोरियोग्राफी और डांस स्टेप्स देखकर कई यूजर भड़क गए. फिल्म 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज (Daaku Maharaaj Ott Release) हो चुकी हैं.
Read More