cannes film festival 2025 indian

ताजा खबर: बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश लुक्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. रेड कार्पेट से लेकर सोशल मीडिया तक, उर्वशी हर जगह अपने अनोखे अंदाज़ और शानदार आउटफिट्स के लिए चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया लुक शेयर किया है, जिसने उनके फैंस को पूरी तरह दीवाना बना दिया है.

स्टाइलिश बॉडीकॉन ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं उर्वशी

कान्स फिल्म फेस्टिवल को केवल फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि फैशन और ग्लैमर के लिए भी जाना जाता है. इसी कड़ी में उर्वशी रौतेला ने अपना एक और बोल्ड और ब्यूटीफुल अवतार पेश किया. इस बार वह स्टाइलिश बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं, जिसमें उन्होंने बेहद एलिगेंट पोज दिए. इस ड्रेस की खास बात इसकी लॉन्ग स्लीव्स और ब्राउन कलर की स्टाइलिश नेकलाइन है, जिसने लुक को और भी रॉयल टच दिया.इस ड्रेस के साथ उर्वशी ने अपने गले में कई नेकलेस पीस पहने, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे. उनका हेयरस्टाइल भी उनके पूरे लुक को परफेक्ट बना रहा था. इस पूरे आउटफिट को देखकर यही कहा जा सकता है कि उर्वशी फैशन की रानी बनने का हर माद्दा रखती हैं.

अफ्रीकी डिज़ाइन का खास तड़का

उर्वशी ने अपने इस लुक के साथ एक दिलचस्प जानकारी भी साझा की. उन्होंने बताया कि उनका यह आउटफिट पश्चिम अफ्रीका के आर्किटेक्ट और डिज़ाइनर "रिवाज सेनेगल" के सहयोग से तैयार किया गया है. इससे यह साफ होता है कि उर्वशी न केवल फैशन के मामले में आगे हैं, बल्कि सांस्कृतिक विविधता को भी अपने लुक्स के ज़रिए दर्शाने की कोशिश कर रही हैं.

उर्वशी का दिलचस्प सवाल

उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में फैंस से एक दिलचस्प सवाल भी पूछा, "मुझे बताएं कि आप कान्स में हैं, बिना मुझे बताए कि आप कान्स में हैं." इस सवाल ने सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड सा शुरू कर दिया, जहां फैंस उनके लुक्स को देखकर अलग-अलग क्रिएटिव अंदाज़ में प्रतिक्रिया देने लगे.

फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

जैसे ही उर्वशी का यह नया लुक सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक फैन ने लिखा, "कान्स की सबसे खूबसूरत लड़की", तो दूसरे ने कहा, "बॉलीवुड क्वीन". किसी ने उन्हें "कांस की रानी" कहा, तो कोई बोला, "सुंदर राजकुमारी". एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “फोटोशॉप और एआई की क्या ज़रूरत, जब आप इतनी खूबसूरत हैं.”

Urvashi rautela, cannes, cannes film festival 2025, cannes film festival, cannes 2025, cannes red carpet, cannes film festival 2025 indian, cannes festival 2025, cannes festival

Read More

OMG 3 पर काम शुरू? Akshay Kumar और निर्देशक अमित राय के बीच हुई मीटिंग

jacqueliene fernandez :Cannes 2025 में जैकलीन फर्नांडिस का जलवा: नीले गाउन में बिखेरा हुस्न का जादू

Cannes 2025: Mouni Roy और Urvashi Rautela तक, इंडियन हसीनाओं ने लूटी फ्रेंच रिवेरा की महफिल

‘Don 3’ में साथ नजर आएंगे Ranveer Singh और Vikrant massey, ऑन-स्क्रीन ही नहीं, ऑफ-स्क्रीन भी हैं जबरदस्त दोस्त—देखिए सबूत

Advertisment