/mayapuri/media/media_files/2025/07/24/vaani-kapoor-broke-her-silence-on-not-being-a-part-of-war-2-said-if-tiger-shroff-comes-back-2025-07-24-18-09-47.jpeg)
Vaani Kapoor on War 2: पॉपुलर फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) इस समय 'वॉर 2' (War 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यशराज फिल्म्स की अपकमिंग जासूसी थ्रिलर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं 'वॉर 2' 2019 की एक्शन थ्रिलर 'वॉर' का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. इस बीच फिल्म 'वॉर' की स्टार वाणी कपूर ने बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'वॉर 2' का हिस्सा न होने के बारे में खुलकर बात की है.
वॉर 2 का हिस्सा न बनने पर बोली वाणी कपूर
दरअसल, सिद्धार्थ कानन के साथ एक इंटरव्यू में वाणी कपूर से वॉर 2 से बाहर होने के बारे में पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, "खैर, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे कम से कम वॉर जैसी फिल्म, यानी मूल वॉर का हिस्सा बनने का मौका मिला. यह खूबसूरत लगती है. यह सिनेमाई है. यह जीवन से भी बड़ी है. पूरी टीम को बधाई." वहीं एक्ट्रेस ने गर्मजोशी और सकारात्मकता के साथ मूल फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अपनी तारीफ व्यक्त की और वॉर 2 की टीम को शुभकामनाए दीं.
वॉर 2 में अपनी अनुपस्थिति पर वाणी कपूर ने कही ये बात
इसके साथ- साथ वाणी कपूर ने वॉर 2 में अपनी अनुपस्थिति पर मजाक करते हुए कहा, "मैं, सिड (निर्देशक सिद्धार्थ आनंद) और टाइगर, सीक्वल में नहीं हैं. टाइगर और मैं, दोनों वॉर में ही मर गए थे. इसलिए मैंने कहा, अगर टाइगर वापस आता है, तो मैं भी वापस आऊंगी, मेरे दोस्त".
साल 2019 में रिलीज हुई थी फिल्म 'वॉर'
वॉर 2019 की एक भारतीय हिन्दी एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो सिद्धार्थ आनन्द द्वारा निर्देशित है. आदित्य चोपड़ा द्वारा अपने बैनर यश राज फिल्म्स के तहत निर्मित इस फ़िल्म में ऋतिक रोशन, उपदेश कुमार सिंह टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि आशुतोष राणा एवं अनुप्रिया गोयनका ने सहायक भूमिकाओं को निभाया हैं. यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति का अनुसरण करती है, जिसका सामना तब अपने गुरु से होता है, जब किसी मुद्दे पे वे दोनों एक-दूसरे के विरुद्ध खड़े हो जाते हैं. एक्शन से भरपूर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बड़ी सफलता साबित हुई.यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक बनकर उभरी.
14 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी वॉर 2 (War 2 Film releases worldwide on August 14)
वॉर 2 भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. वॉर 2 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होने वाली है. वहीं फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर कल यानी 25 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा.
Tags : war 2 update | War 2 Film Hrithik Roshan | war 2 kiara advani | War 2 Movie News | War 2 news | War 2 Release Date | Ayan Mukerji Direct War 2 | Vaani Kapoor next film
Read More
Pawan Kalyan जल्द लेने वाले हैं फिल्मों से संन्यास, कहा-‘मेरे साथ समस्या यह है...