/mayapuri/media/media_files/2025/07/24/tanvi-the-great-tax-free-in-delhi-2025-07-24-12-58-53.jpeg)
Tanvi The Great Tax Free in Delhi: अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' अपनी कहानी के लिए खूब तारीफें बटोर रही है. हाल ही में इसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में टैक्स- फ्री किया गया था. वहीं अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को घोषणा की कि फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' दिल्ली में टैक्स- फ्री होगी. इसके साथ- साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित फिल्म की स्क्रीनिंग से अनुपम खेर और शुभांगी दत्त के साथ एक तस्वीर भी शेयर की.
दिल्ली की सीएम ने किया फिल्म को टैक्स- फ्री करने का एलान
I am pleased to share that the Delhi Government has declared the film 'Tanvi the Great' tax-free in the state.
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) July 23, 2025
With an impactful narrative of inclusion, the film is an inspiring story of a young, ‘special’ girl-Tanvi, who is determined to achieve her dreams against all odds.… pic.twitter.com/sQNb6GpCrO
आपको बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने राज्य में फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को टैक्स- फ्री घोषित कर दिया है. समावेशिता की एक प्रभावशाली कहानी के साथ, यह फिल्म एक युवा, 'विशेष' लड़की तन्वी की प्रेरणादायक कहानी है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को हासिल करने के लिए दृढ़ है".
"हम ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं"- रेखा गुप्ता
अपनी बात को जारी रखते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने आगे लिखा कि, "तन्वी की कहानी भावुक और प्रेरणादायक है. हम ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करें, देशभक्ति की भावना जगाएं और राष्ट्र की चेतना को जागृत करें. फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं".
मध्य प्रदेश ने भी फिल्म को किया टैक्स- फ्री
आज भोपाल में सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक श्री @AnupamPKher जी के साथ उनकी फिल्म Tanvi The Great देखने का अवसर मिला। फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 22, 2025
ऑटिस्टिक बच्ची के संघर्ष, संकल्प व सपनों को समर्पित यह मार्मिक फिल्म ऐसे विशेष बच्चों के प्रति लोगों… pic.twitter.com/8BHZ8xWaXk
इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स- फ्री घोषित किया था. सीएम ने लिखा, "आज मुझे भोपाल में प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक श्री अनुपम खेर जी के साथ फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' देखने का अवसर मिला. मैं घोषणा करता हूँ कि यह फिल्म मध्य प्रदेश में कर-मुक्त होगी".
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' ने किया इतना कलेक्शन
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की बात करें तो इसमें जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन भी हैं.फिल्म में दो ऑस्कर विजेता, संगीत निर्देशक एम.एम. कीरवानी और साउंड डिज़ाइनर रेसुल पुकुट्टी भी हैं.फिल्म के छायाकार जापान के कीको नकाहारा हैं. 'तन्वी द ग्रेट' की कहानी एक 21 वर्षीय ऑटिज्म पीड़ित महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां और दादा के साथ रहती है. अपने दिवंगत पिता, भारतीय सेना के अधिकारी कैप्टन समर रैना से प्रेरित होकर, वह सियाचिन ग्लेशियर में झंडे को सलामी देने का सपना देखती है. छह दिनों में ‘तन्वी द ग्रेट’ का कुल कलेक्शन 1.91 करोड़ रुपए ही रहा है.
Tags : film Tanvi: The Great | Anupam Kher directorial Film Tanvi: The Great | anupam kher film
Read More
Pawan Kalyan जल्द लेने वाले हैं फिल्मों से संन्यास, कहा-‘मेरे साथ समस्या यह है...’
Ramayana Latest Update: रामायण में भरत की भूमिका निभाएंगे Addinath Kothare, एक्टर ने की पुष्टि