Advertisment

मध्य प्रदेश के बाद अब दिल्ली में टैक्स-फ्री Anupam Kher की फिल्म Tanvi the Great, मुख्यमंत्री Rekha Gupta ने किया एलान

ताजा खबर: सीएम रेखा गुप्ता नेघोषणा की कि फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' दिल्ली में टैक्स- फ्री होगी. इसके साथ- साथ सीएम ने अनुपम खेर और शुभांगी दत्त के साथ एक तस्वीर भी शेयर की.

New Update
Tanvi The Great Tax Free in Delhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Tanvi The Great Tax Free in Delhi: अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' अपनी कहानी के लिए खूब तारीफें बटोर रही है. हाल ही में इसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में टैक्स- फ्री किया गया था. वहीं अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को घोषणा की कि फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' दिल्ली में टैक्स- फ्री होगी. इसके साथ- साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित फिल्म की स्क्रीनिंग से अनुपम खेर और शुभांगी दत्त के साथ एक तस्वीर भी शेयर की.

दिल्ली की सीएम ने किया फिल्म को टैक्स- फ्री  करने का एलान

आपको बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने राज्य में फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को टैक्स- फ्री  घोषित कर दिया है. समावेशिता की एक प्रभावशाली कहानी के साथ, यह फिल्म एक युवा, 'विशेष' लड़की तन्वी की प्रेरणादायक कहानी है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को हासिल करने के लिए दृढ़ है".

"हम ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं"- रेखा गुप्ता 

Tanvi The Great

अपनी बात को जारी रखते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने आगे लिखा कि, "तन्वी की कहानी भावुक और प्रेरणादायक है. हम ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करें, देशभक्ति की भावना जगाएं और राष्ट्र की चेतना को जागृत करें. फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं". 

मध्य प्रदेश ने भी फिल्म को किया टैक्स- फ्री 

इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स- फ्री घोषित किया था. सीएम ने लिखा, "आज मुझे भोपाल में प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक श्री अनुपम खेर जी के साथ फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' देखने का अवसर मिला. मैं घोषणा करता हूँ कि यह फिल्म मध्य प्रदेश में कर-मुक्त होगी". 

फिल्म 'तन्वी द ग्रेट'  ने किया इतना कलेक्शन

tanvi the great

फिल्म 'तन्वी द ग्रेट'  की बात करें तो इसमें जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन भी हैं.फिल्म में दो ऑस्कर विजेता, संगीत निर्देशक एम.एम. कीरवानी और साउंड डिज़ाइनर रेसुल पुकुट्टी भी हैं.फिल्म के छायाकार जापान के कीको नकाहारा हैं. 'तन्वी द ग्रेट' की कहानी एक 21 वर्षीय ऑटिज्म पीड़ित महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां और दादा के साथ रहती है. अपने दिवंगत पिता, भारतीय सेना के अधिकारी कैप्टन समर रैना से प्रेरित होकर, वह सियाचिन ग्लेशियर में झंडे को सलामी देने का सपना देखती है. छह दिनों में ‘तन्वी द ग्रेट’ का कुल कलेक्शन 1.91 करोड़ रुपए ही रहा है.

Tags : film Tanvi: The Great | Anupam Kher directorial Film Tanvi: The Great | anupam kher film

Read More

Pawan Kalyan जल्द लेने वाले हैं फिल्मों से संन्यास, कहा-‘मेरे साथ समस्या यह है...’

'Dacoit' की शूटिंग के दौरान घायल हुए Mrunal Thakur और Adivi Sesh, चोट लगने के बावजूद स्टार्स ने पूरा किया सीन

Ramayana Latest Update: रामायण में भरत की भूमिका निभाएंगे Addinath Kothare, एक्टर ने की पुष्टि

Ahaan Panday Biography: Saiyaara की सफलता के बाद सुर्खियों में अहान पांडे, जानिए एक्टर की लाइफ से जुड़ी सभी बातें

Advertisment
Latest Stories