Advertisment

Pawan Kalyan जल्द लेने वाले हैं फिल्मों से संन्यास, कहा-‘मेरे साथ समस्या यह है...’

ताजा खबर: Pawan Kalyan इस समय Hari Hara Veera Mallu को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच खबरें आ रही कि पवन कल्याण के सिनेमा जगत से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं.

New Update
Pawan Kalyan is going to retire from films soon said The problem with me is this
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Pawan Kalyan Quit Films Industry: साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) इस समय अपनी फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' (Hari Hara Veera Mallu) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म आज 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिल रही हैं. इस बीच खबरें आ रही कि पवन कल्याण के सिनेमा जगत से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं.

पवन कल्याण ने की संन्यास लेने की पुष्टि

Pawan Kalyanदरअसल, पवन कल्याण ने एक इंटरव्यू में  बताया कि वह फिल्मों से पूरी तरह संन्यास लेने और एक राजनेता के रूप में समाज की मदद पर पूरा ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं. संन्यास लेने की योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मैं निश्चित रूप से संन्यास लूंगा. मुझे संन्यास लेना बहुत अच्छा लगेगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक फिल्में करता रहूंगा. 2006-2007 तक, मैं फिल्में छोड़ना चाहता था. मैंने हकीकत में सोचा था कि मैं पांच फिल्में निर्देशित करूँगा और फिर इंडस्ट्री छोड़ दूंगा".

पवन कल्याण ने कही ये बात

Pawan Kalyan

अपनी बात को जारी रखते हुए पवन कल्याण ने आगे कहा कि, "अगर निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म, जॉनी, बॉक्स ऑफिस पर मेरे मन मुताबिक प्रदर्शन नहीं करती, तो मैं चार और फिल्में निर्देशित करता, सिनेमा छोड़ देता, राजनीति में कदम रखता और समाज सेवा करता रहता. मैं हमेशा से सिनेमा छोड़ना चाहता था, लेकिन मेरे साथ समस्या यह है कि मैंने कोई वैकल्पिक आर्थिक स्रोत नहीं सोचा था. यही एकमात्र कारण है कि मुझे अब तक फिल्में करते रहना पड़ा".

"मैं फिल्म निर्माण जरूर करना चाहता हूं"- पवन कल्याण 

Pawan Kalyan

वहीं पवन कल्याण ने बताया कि वह अपने अभिनय से जुड़े काम पूरे करना चाहते हैं और फिर एक पूर्णकालिक राजनेता बनना चाहते हैं और केवल एक निर्माता के रूप में फिल्मों का हिस्सा बने रहना चाहते हैं.  पवन कल्याण ने कहा कि, "मैं एक एक्टर के तौर पर ज़्यादा फिल्में भले ही न करूं, लेकिन मैं फिल्म निर्माण जरूर करना चाहता हूं. मेरा एक प्रोडक्शन हाउस है. मैंने उसे कभी चालू नहीं किया, लेकिन मुझे लगता है कि अब समय आ गया है. 'ओजी' और 'उस्ताद भगत सिंह' के बाद मैंने कोई और फिल्म साइन नहीं की है. मैंने सारी फिल्में पूरी कर ली हैं". बता दें कि मार्च 2014 में कल्याण ने जनसेना पार्टी की स्थापना की और फिर एक अभिनेता के रूप में अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ अपना राजनीतिक करियर भी जारी रखा.

24 जुलाई को रिली जो चुकी है 'हरि हर वीरा मल्लू' 

पवन कल्याण फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर चर्चा में बने हुए हैंइस फिल्म का निर्देशन रत्नम के बेटे ज्योति कृष्ण ने किया है, जिन्होंने कृष के इस प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद यह फिल्म बनाई है. इसमें निधि अग्रवाल पंचमी नाम की एक नर्तकी की भूमिका में हैं और बॉबी देओल औरंगज़ेब की भूमिका में हैं. हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1 - तलवार बनाम आत्मा नामक यह फिल्म एक नियोजित श्रृंखला की पहली किस्त है. इसके सीक्वल की शूटिंग अभी बाकी है और बताया जा रहा है कि पहले भाग की सफलता के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा. यह फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पवन कल्याण की अपकमिंग  फिल्मों में 'OG' और 'उस्ताद भगत सिंह' शामिल हैं.

Tags : pawan kalyan latest | Pawan Kalyan Instagram | Pawan Kalyan Instagram debut | pawan kalyan movies | pawan kalyan new movie

Read More

'Dacoit' की शूटिंग के दौरान घायल हुए Mrunal Thakur और Adivi Sesh, चोट लगने के बावजूद स्टार्स ने पूरा किया सीन

Ramayana Latest Update: रामायण में भरत की भूमिका निभाएंगे Addinath Kothare, एक्टर ने की पुष्टि

Ahaan Panday Biography: Saiyaara की सफलता के बाद सुर्खियों में अहान पांडे, जानिए एक्टर की लाइफ से जुड़ी सभी बातें

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की लव स्टोरी ने जीता फैन्स का दिल, फिल्म 'सैयारा' ने किया इतना कलेक्शन!

Advertisment
Latest Stories