/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/vadh-2-2025-10-27-16-56-14.jpg)
Vadh 2 Release Date: 'वध' 2 का नाम पिछले काफी समय से चर्चा में है, और अब आखिरकार फैंस को बड़ी खुशखबरी मिल गई है.संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है.साल 2022 में आई 'वध' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और अब इसका सीक्वल पहले से भी ज्यादा रोमांचक और भावनात्मक होने वाला है.
Hrithik Roshan: Jackie Chan से मिले ऋतिक रोशन, फैंस हुए एक्साइटेड
'वध 2' का हुआ एलान
आपको बता दें 'वध 2' के मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक 17-सेकंड का क्लिप शेयर किया है.इसमें पोस्टर पर संजय मिश्रा और नीना गुप्ता नजर आ रहे हैं.इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "नई लड़ाई, नई कहानी, क्या गलत है और क्या सही? 6 फरवरी को पता चलेगा".
डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू ने शेयर किए अपने विचार
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/jaspal-singh-sandhu-2025-10-27-16-45-27.jpg)
डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू ने फिल्म वध 2 के बारे में बात करते हुए शेयर किया, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि वध 2 6 फरवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.हमने एक ऐसी कहानी बनाने में अपना दिल लगा दिया है जो दिलचस्प और सोचने पर मजबूर करने वाली है, और मैं लव और अंकुर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने स्क्रिप्ट पर भरोसा किया.मैं दर्शकों के इसे देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं - कहानी जारी है, मिलते हैं सिनेमाघरों में!"
संजय मिश्रा ने फिल्म को लेकर शेयर किया अनुभव
इससे पहले, कास्ट और क्रू के साथ शूटिंग के अनुभव के बारे में बात करते हुए संजय मिश्रा ने शेयर किया था. “वध सिर्फ एक फिल्म नहीं थी. यह एक सिनेमैटिक अनुभव था जो हमारे और दर्शकों के साथ भी रहा.इसे एक फ्रैंचाइज़ी के रूप में आगे बढ़ते देखना बहुत अच्छा और रोमांचक है.जसपाल के डायरेक्शन में एक बार फिर काम करना सच में प्रेरणादायक रहा है - उनका विज़न हर पल में गहराई लाता है.” फिल्म में संजय मिश्रा ने शंभूनाथ मिश्रा का रोल निभाया हैं.
​Salman Khan: बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताने पर सलमान को बताया आतंकी
नीना गुप्ता ने फिल्म को लेकर कही थी ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/neena-gupta-2025-10-27-16-47-40.jpg)
इसके अलावा, नीना गुप्ता ने भी वध 2 के बारे कहा, “ऐसी अनोखी आवाज़ वाली कहानियां मिलना बहुत मुश्किल है.जसपाल सिंह संधू में सच्चाई और टेंशन को पहचानने की काबिलियत है जो उन्हें एक बेहतरीन कहानीकार बनाती है.मुझे एक बार फिर इस सफ़र का हिस्सा बनकर बहुत गर्व हो रहा है और मैं दर्शकों को यह दिखाने के लिए उत्साहित हूं कि हमने वध 2 में उनके लिए क्या रखा है”.
6 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी वध 2
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/vadh-2-2025-10-27-16-49-20.jpg)
लव फिल्म्स की प्रस्तुति, वध 2 को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और डायरेक्ट किया है और लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है.यह फिल्म 6 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. नीना गुप्ता और संजय मिश्रा के अलावा, वध 2 में सौरभ सचदेवा, मानव विज, नदीम खान, जसपाल सिंह संधू, सुमित गुलाटी और कई अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
साल 2022 में रिलीज हुई थी वध
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/vadh-2025-10-27-16-48-02.jpg)
वध एक 2022 भारतीय हिंदी भाषा की अपराध ड्रामा फिल्म है, जिसे जसपाल सिंह संधू , राजीव बरनवाल द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है और लव फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है . वध को 9 दिसंबर 2022 को नाटकीय रूप से रिलीज़ किया गया था.इसे 54वें IFFI भारतीय पैनोरमा सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. वध 2 फिल्म में कौन-कौन से कलाकार हैं? (Who are the lead actors in Vadh 2?)
उत्तर: फिल्म में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
प्रश्न 2. वध 2 किस फिल्म का सीक्वल है? (Is Vadh 2 a sequel?)
उत्तर: यह साल 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म वध का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
प्रश्न 3. वध 2 की कहानी किस बारे में है? (What is the story of Vadh 2 about?)
उत्तर: फिल्म में एक बार फिर इमोशन, सस्पेंस और क्राइम का मेल देखने को मिलेगा. कहानी पिछली फिल्म के आगे की कड़ी को आगे बढ़ाती है.
प्रश्न 4. वध 2 की रिलीज़ डेट क्या है? ( When is Vadh 2 releasing?)
उत्तर: मेकर्स ने हाल ही में इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान किया है (सटीक तारीख जल्द घोषित होगी).
प्रश्न 5. वध 2 का निर्देशन किसने किया है? (Who is directing Vadh 2?)
उत्तर: फिल्म का निर्देशन जयंत गिलाटर द्वारा किया गया है, जिन्होंने पहली फिल्म वध भी डायरेक्ट की थी.
Tags : film Vadh | sanjay mishra latest news | sanjay mishra films | sanjay mishra movies | sanjay mishra news today
‘Ram Aur Shyam’ के लिए रणबीर कपूर के अलावा दो सुपरस्टार्स हुए शॉर्टलिस्ट
Rupali Ganguly: रुपाली गांगुली ने नम आंखों से दी सतीश शाह को अंतिम विदाई
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)