/mayapuri/media/media_files/2025/02/06/Ihpm2hgYyVnhYZCqnTpT.jpg)
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया हैं.
फिल्म के लिए मेकर्स ने बनाया नया शेड्यूल
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "करण जौहर और शशांक खेतान को लगता है कि फिल्म में और भी मजेदार चीजें जोड़ी जा सकती हैं, इसलिए उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग के पलों के इर्द-गिर्द एक और शेड्यूल बनाने की योजना बनाई है. वरुण और जान्हवी सहित पूरी कास्ट इस शेड्यूल का हिस्सा होगी. फिल्म को और बेहतर बनाने का विचार है ताकि यह लोगों के दिलों पर छा जाए. करण जौहर इस शैली के उस्ताद हैं और दर्शकों को दो बड़े पैमाने की रोमांटिक कॉमेडी फिल्में देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं."
फिल्म के लिए दो गानों की शूटिंग करेंगे मेकर्स
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "फिल्म की करीब 25 दिनों की शूटिंग बाकी है और कुछ सीन शूट करने के अलावा करण जौहर और शशांक खेतान रोमांटिक कॉमेडी के लिए दो गाने शूट करने की भी योजना बना रहे हैं. “कुछ सीन के अलावा, मेकर्स 2 गानों की शूटिंग भी करेंगे. करीब 25 दिनों की शूटिंग बाकी है, जिसके कारण रिलीज में देरी हुई है. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2025 की दूसरी छमाही में बड़े पर्दे पर आएगी".
साल 2024 में हुआ था फिल्म का एलान
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की घोषणा साल 2024 की शुरुआत में की गई थी. फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. शशांक खेतान द्वारा लिखित और निर्देशित, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और खुद निर्देशक ने सपोर्ट किया है.
'बवाल' में साथ नजर आए थे वरुण-जाह्नवी
बता दें, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर इस अपकमिंग फिल्म में दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इससे पहले ये जोड़ी साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म बवाल में साथ नजर आई थी. बवाल में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी.
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्में
आपकी जानकारी के लिए बता दें वरुण धवन हाल ही में फिल्म बेबी जॉन में नजर आए. फिल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन लोगों को उनकी आने वाली फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं. इनमें से एक फिल्म बॉर्डर 2 है जो 2026 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी, वहीं दूसरी फिल्म भेड़िया 2 है और यह 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दूसरी ओर जाह्नवी कपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' में नजर आएंगी.
Read More
भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई Priyanka Chopra, घरवालों ने की जमकर मस्ती
'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई
Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा
'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?