/mayapuri/media/media_files/U3LTVETBjbKEyNK9uC15.png)
Varun Dhawan
ताजा खबर: Baby John: वरुण धवन (Varun Dhawan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म वीडी18 को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. वहीं हाल ही में एक्टर को फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी चोटें आई थी. जिसकी फोटो उन्होंने फैंस के साथ शेयर की थीं. इस बीच आज 5 फरवरी 2024 को वरुण धवन की फिल्म का टाइटल जारी किया गया हैं.
इस दिन रिलीज होगी वरुण धवन की फिल्म
आपको बता दें आज 5 फरवरी 2024 को फिल्म वीडी18 का ऑफिशियल टाइटल और रिलीज डेट सामने आ चुकी है. वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "बेबी जॉन वर्ल्डवाइड 31 मई 2024 को रिलीज़". इस मोशन पोस्टर में वरुण धवन एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. वहीं वरुण धवन के इस एक्शन भरे अंदाज को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
वरुण धवन ने शेयर किया था फिल्म का पोस्टर
I feel
— VarunDhawan (@Varun_dvn) February 4, 2024
Your energy and electricity ⚡️. Kal 2 baje @Atlee_dir @MuradKhetani @MusicThaman @jiostudios ⚡️⚡️⚡️⚡️ we reveal our title pic.twitter.com/KN0bZVV52V
वहीं वरुण धवन ने 4 फरवरी 2024 को इंस्टाग्राम पर वीडी18 को लेकर नया अपडेट जारी किया था. उन्होंने फिल्म का लक जारी करते हुए लिखा, “कल 2pm टाइटल खुलासा #VD18”. वरुण धवन इस प्रोजेक्ट के बारे में कई अपडेट्स शेयर करते रहे हैं. यह पहली बार है जब एटली और वरुण धवन ने सहयोग किया है और प्रशंसक इस सहयोग को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं वरुण धवन
फिल्म के बारे में बात करते हुए वरुण धवन ने कहा, ''मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह एक मास-एक्शन एंटरटेनर है. फिल्म में भरपूर मनोरंजन है, जो मुझे भी पसंद है. और, मैं बस अपना सब कुछ देने जा रहा हूं''.
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में वरुण धवन के अलावा साउथ ब्यूटी कीर्ति सुरेश और पंजाबी एक्ट्रेस वामिका गब्बी डेब्यू करने जा रही हैं. वामिका पहली बार बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. एटली के अलावा फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है. यह प्रोजेक्ट Jio Studios द्वारा A for Apple Studios और Cine1 Studios के सहयोग से भी प्रस्तुत किया गया है.