Advertisment

VHP ने 'गंगा में शव' वाले बयान पर की Jaya Bachchan की गिरफ्तारी की मांग

ताजा खबर: जया बच्चन ने कुंभ मेले को लेकर विवादित बयान दिया है. वहीं अब VHP के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद जया की गिरफ्तारी की मांग की है.

New Update
Jaya Bachchan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jaya Bachchan Statement on Maha Kumbh: महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जया बच्चन ने कुंभ मेले को लेकर विवादित बयान दिया है. वहीं अब VHP के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को गंगा में कथित तौर पर बहाए जाने के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद जया बच्चन की गिरफ्तारी की मांग की है.

मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने की जया बच्चन के बयान की आलोचना

jaya bachchan should be arrested vishwa hindu parishad demands action  against sp mp - Prabhasakshi latest news in hindi

आपको बता दें जया बच्चन के बयान की आलोचना करते हुए इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और आरोप लगाया कि इससे देश में अस्थिरता फैल सकती है. पीटीआई के हवाले से  मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा, "झूठे और झूठे बयान देकर सनसनी फैलाने के लिए जया बच्चन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए". मीडिया प्रभारी ने जया बच्चन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "महाकुंभ आस्था और भक्ति की रीढ़ है, जहां धर्म, कर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है. करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं इस महान अनुष्ठान से जुड़ी हैं".

 जया बच्चन ने दिया था ये विवादित बयान

आपकी जानकारी के लिए बता दें जया बच्चन ने संसद से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "इस समय पानी सबसे ज़्यादा कहाँ दूषित है? यह कुंभ में है. नदी में शव फेंके गए हैं, जिसकी वजह से पानी दूषित हो गया है. असली मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है".

जया बच्चन ने कही ये बात

महाकुंभ में नदी में फेंके गए शव, इससे जल हुआ दूष‍ित- सपा सांसद जया बच्चन

वहीं जया बच्चन ने वंचित श्रद्धालुओं और आम आदमी के लिए बोलते हुए कहा, "कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं मिल रही है, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है." उन्होंने धार्मिक समागम में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा, "वे झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोग इस स्थान पर आए हैं; किसी भी समय इतनी बड़ी संख्या में लोग उस स्थान पर कैसे एकत्र हो सकते हैं?" इसके बाद हाल ही में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम न किए जाने की अफवाहों के बारे में जब जया से पूछा गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, "यह पोस्टमार्टम की बात नहीं है. शवों को उठाकर नदी में डाल दिया गया. क्या इससे पानी दूषित नहीं हो जाता? और यहां वे सदन में 'जल शक्ति' पर भाषण दे रहे हैं".

अरुण गोविल ने की जया बच्चन की निंदा

अभिनेता और भाजपा सांसद अरुण गोविल ने भी जया बच्चन की टिप्पणी की निंदा की और उनके दावे का समर्थन करने के लिए सबूत मांगे. अरुण गोविल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "क्या उन्होंने कोई सबूत दिया है? उन्होंने कुछ नहीं दिया है, इसलिए उन्हें यह सब कहने का कोई अधिकार नहीं है".

Read More

पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में किया परफॉर्म

Imtiaz Ali ने भारतीय सिनेमा में महिलाओं के चित्रण पर खुलकर बात की

शेफाली शाह स्टारर 'Delhi Crime Season 3' का धमाकेदार टीजर आउट

Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'

Advertisment
Latest Stories