/mayapuri/media/media_files/2025/02/06/n234DR79PLG1cPhL9xTU.jpg)
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा काफी चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म को रिलीज होने में महज कुछ दिन ही बाकी हैं. वहीं फिल्म छावा की रिलीज से पहले विक्की कौशल ने घृष्णेश्वर मंदिर में दर्शन किए.
विक्की कौशल ने घृष्णेश्वर मंदिर में की आरती
आपको बता दें फिल्म छावा की रिलीज से पहले विक्की कौशल ने घृष्णेश्वर मंदिर में दर्शन किए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. वायरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विक्की कौशल पायजामा और शॉल पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो में विक्की कौशल आरती करते हुए मंत्र पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
मेकर्स ने जारी किया फिल्म छावा का पोस्टर
वहीं आज मेकर्स ने फिल्म छावा का एक और धमाकेदार पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में विक्की कौशल की आंखों में गुस्सा दिख रहा है. वहीं, विक्की कौशल के हाथ में तलवार दिख रही है, जो खून से सनी हुई है. पोस्टर में विक्की कौशल के बाल खुले हुए हैं. विक्की कौशल का ये लुक दिल जीत लेने वाला है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "अपनी तलवार की धार से फटे दुश्मन की छाती...आ रहा है छावा! केवल 8 दिन शेष हैं! उस तूफान के लिए तैयार हो जाइए जो वह आज लॉन्च करने वाला है. #छावा आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है".
अक्षय खन्ना के साथ काम करने पर बोले विक्की कौशल
दरअसल, हाल ही में अक्षय खन्ना के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए विक्की कौशल ने कहा, "छत्रपति संभाजी महाराज को खोजने और उन्हें अपने कब्जे में लेने में औरंगजेब को नौ साल लग गए. इसलिए फिल्म में उन्हें खोजने की उसकी खोज को बहुत हद तक दिखाया गया है.(विक्की और अक्षय के बीच) साथ में कुछ पल हैं, लेकिन फिल्म उन दोनों के एक-दूसरे से मिलने की चाहत के बारे में है और यह आपको उस आमना-सामना होने का इंतजार कराएगी.औरंगजेब के किरदार में उन्होंने जो चालाकी और चालाकी दिखाई है. वह छत्रपति संभाजी महाराज की दहाड़ के साथ खूबसूरती से घुल-मिल गई है".
14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म 'छावा'
'छावा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More
भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई Priyanka Chopra, घरवालों ने की जमकर मस्ती
'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई
Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा
'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?