/mayapuri/media/media_files/RXj782WgQ5lW06LvySay.png)
Vijay Deverakonda
ताजा खबर: Vijay Deverakonda Birthday: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा आज 9 मई 2024 को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने जन्मदिन के खास मौके पर एक्टर अपने फैंस को एक के बाद एक गिफ्ट दे रहे हैं. अभी कुछ ही मिनट पहले एक्टर की नई फिल्म का एलान हुआ ही था जिसके बाद अब विजय देवरकोंडा की एक और नई फिल्म का एलान हो चुका हैं. जी हां आपने सही सुना मेकर्स ने अब सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा को बर्थडे विश करते हुए उनकी नई फिल्म का एलान कर दिया हैं.
'वीडी 14' में नजर आएंगे विजय देवरकोंडा
'The Legend of the Cursed Land'
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) May 9, 2024
Rahul Sankrityan X Vijay Deverakonda @MythriOfficial pic.twitter.com/estyTYSUrj
आपको बता दें निर्माता-निर्देशक राहुल सांकृत्यायन ने ट्विटर पर विजय देवरकोंडा की फिल्म का एलान किया हैं जिसका नाम 'वीडी 14' रखा गया हैं. उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,''महाकाव्य लिखे नहीं जाते हैं, वे वीरों के खून से रचे जाते हैं. प्रेजेंटिंग वीडी 14- द लेजेंड ऑफ द कर्स्ड लैंड. हैप्पी बर्थडे देवरकोंडा'. इस फिल्म का निर्देशन राहुल सांकृत्यायन करेंगे. इस फिल्म का निर्माण मैत्री मूवीज के तहत किया जाएगा. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो 1858 से 1878 के दौर पर आधारित होगी, जैसा कि इसके पोस्टर में दिखाया गया है.
'A wild ride into untold HIStory' ⚔️
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) May 8, 2024
Announcement tomorrow at 11.07 AM 🔥
An epic from the house of @MythriOfficial. pic.twitter.com/34cX3btq7s
विजय देवरकोंडा का दिखेगा खूनी अवतार
वहीं इससे पहले विजय देवरकोंडा की एकऔर फिल्म का एलान किया गया था जिसका नाम रखा गया हैं SVC59. जहां फिल्म निर्माताओं द्वारा एक्टर की अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “खून में, वह उठेगा, शासन करेगा और हर जगह जन आंदोलनों को प्रज्वलित करेगा! #SVC59- @thedeverakondas सामूहिक अवतार. पोस्टर में विजय देवरकोंडा के हाथ में कुल्हाड़ी पकड़े देखा जा सकता है और बैकग्राउंड में आग लगी हुई है. इस पोस्टर को तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया हैं.
'द फैमिली स्टार' में नजर आए थे विजय देवरकोंडा
बता दें, विजय देवरकोंडा हालिया रिलीज फिल्म 'द फैमिली स्टार' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आई थी. फिल्म 'द फैमिली स्टार 5 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन परसुराम ने किया है.
VD14
Read More:
विजय देवरकोंडा ने अपने बर्थडे पर शेयर किया फिल्म SVC59 का फर्स्ट लुक
साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर में सलमान के साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना
सुकेश चंद्रशेखर ने 'यिम्मी यिम्मी' गाने के लिए जैकलीन को दी बधाई
चार साल की लीप के बाद कुंडली भाग्य से बाहर होंगी श्रद्धा आर्या?