Advertisment

Vivek Agnihotri ने Samay Raina विवाद को दिया कश्मीरी पंडित एंगल, कहा- 'क्लब में आपका स्वागत है'

ताजा खबर: Samay Raina ने रणवीर इलाहाबादिया विवादित टिप्पणी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. वहीं अब समय रैना को फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री का समर्थन मिला है.

New Update
Vivek Agnihotri
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ranveer Allahbadia controversy:  कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent) पर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की अश्लील टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई सेलेब्रिटीज ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. यही नहीं समय रैना (Samay Raina) ने रणवीर इलाहाबादिया विवादित टिप्पणी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. वहीं अब समय रैना को फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का समर्थन मिला है.

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जाहिर की प्रतिक्रिया (Vivek Agnihotri Reaction)


विवेक रंजन अग्निहोत्री ने समय रैना और रणवीर इल्लाहबादिया की कानूनी परेशानी पर प्रतिक्रिया दी है. विवेक ने लिखा, "आज एक कश्मीरी पंडित के रूप में समय रैना ने अनुभव किया होगा कि जब आपसे सहमत न होने वाले लोग आपको लिंच करने आते हैं तो कैसा लगता है. क्लब में आपका स्वागत है". 

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद पर समय रैना ने तोड़ी चुप्पी (Samay Raina responds to India's Got Latent controversy)

अपने शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर चल रहे विवाद और कानूनी मुद्दों के बीच कॉमेडियन समय रैना ने आखिरकार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.उन्होंने एक्स  पर एक बयान पोस्ट किया, जिसमें रणवीर इल्लाहबादिया द्वारा उनके शो पर एक भद्दा मजाक करने के बाद उठे मुद्दों को संबोधित किया गया.समय ने अपने बयान में लिखा कि हाल की घटनाएं उनके लिए ‘बहुत ज़्यादा’ थीं.उन्होंने लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज़्यादा था.मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं.मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था.मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो.धन्यवाद”.

ऐसे शुरु हुआ था विवाद (Ranveer Allahbadia Controversy)

Ranveer Allahbadia
आपको बता दें रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? बीरणवीर इलाहाबादिया ने पहले ही अपने "निर्णय में चूक" के लिए माफी मांग ली है, लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.  सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं. माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दर्ज किया गया.  स बीच, निक्की ने अभी तक रणवीर के साथ अपने कथित ब्रेकअप की पुष्टि या खंडन नहीं किया है. हालांकि उन्होंने पहले कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन पिछले काफी समय से उनके डेटिंग की अफवाह है.

Read More

जयपुर में पहली बार होगा IIFA Awards का आयोजन, शो के टिकट की कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Salman Khan की फिल्म Sikandar के साथ रिलीज किया जाएगा Akshay Kumar की Housefull 5 का ट्रेलर!

Ranveer Allahbadia का अश्लील कमेंट Samay Raina पर पड़ा भारी, यूट्यूबर के 4 शोज हुए रद्द

Daaku Maharaaj में 'यौन शोषण' पर Urvashi Rautela ने दिया रिएक्शन, बोली- 'एक बार जब हम कोई फिल्म साइन...'

Advertisment
Latest Stories