नए साल पर अगर आप भीड़ से अलग घर बैठकर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ चिल करना चाहते हैं, तो आप ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद इन बेहतरीन फिल्मों को देख सकते हैं. ये फिल्में न सिर्फ आपको न्यू ईयर वाइब देंगी बल्कि यह आपको दोस्ती, जीवन के संघर्षों और कभी न हार मानने की प्रेरणा भी प्रदान करेंगी. हैप्पी न्यू ईयर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और बोमन ईरानी स्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर फैमिली संग देखने लायक फिल्म है. यह फिल्म एक ऐसे डांस ग्रुप पर बेस्ड है, जो दिवाली पर एक बड़ी लूट को अंजाम देते हैं. फिल्म के गाने और इसकी कॉमेडी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये जवानी है दीवानी रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन की "ये जवानी है दीवानी" फिल्म काफी मजेदार फिल्म है. इस फिल्म में नए साल को खास तरीके से मनाते हुए दिखाया गया है, जो कि इमोशनल सीन होने के साथ-साथ रोमांटिक भी है. इस फिल्म को आप नेटफ़्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा अगर आप अपने दोस्तों के साथ नया साल 2025 एन्जॉय करना चाहते हैं, तो आप ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" जरूर देखें. इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर बेस्ड है, जो अपनी स्पेन यात्रा पर निकलते हैं. इस फिल्म में आपको इमोशन, ड्रामा और लॉफ्टर का भरपूर डोस मिलेगा. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. दोस्ताना साल 2008 में आई फिल्म "दोस्ताना" में भी नए साल का जश्न मनाते दिखाया गया है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहिम अपनी जिंदगी के नए चैप्टर को खोलते हुए भी दिखते हैं. इस फिल्म की कहानी दोस्ती और रिश्तों पर आधारित है. इस फिल्म को नेटफ़्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. खो गए हम कहां यह फिल्म सोशल मीडिया के दौर में जिंदगी का बैलेंस तलाशते तीन दोस्तों की कहानी है. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और गौरव आदर्श है. यह फिल्म दिखाती है कि अटेंशन की जरूरत, क्लास डिफरेंस का असर और बचपन से मिला ट्रॉमा एक खूबसूरत जिंदगी के सपने को कैसे बिगाड़ सकता है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. दिल चाहता है दोस्ती पर बेस्ड फिल्म "दिल चाहता है" हिंदी सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक है. आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म की कहानी और गाने बहुत पॉपुलर है. अपने दोस्तों के साथ इस फिल्म को नए साल के मौके पर देखना तो बनता है. फिल्म यूट्यूब और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. रॉक ऑन फिल्म "रॉक ऑन" की कहानी चार दोस्तों फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, ल्यूक केनी और पूरब कोहली की संघर्ष भरी जिंदगी को दर्शाती है. यह फिल्म सिखाती है कि कैसे ये दोस्त बुरे हालातों में भी एक- दूसरे का साथ नहीं छोड़ते. फिल्म में प्राची देसाई भी है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम पर मौजूद हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द इयर" की कहानी कॉलेज के दिनों की मस्ती, एक-दूसरे से जलन और फिर एक-दूसरे के लिए बेहद प्यार, पुराने दोस्तों से बिछड़ना और फिर मिलना इसी के बीच घूमती है. नए साल पर आप इस फिल्म को अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. 3 इडियट्स आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर खान और बोमन ईरानी स्टारर फिल्म "3 इडियट्स" हिंदी सिनेमा की मास्टरपीस है. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे हर आयु-वर्ग का इंसान देख सकता है. इस फिल्म में कॉमेडी, इमोशन, ड्रामा और प्यार सभी है. इस फिल्म को देखने के बाद आप दोस्ती के असल मायने सीख जायेंगे. आप इसे अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं. काय पो छे समाज की कोई भी रीति या नियम एक दोस्ती के बीच दीवार नहीं खड़ा कर सकते और इसका सबसे बड़ा और अच्छा उदाहरण है साल 2013 में आई फिल्म काई पो ची. यह फिल्म सिखाती है कि दोस्ती धर्म और राजनीति से कहीं ज्यादा बढ़कर होती है. दोस्ती पर आधारित इस फिल्म को आप नेटफ़्लिक्स पर देख सकते हैं. हेरा-फेरी अगर आप चाहते हैं कि आपका नया साल खुशहाल और फनी हो तो आप अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी परेश रावल स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म हेरा-फेरी देख लें. "हेरा फेरी" आपको हंसी की रोलरकोस्टर राइड कराएगी, जो हँसते-हँसते आपके पेट में दर्द कर देगी. यह फिल्म हिंदी सिनेमा के कॉमेडी जोनर में अमर हो चुकी है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. लव आज कल सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म "लव आज कल" साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का एक खास हिस्सा नए साल के वेलकम के जश्न को मनाते दिखाया गया है. साथ ही फिल्म में शानदार पार्टी के गाने भी हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. अंजाना अंजानी साल 2010 में आई रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर "अंजाना अंजानी" में भी न्यू ईयर ईव दिखाया गया है. इस फिल्म में ये सीन काफी अहम रोल निभाता है, जिससे दोनों ही किरदारों की जिंदगी में टर्निंग प्वॉइंट आता है. "अंजाना अंजानी" प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. 12 वीं फेल डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा और बेहतरीन एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म "12वीं "फेल एक रियल लाइफ आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी है, जिन्होंने अपनी तकदीर से लड़कर और मेहनत करके आईपीएस ऑफिसर की उपाधि प्राप्त की. इस फिल्म को आप ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. लापता लेडीज किरण राव की "लापता लेडीज" को आप "फील गुड फिल्म" की लिस्ट में हटा नहीं सकते हैं. इस फिल्म में हल्की- फुल्की कॉमेडी के साथ-साथ महिलाओं को एक बड़ा मैसेज भी दिया गया है. फिल्म में फूल कुमारी बनी नितांशी गोयल, जया बनीं प्रतिभा रतना और दीपक कुमार बने स्पर्श श्रीवास्तव की एक्टिंग आपको जोड़कर रखेगी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा सुझाई गई ये फिल्में, जो जिंदगी के अलग-अलग रंगों को दिखाती है, आपके न्यू ईयर को और खूबसूरत बनाएगी. By- Priyanka Yadav Read More Yash ने अपने बर्थडे के लिए फैंस से की ये खास अपील Shah Rukh Khan समेत इन स्टार्स ने की PM Modi की तारीफ, जानें वजह मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार की टक्कर से हुई मजदूर की मौत Vedang Raina ने जिगरा को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया पर की बात