Advertisment

Welcome To The Jungle: ‘वेलकम 3’ की शूटिंग खत्म, Akshay Kumar के लुक्स ने मचाई धूम

ताजा खबर: Welcome To The Jungle: क्रिसमस के मौके पर अक्षय कुमार की ‘वेलकम टू द जंगल’ की नई झलक सामने आई है. अक्षय ने वीडियो शेयर कर बताया कि फिल्म का रैप पूरा हो चुका है.

New Update
Welcome To The Jungle
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टार फ्रैंचाइजी 'वेलकम' का तीसरा भाग 'वेलकम टू द जंगल'  (Welcome To The Jungle) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिसमस के मौके पर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ यानी ‘वेलकम 3’की नई झलक सामने आई है. अक्षय ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि फिल्म का रैप पूरा हो चुका है और यह अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है. वीडियो देखने के बाद फैन्स में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है.

Advertisment

Welcome To The Jungle: Akshay Kumar की 'वेलकम टू द जंगल' का अंतिम शेड्यूल जल्द होगा शुरू, 70% शूटिंग हुई पूरी

अक्षय कुमार ने फैंस को दी क्रिसमस की बधाई

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अहमद खान की फिल्म वेलकम टू द जंगल की 'बड़ी कास्ट' की तरफ से फैंस को मेरी क्रिसमस विश की. वीडियो में वेलकम टू द जंगल की बड़ी कास्ट दिखाई दे रही है. अक्षय कुमार अपने एक लुक में लंबे, ग्रे बाल और दाढ़ी में दिख रहे हैं, जबकि दूसरे लुक में वह ज़्यादा शानदार और एक्शन गियर में दिख रहे हैं. एक्टर दो गैंग के लीडर का रोल निभा रहे हैं, जो एक-दूसरे की तरफ चलते हैं और बैकग्राउंड में वेलकम थीम सॉन्ग का क्रिसमस वर्जन बज रहा है. वीडियो में तुषार कपूर, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, परेश रावल, जॉनी लीवर, रवीना टंडन, दिशा पटानी और अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं.

Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चाहर चौधरी ने प्लास्टिक सर्जरी अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

इस दिन रिलीज होगी 'वेलकम टू द जंगल'

Welcome To The Jungle

वहीं अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “वेलकम टू द जंगल की बड़ी कास्ट की तरफ से सभी को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! सिनेमाघरों में 2026 में. मैं कभी इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहा…हममें से कोई नहीं रहा. हम आपको अपना गिफ़्ट देने का इंतज़ार नहीं कर सकते. यह रैप है, दोस्तों! बहुत बढ़िया, गैंग. इसे मुमकिन बनाने में शामिल सभी लोगों की बहुत बड़ी कोशिश. हमारे बड़े परिवार से लेकर आपके घर पर, हम आपको 2026 के लिए शुभकामनाएं देते हैं. वेलकम टू द जंगल  वेलकम 3”.

Don 3: Ranveer Singh ने क्यों छोड़ी ‘डॉन 3’, सामने आई असली वजह

फैंस ने दिया रिएक्शन

Welcome To The Jungle

वहीं अक्षय कुमार ने जैसे ही वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “उम्मीद है कि यह उतनी ही अच्छी होगी जितनी 2000 के दशक में बॉलीवुड मल्टीस्टारर कॉमेडी फ़िल्में हुआ करती थीं. आपको बड़ी सफलता की शुभकामनाएं.” एक और ने उम्मीद जताई कि कैटरीना कैफ कैमियो करेंगी, उन्होंने लिखा, “कैटरीना कैफ का भी कैमियो रख दो प्लीज़.” एक फैन ने लिखा, “सभी लेजेंडरी कैरेक्टर्स”. 

Sunita Ahuja ने कंफर्म किया Govinda का अफेयर

'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे ये सितारे  (Welcome To The Jungle Starcast) 

Welcome To The Jungle

निर्देशक अहमद खान और निर्माता फिरोज ए. नाडियाडवाला पॉपुलर वेलकम फ्रैंचाइज़ को इसकी तीसरी किस्त वेलकम टू द जंगल के साथ पुनर्जीवित कर रहे हैं. फिल्म से संगीत, कॉमेडी और एक साहसिक अनुभव का एक गतिशील मिश्रण होने की उम्मीद है. फिल्म वेलकम टू द जंगल में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, इनामुलहक, जाकिर हुसैन और यशपाल शर्मा शामिल हैं. प्रमुख महिलाओं में रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी और वृहि कोडवारा शामिल हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘वेलकम टू द जंगल’ क्या है? (What is ‘Welcome To The Jungle’?)

A1. ‘वेलकम टू द जंगल’ अक्षय कुमार की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म है, जिसे ‘वेलकम’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म माना जा रहा है.

Q2. क्या ‘वेलकम टू द जंगल’ ही ‘वेलकम 3’ है? (Is ‘Welcome To The Jungle’ the same as ‘Welcome 3’?)

A2. हां, ‘वेलकम टू द जंगल’ को ही ‘वेलकम 3’ के नाम से जाना जा रहा है.

Q3. फिल्म में अक्षय कुमार की भूमिका क्या है?  (What role does Akshay Kumar play in the film?)

A3. फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर कॉमिक अंदाज़ में नजर आएंगे, हालांकि उनके किरदार की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं.

Q4. ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है? (Has the shooting of ‘Welcome To The Jungle’ been completed?)

A4. जी हां, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका रैप हो गया है.

Q5. ‘वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज़ डेट क्या है? (When will ‘Welcome To The Jungle’ release?)

A5. फिल्म के अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने की घोषणा की गई है.

Tags : welcome to the jungle movie cast | welcome to the jungle movie release date | welcome to the jungle release date

Advertisment
Latest Stories