/mayapuri/media/media_files/2025/12/25/govinda-2025-12-25-11-26-50.jpg)
Sunita Ahuja and Govinda: सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) और गोविंदा (Govinda) के रिश्ते को लेकर चल रही चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिनों शादी में अनबन और तलाक की अटकलों (Govinda- Sunita Ahuja Divorce) ने जोर पकड़ा था, हालांकि सुनीता ने तब इन खबरों को अफवाह बताया था. अब पहली बार उन्होंने खुद इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए गोविंदा के कथित अफेयर पर प्रतिक्रिया दी है. सुनीता का कहना है कि उस लड़की की दिलचस्पी प्यार में नहीं, बल्कि पैसों में थी, और इसी वजह से रिश्ते को लेकर बेवजह बातें बनाई गईं.
सुनीता आहूजा ने की गोविंदा के अफेयर के बारे में बात (Sunita Ahuja Confirms Govinda dating rumour)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/22/govinda-and-sunita-ahuja-2025-08-22-16-14-59.jpg)
दरअसल, अपने नए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने बताया कि गोविंदा और उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ी खबरों को देखते हुए 2025 उनके लिए अच्छा साल नहीं रहा है उन्होंने कहा, “मैं 2025 को अपने लिए बहुत बुरा साल मानती हूं क्योंकि मैं गोविंदा के बारे में सुन रही हूं कि उनका एक लड़की के साथ अफेयर है, लेकिन मुझे पता है कि वह एक्ट्रेस नहीं है क्योंकि एक्ट्रेस ऐसे बुरे काम नहीं करतीं. वह उनसे प्यार नहीं करती. वह सिर्फ उनके पैसे चाहती है”.
Dhurandhar: Ram Gopal Varma ने धुरंधर की सफलता पर कही ये बात
2026 में अपनी ज़िंदगी बदलना चाहती हैं सुनीता आहूजा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/02/25/SmMyCOsy4h3Fy12O9THX.jpg)
इसके साथ- साथ सुनीता आहूजा ने कहा, “मैं 2026 में अपनी ज़िंदगी बदलना चाहती हूं. मैं चाहती हूँ कि गोविंदा इन सभी विवादों को खत्म कर दें और मैं 2026 में एक खुशहाल परिवार चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्द होगा. मुझे उम्मीद है कि गोविंदा को एहसास होगा कि उनकी ज़िंदगी में सबसे जरूरी चीजें तीन औरतें हैं. उनकी मां, उनकी पत्नी और उनकी बेटी. किसी को भी अपनी ज़िंदगी में चौथी औरत रखने का हक नहीं है. यह दुनिया के हर आदमी के लिए है, जिसमें गोविंदा भी शामिल हैं. मैं चाहती हूं कि ची ची अपने सभी चमचों को छोड़कर अपने काम पर ध्यान दे क्योंकि वे भी पैसे के लिए उसके साथ हैं”.
Kiara Advani: कियारा आडवाणी ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग का किया समर्थन
तलाक की खबरों पर सुनीता आहूजा ने दिया करारा जवाब (Govinda and Sunita Ahuja Shut Down Divorce Rumours)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/25/govinda-and-sunita-ahuja-2025-12-25-11-24-08.webp)
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के खास मौके पर गोविंदा और सुनीता आहूजा साथ नजर आए थे. वहीं सुनीता आहूजा ने मीडिया से बात की और तलाक की अफवाहों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा, “आज मीडिया के मुंह पर थप्पड़ नहीं पड़ा है क्या? हमको साथ में देख कर. इतना क्लोज… अगर कुछ होता तो इतने करीबी होते? हमारी दूरियां होती हैं. कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता. चाहे ऊपर से कोई भी आ जाए… मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है.”
Ikkis: Dharmendra इस वजह से पूरी नहीं देख पाए थे आखिरी फिल्म ‘इक्कीस
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी कब हुई थी? (Govinda and Sunita Ahuja wedding)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/02/25/1qa0pRqgURmPOx6KCXtQ.jpeg)
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी (Govinda and Sunita Ahuja wedding) मार्च 1987 में हुई थी जब वह सिर्फ 18 साल की थीं. दोनों टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा के माता-पिता हैं.सुनीता अक्सर गोविंदा और उनके बच्चों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जो उनके करीबी पारिवारिक बंधन को दर्शाती हैं.
आखिरी बार ' रंगीला राजा' में नजर आए थे गोविंदा (Govinda Last Film Rangeela Raja)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/05/13/EmGSa7n8HMf3XCtmxjJ0.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा को आखिरी बार कॉमेडी फिल्म 'रंगीला राजा' (Rangeela Raja) में देखा गया था, जिसका निर्देशन सिकंदर भारती ने किया था और जिसका लेखन और निर्माण पहलाज निहलानी ने किया था. इस फिल्म में मिशिका चौरसिया और अनुपमा अग्निहोत्री भी थीं. गोविंदा ने डबल रोल किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. उसके बाद से वह बड़े पर्दे पर नहीं दिखे हैं
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी कब हुई थी?
उत्तर: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी.
प्रश्न 2: क्या गोविंदा और सुनीता की शादी शुरुआत में सीक्रेट थी?
उत्तर: हाँ, गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत में शादी की बात छुपाई थी ताकि उनकी फैन फॉलोइंग पर असर न पड़े.
प्रश्न 3: गोविंदा और सुनीता के कितने बच्चे हैं?
उत्तर: इनके दो बच्चे हैं – बेटी टीना आहूजा (अभिनेत्री) और बेटा यशवर्धन आहूजा.
प्रश्न 4: सुनीता आहूजा किस तरह का जीवन जीती हैं?
उत्तर: सुनीता आहूजा एक साधारण और पारिवारिक जीवन जीना पसंद करती हैं. वे अपने परिवार को प्राथमिकता देती हैं और पब्लिक इवेंट्स में अक्सर गोविंदा के साथ दिखाई देती हैं.
Tags : Govinda and Sunita Ahuja Divorce | govinda and sunita ahuja divorce reason | Govinda Sunita Ahuja Divorce | Govinda Affairs | Govinda Affair
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)