/mayapuri/media/media_files/2025/09/16/welcome-to-the-jungle-release-date-2025-09-16-13-31-12.jpg)
ताजा खबर: Welcome To The Jungle release date: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) इन दिनों लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक के बाद एक हिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले परेश रावल अब अपनी अगली फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है.
कब रिलीज होगी वेलकम टू द जंगल? (Welcome To The Jungle release date )
वेलकम टू द जंगल एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, परेश रावल ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग नवंबर-दिसंबर 2025 से दोबारा शुरू होगी. वहीं रिलीज को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म मार्च या अप्रैल 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है. यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और फैंस में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है.
फिल्म कैसी होगी?
परेश रावल ने बातचीत के दौरान फिल्म के कंटेंट और एंटरटेनमेंट वैल्यू के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वेलकम टू द जंगल एक "जबरदस्त और धमाल" फिल्म होगी. इसमें कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का होगा, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देगा. चूंकि Welcome फ्रेंचाइज़ी की दोनों पिछली फिल्में सुपरहिट रही हैं, ऐसे में तीसरे पार्ट से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
फिल्म में कौन-कौन होंगे सितारे?
वेलकम टू द जंगल का निर्देशन अहमद खान (Ahmed Khan) कर रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट बेहद दमदार है. इसमें परेश रावल के साथ-साथ कई बड़े नाम शामिल हैं, जैसे –
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)
दिशा पाटनी (Disha Patani)
रवीना टंडन (Raveena Tandon)
लारा दत्ता (Lara Dutta)
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)
जॉनी लीवर (Johnny Lever)
राजपाल यादव (Rajpal Yadav)
इतनी बड़ी स्टारकास्ट को एक साथ पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगा.
ऑडियंस की उम्मीदें
Welcome फ्रेंचाइज़ी का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में कॉमेडी और मनोरंजन का जबरदस्त डोज़ घूमने लगता है. वेलकम (2007) और वेलकम बैक (2015) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की थी. ऐसे में वेलकम टू द जंगल से भी लोगों को उसी स्तर का ह्यूमर और एंटरटेनमेंट मिलने की उम्मीद है.
FAQ
Q1: फिल्म वेलकम टू द जंगल कब रिलीज होगी?
Ans: परेश रावल के अनुसार, फिल्म मार्च या अप्रैल 2026 में रिलीज हो सकती है.
Q2: वेलकम टू द जंगल का निर्देशन कौन कर रहा है?
Ans: इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान (Ahmed Khan) कर रहे हैं.
Q3: फिल्म में कौन-कौन से सितारे नजर आएंगे?
Ans: फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, जॉनी लीवर और राजपाल यादव जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं.
Q4: फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी?
Ans: फिल्म की शूटिंग नवंबर-दिसंबर 2025 से दोबारा शुरू होगी.
Q5: वेलकम टू द जंगल किस तरह की फिल्म होगी?
Ans: परेश रावल ने बताया कि यह फिल्म "जबरदस्त और धमाल" होगी, जिसमें कॉमेडी, एक्शन और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज़ मिलेगा.
aksahy kumar welcome to the jungle | welcome to the jungle movie cast | welcome to the jungle movie release date | paresh rawal news
Read More
Mazhar Khan Death Anniversary: बीमारी ने बिगाड़ा मज़हर खान का करियर, लेकिन ज़ीनत अमान रहीं साथ
Prasoon Joshi Birthday : विज्ञापन की दुनिया से लेकर बॉलीवुड में चमकाया नाम
Bigg Boss 19 New Promo: अशनूर कौर ने अभिषेक बजाज को दी नसीहत, कहा – "हर किसी की....."