श्रेया घोषाल बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर्स में से एक है. उन्होंने और सोनू निगम ने साथ में कई गाने गाए हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि 12 साल की उम्र में श्रेया ने सा रे गा मा पा के मंच पर फेमस सिंगर सोनू निगम के सामने अपनी परर्फोर्मेंस दी थी.
जी हाँ, यह बात 1996 की है. जब कल्याणजी-आनंदजी इस शो के जज थे. वहीँ इस सेगमेंट के एंकर सोनू निगम थे. स्टेज पर मौजूद श्रेया ने इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरे की फिल्म ‘प्यार झुकता नहीं’ का ‘तुमसे मिलकर ना जाने क्यों’ गाना गाया. फिल्म में इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था. मंच पर जब श्रेया ने इस गाने को गाया तो कल्याणजी-आनंदजी और सोनू निगम सहित सभी दर्शकों ने इसे खूब एन्जॉय किया. आपको बता दें कि श्रेया इस शो की विजेता भी रही थी और इसी शो से उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह बदल गई.
इस शो के दौरान कल्याणजी-आनंदजी को श्रेया की आवाज काफी पसंद आई थी. उन्होंने श्रेया के पिता को संगीत की अच्छी शिक्षा के लिए मुंबई शिफ्ट होने की सलाह भी दी थी. कहा जाता है कि जब श्रेया अपने माता-पिता के साथ मुंबई शिफ्ट हुई तो उन्होंने कल्याणजी—आनंदजी से ही संगीत की बारीकियां सीखीं थी.
नन्हीं श्रेया की सोनू निगम से हुई उस मुलाक़ात के बाद अब जब वह मनोरंजन जगत में लोकप्रिय हो चुकी है तो दोनोँ को एक बार फिर ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के मंच पर देखा गया. जहाँ वे एक गैर-सरकारी संस्था को सपोर्ट करने पहुंचे थे. एक वक़्त वो था जब नन्ही श्रेया ने सोनू निगम के सामने एक प्रतियोगी के तौर पर परफॉर्म किया था और अब एक वक़्त यह है जब श्रेया और सोनू की जोड़ी ने बॉलीवुड के कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी है.
श्रेया और सोनू की जुगलबंदी में गाए गए कुछ लोकप्रिय गाने है- पियू बोले, (परिणीता), पल पल पल हर पल (लगे रहो मुन्नाभाई), हँस मत पगली, (टॉयलेट एक प्रेमकथा), शुकरान अल्लाह (कुर्बान), तेरे बिन (वजीर), मैं अगर कहूँ (ओम शांति ओम), सूरज हुआ मध्यम (कभी खुशी कभी गम), दिल डूबा (खाकी), ज़ुबी-डूबी (3 इडियट्स), चोरी किया रे जिया (दबंग), सोनियो (राज 2), मन्नत (दावत ए इश्क), इश्क हुआ (आजा नच ले), लव इस वेस्ट ऑफ़ टाइम (3 इडियट्स), ओ माय लव (राज़ 3), डोंट से अलविदा (मैं और मिसेज खन्ना), मैं हूँ ना (मैं हूँ ना), अमी जे तोमार 3.0 (भूलभुलैया 3) और हाल ही में गाया गया यादों के झरोखों से (वनवास).
श्रेया घोषाल ने अपनी करियर में अब तक 4 हज़ार से भी ज्यादा गाने गाए हैं. जिसमें ना केवल हिंदी, बल्कि तमिल, तेलुगू, बंगाली, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, मलयालम जैसी 20 भाषाओं के गाने शामिल है. उनके हिंदी गानों की बात करे तो उन्होंने हिंदी में 1,150 से भी ज्यादा गाने गाए हैं.
ये हैं श्रेया घोषाल के बेहतरीन गाने
श्रेया घोषाल ने बॉलीवुड फिल्मों में कई बेहतरीन गाने गाए हैं जिनमें दीवानी मस्तानी (बाजीराव मस्तानी), मेरे ढ़ोलना (भूल भुलैया), ये इश्क हाय (जब वी मेट), पिया ओ रे पिया (तेरे नाल लव हो गया), सुन रहा है न तू (आशिकी 2), चिकनी चमेली (अग्निपथ), ऊ ला ला (डर्टी पिक्चर), नगाडे संग ढ़ोल (रामलीला), घूमर (पद्मावत), परम सुंदरी , (मिमी) , हाय चका चक हूँ मैं, (अतरंगी रे), मेरे ढोलना (भूल भुलैया 2), मैंने पी रखी है (तू झूठी मैं मक्कार) और तुम क्या मिले (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) शामिल है.
पुरस्कार
श्रेया घोषाल को अब तक 5 राष्ट्रीय पुरस्कार को अपनी झोली में डाला है, जिसमें फिल्म देवदास ( 2003) के गाने 'बैरी पिया' के लिए उन्हें अपना साल पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. इसके बाद 'धीरे जलना’ (पहेली) के लिए दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार, 'जब वी मेट' के गाने 'ये इश्क हाये' के लिए तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार, मराठी फिल्म ‘जोगवा’ के गाने 'जीव दंगला' के लिए चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्म ‘अंतहीन’ के गाने 'फ़ेरारी मोन' के लिए छठा राष्ट्रीय पुरस्कार शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 6 फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं.
श्रेया घोषाल की लोकप्रियता की बात करे तो वह 5 बार फोर्ब्स इंडिया की 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. इसके अलावा वे पहली ऐसी भारतीय गायिका हैं, जिनका दिल्ली, अब नोएडा में मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैचू है. आज श्रेया अपनी सुरीली आवाज के दम पर लाखों दिलों पर राज कर रही है. उनकी आवाज में वह जादू है, जो लोगों को लोगों को उनके गाने सुनने के लिए अपनी ओर खींचता है.
BY- Priyanka Yadav
Read More
रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर फिर हुआ पोस्टपोन, इस समय होगा रिलीज
Salman Khan Birthday: 75 रुपये से की थी सलमान ने करियर की शुरुआत
Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी