/mayapuri/media/media_files/2025/04/04/jlHg8davzmK9AWjHq1Sm.jpg)
ताजा खबर: मनोज कुमार (manoj kumar death) ने हिंदी सिनेमा को अपने तीन दशक दिए हैं. उनके उल्लेखनीय योगदान को कोई नहीं भूल सकता. बड़े पर्दे पर अभिनय हो या सिग्नेचर स्टाइल, उन्होंने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. वे सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थे, जिनके जैसा न कोई था और न कोई होगा.जानकारी के लिए बता दे आज उनका निधन (Manoj Kumar Death News ) हो गया है. आइये जानते हैं सिनेमा से जुडा उनका किस्सा. भले ही वह इस दुनिया ( Manoj Kumar dies) में नहीं रहे लेकिन अपने फैन्स के दिलो में वह हमेशा जिन्दा रहेंगे
भले ही मनोज कुमार ( manoj kumar news) ने करीब ढाई दशक पहले ही एक्टिंग और डायरेक्शन से दूरी बना ली थी, लेकिन उन्होंने कई बार सुर्खियों में अपनी जगह बनाई है. एक बार वे शाहरुख खान (Shahrukh Khan ) के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने शाहरुख पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि वे शाहरुख को कभी माफ नहीं करेंगे.
ओम शांति ओम को लेकर भड़के थे मनोज कुमार
यह 9 नवंबर 2007 की बात है, जब शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म सुपरहिट रही और इसके एक गाने में सलमान खान, धर्मेंद्र और जीतेंद्र जैसे दिग्गज सितारे भी नजर आए थे. यहां तक कि फिल्म में कई पुराने आइकॉनिक डांस मूव्स को भी रीक्रिएट किया गया था. हालांकि, उस वक्त फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था. यह विवाद फिल्म में मनोज कुमार से जुड़ा एक सीन दिखाने को लेकर था.
किस सीन ने मनोज कुमार को नाराज किया?
दरअसल, फिल्म में एक सीन में मनोज कुमार का किरदार दिखाया गया था. दरअसल, शाहरुख खान को एक प्रीमियर में पहुंचना था और उन्होंने रील मनोज कुमार का पास चुरा लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और उनकी पिटाई भी की. जब दिग्गज अभिनेता ने यह सीन देखा तो वह काफी नाराज हुए. उन्होंने इसे अपना अपमान माना. उन्होंने शाहरुख खान और इसके निर्माता के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज कराया.
शाहरुख ने मांगी थी माफी
इस केस के बाद ओम शांति ओम के उस सीन को एडिट कर दिया गया, मीडिया के मुताबिक, शाहरुख खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके लिए अभिनेता से माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था, "मैं बिल्कुल गलत था. अगर उन्हें ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. मैंने उन्हें दोपहर में फोन किया और पहली बात जो उन्होंने कही वह यह थी कि बेटा यह कोई बड़ी बात नहीं है. मुझे ज्यादा सावधान रहना चाहिए था. मुझे उन्हें पहले फोन करना चाहिए था." यहां तक कि फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने भी माफी मांगी थी.
जापान में भी फिल्म को बिना संपादन के रिलीज किया गया
शाहरुख खान के माफी मांगने और सीन को संपादित करने के वादे के बावजूद जब ओम शांति ओम को जापान में मनोज कुमार के सीन को संपादित किए बिना रिलीज किया गया तो अभिनेता काफी नाराज हुए. उन्होंने खुद ही केस वापस ले लिया और कहा कि उनके इस कदम से शाहरुख और फराह खान में जिम्मेदारी का भाव नहीं आया.मनोज कुमार ने कहा था, "फिल्म को जापान में उन सीन को हटाए बिना रिलीज किया गया. मैंने उन्हें दो बार माफ किया था, लेकिन इस बार नहीं. उन्होंने मेरा अपमान किया है. उन्हें कोर्ट की अवमानना का भी सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि 2008 में कोर्ट ने उनसे उन सीन को सभी प्रिंट और टेलीकास्ट कंटेंट से हमेशा के लिए हटाने को कहा था" मालूम हो कि शाहरुख इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी थे.
Read More
पेस्टल एलिगेंस और ट्वीड पावर के संग Alia Bhatt का 'शानदार' बॉस लुक
'Sikandar' के फेलियर फेलियर के है कौन जिम्मेदार, Salman Khan या Rashmika Mandanna?
Kareena Kapoor बिना बोटॉक्स के कैसे रहती हैं खूबसूरत? जानें उनकी डेली रूटीन!
ब्रेकअप के बाद Malaika Arora का नया अंदाज, बांह पर बनवाया खास टैटू