Advertisment

जब बेटी के जन्म पर Mansoor Ali Khan Pataudi ने मचाया अस्पताल में हंगामा! Soha ने बताया वाकया

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छोरी 2' को लेकर लगातार चर्चा में हैं. इस फिल्म में सोहा एक भयानक डायन का किरदार

New Update
When Mansoor Ali Khan Pataudi created a ruckus in the hospital on the birth of his daughter! Soha told the incident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छोरी 2' को लेकर लगातार चर्चा में हैं. इस फिल्म में सोहा एक भयानक डायन का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोहा ने अपने जन्म के दौरान का एक किस्सा बताया, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

सोहा का खुलासा

Soha Ali Khan

पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पिता (Soha Ali Khan Father ) मंसूर अली खान पटौदी ( Mansoor Ali Khan Pataudi) से जुड़ा एक किस्सा बताया. उन्होंने बताया कि जब उनका जन्म हुआ तो उनके पिता को उम्मीद थी कि बेटा होगा. पिता इतने उत्साहित थे कि अस्पताल के गलियारे में चिल्लाने लगे कि वह अपनी बच्ची को तेज गेंदबाज बनाएंगे. लेकिन जब उन्हें पता चला कि सोहा लड़की है तो यह सपना थोड़ा फीका पड़ गया, क्योंकि उस समय क्रिकेट में महिलाओं के लिए ज्यादा मौके नहीं थे. सोहा ने कहा कि अगर आज का समय होता तो शायद उनका परिवार उन्हें क्रिकेटर बनाने के बारे में सोचता. 

सोहा ने अपनी बेटी के बारे में कुछ खास बातें कहीं

Soha Ali Khan,Mansur Ali  Khan Pataudi

इस इंटरव्यू के दौरान सोहा ने यह भी बताया कि भले ही उन्होंने क्रिकेट नहीं सीखा, लेकिन उन्हें खेलों, खासकर बैडमिंटन से बहुत लगाव है. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी इनाया मजबूत और आत्मविश्वासी बने, ताकि वह किसी पर निर्भर न रहे और मुश्किल हालात में खुद का बचाव कर सके.वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहा हाल ही में नुसरत भरूचा के साथ अमेजन प्राइम वीडियो की थ्रिलर फिल्म "छोरी 2" (Chhorii 2) में नजर आईं. फिल्म फिलहाल स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

प्रोफेशनल लाइफ में भी रॉयल एटिट्यूड

Soha Ali Khan

सोहा अली खान ने बॉलीवुड (soha ali khan movies) में ‘रंग दे बसंती’, ‘दिल मांगे मोर’, और ‘तुम मिले’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वो फिल्मों में कम ही नजर आती हैं, लेकिन अपनी खास पहचान बनाए रखती हैं. इसके अलावा वह एक लेखिका भी हैं और उनकी लिखी किताब ‘The Perils of Being Moderately Famous’ को काफी सराहा गया है.

(Sharmila Tagore)

Read More

Arjun Kapoor: ये फिल्म थी अर्जुन कपूर की कमजोरी, बोले ‘जब तक देख न लूं, खाना नहीं खाता था'

क्या वाकई ड्रग्स लेती थीं Esha Deol? Hema Malini ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Mahesh Bhatt ने क्यों कहा Madhur Bhandarkar को 'मूर्ख'? 'Chandni Bar' से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Gauahar Khan Second Pregnancy :गौहर ने दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर जाहिर की घबराहट, बोलीं ‘अब भी मन में आता है ...’

Advertisment
Latest Stories