Advertisment

'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' में वापसी करेंगी Smriti Irani? जानिए अब कहां हैं बाकी स्टार्स

ताजा खबर: साल 2000 में निर्माता एकता कपूर टीवी पर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' लेकर आईं. इस सीरियल ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. सीरियल के जरिए कई कलाकार

New Update
Will Smriti Irani return to 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi'? Know where the other stars are now
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: साल 2000 में निर्माता एकता कपूर (Ekta kapoor) टीवी पर सीरियल (Ekta kapoor tv serial) 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' लेकर आईं. इस सीरियल ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. सीरियल के जरिए कई कलाकार भी मशहूर हुए. जानिए, सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मशहूर कलाकार अब कहां हैं? क्या कर रहे हैं? हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि निर्माता एकता कपूर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को वापस ला रही हैं. साल 2000 में शुरू हुआ यह सीरियल करीब आठ साल तक चला.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi'

इस सीरियल ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़े. सीरियल के कुछ कलाकार काफी पॉपुलर भी हुए. सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के वो मशहूर कलाकार अब कहां हैं? क्या करते हैं, जानिए? स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी ने सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी का किरदार निभाया था. वह सीरियल की मुख्य किरदार थीं. स्मृति ईरानी (Smriti irani) को लंबे समय तक तुलसी के नाम से पहचाना जाता था. अब स्मृति ईरानी राजनीति में सक्रिय हैं. वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं और महिला एवं बाल विकास मंत्री भी रह चुकी हैं.

अमर उपाध्याय

 अमर उपाध्याय
अमर उपाध्याय ने सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर का किरदार निभाया था, यह तुलसी (स्मृति ईरानी) के पति का रोल था. जब सीरियल में मिहिर के किरदार की मौत दिखाई गई थी, तो टीआरपी के कई रिकॉर्ड टूट गए थे. दर्शकों की मांग पर सीरियल में मिहिर के किरदार को वापस लाया गया. अमर उपाध्याय की बात करें तो वह अभी भी टीवी सीरियल और हिंदी, गुजराती फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं.

रोनित रॉय

Ronit Roy
अमर उपाध्याय ने कुछ समय बाद टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' छोड़ दिया था. ऐसे में सीरियल में मिहिर का किरदार रोनित रॉय ने निभाया था. इस रोल में रोनित रॉय को काफी पसंद भी किया गया था. रोनित रॉय इन दिनों फिल्मों में नजर आ रहे हैं, उन्होंने फिल्मों में विलेन का किरदार भी निभाया है. वह एक सुरक्षा एजेंसी भी चलाते हैं. रोनित रॉय की एजेंसी बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों को सुरक्षा मुहैया कराती है.

मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी (Mnandira bedi) भी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का हिस्सा थीं. सीरियल में उन्होंने मंदिरा गुजराल नाम का किरदार निभाया था. दर्शकों ने इस किरदार से काफी नफरत की थी. दरअसल सीरियल में यह किरदार तुलसी की जिंदगी में परेशानियां खड़ी करने का काम करता है. जहां तक ​​मंदिरा की बात है तो वह क्रिकेट कमेंट्री करके काफी मशहूर हुईं, वह आज भी क्रिकेट कार्यक्रमों से जुड़ी हुई हैं. वह एक्टिंग में भी सक्रिय हैं.

जया भट्टाचार्य

jaya bhattacharya

जया भट्टाचार्य ने सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में पायल नाम की महिला का किरदार निभाया था. यह किरदार सीरियल में तुलसी (स्मृति ईरानी) से दुश्मनी भी रखता था. इस किरदार में जया भट्टाचार्य को काफी लोकप्रियता मिली थी. इन दिनों भी जया भट्टाचार्य टीवी सीरियल और फिल्मों में अभिनय करती हैं. इसी तरह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में अपरा मेहता, श्वेता क्वात्रा, सुमित सचदेव, मौनी रॉय जैसे कई टीवी कलाकार नजर आए थे.

Read More

Jaya Bachchan Video: पहले झटका बुजुर्ग महिला का हाथ, फिर सुनाई खरी-खोटी, जया बच्चन पर भड़के फैंस

Sonam Kapoor ने हाउस ऑफ मसाबा की ऑफ-व्हाइट साड़ी में बिखेरा जलवा, दिलाई ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की याद

Race 4 को लेकर निर्माता Ramesh Taurani का आधिकारिक बयान सिर्फ 'Saif Ali Khan और Siddharth Malhotra....'

कॉलेज नहीं पूरा किया, फिर भी बने सुपरस्टार! जानिए इन बॉलीवुड एक्टर के बारे में

Advertisment
Latest Stories